Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 in Hindi Pdf Download – ANY ROJGAR
RajasthanPre-DElEd Exam Pattern 2021

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 in Hindi Pdf Download

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 in Hindi Pdf Download वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्री-डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं और डी.एल.एड. कोर्स में प्रवेश पाने हेतु NCTE द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-डी.एल.एड. लिखित प्रवेश परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के प्रारूप का ज्ञान होना अति आवश्यक है। जिससे अभ्यर्थियों का कोई भी विषय या कोई भी टॉपिक की तैयारी छूट न जाए इसलिए इस परीक्षा का संक्षिप्त प्रारूप व लिखित परीक्षा संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हमने इस पेज में उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के प्रारूप व लिखित प्रवेश परीक्षा को देखना एवं सेव/डाउनलोड करना चाहते हैं वे इस पेज में दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 Highlights

Conducting AuthorityNational Council for Teacher Education NCTE
Name Of ExamPre-D.El.Ed Entrance Exam 2021
CategoryExam Pattern
Official Websitewww.predeled.in or www.predeled.com
Total Question200
Total Marks600
Total Time Duration03 hours

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 In Hindi

नेशनल कॉउन्सिल ऑफ टीचर एडुकेशन (NCTE) द्वारा जारी विज्ञापन के माध्यम से विभिन्न्न सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर कार्य करने के लिए डी.एल.एड. कोर्स में प्रवेश पाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है जिसके लिए प्री-डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2021 को पास करना होगा इस परीक्षा के निश्चित कट-ऑफ को क्लियर करने वाला अभ्यर्थी ही राजस्थान के किसी भी सार्वजनिक या निजी शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु योग्य माना जाएगा। लिखित प्रवेश परीक्षा से संबंधित कुछ अन्य आवश्यक जानकारियां इस प्रकार हैं-

  • इस प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है पहला भाग मानसिक योग्यता होगा, दूसरा भाग राजस्थान की सामान्य जानकारी से संबंधित होगा, तीसरा भाग शिक्षण के प्रति अभिक्षमता की जांच करना होगा और चौथा भाग भाषा की योग्यता को परखने के होगा।
  • भाग चार के अंतर्गत तीन भाषाएं पूछी जाएंगी- अंग्रेजी, संस्कृत अथवा हिन्दी।
  • भाषा अंग्रेजी सभी उम्मीदवारों को हल करनी अनिवार्य है।
  • भाषा संस्कृत केवल उन उम्मीदवारों को लेनी है जो डीएलएड संस्कृत विषय से करना चाहते हैं इसके अतिरिक्त हिंदी भाषा का भाग वो उम्मीदवार चुनेंगे जो डीएलएड सामान्य विषय से करना चाहतें हैं।
  • प्रत्येक भाग में 50-50 प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • इस प्रकार यह परीक्षा कुल 600 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा की अवधि 3 घण्टे ही होगी।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंकों का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
भागविषयकुल प्रश्नकुल अंक
भाग -1मानसिक योग्यता50100
भाग -2राजस्थान की सामान्य जानकारी50100
भाग -3शिक्षण अभिक्षमता5050
भाग -4भाषा योग्यता- अंग्रेज़ी और संस्कृत अथवा हिंदी5050

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 Important Links

विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड.) कोर्स करने के इच्छुक वे सभी उम्मीदवार जो प्री-डीएलएड प्रवेेशपरीक्षा 2021 में उपस्थित होने हेतु आवेदन किये हैं और प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए कुछ आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना की लिंक और प्रवेश परीक्षा के प्रारूप की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट आदि, की लिंक यहां उपलब्ध कराई है-

Serial No.EventsImportant Links
1 .Check & Download Rajasthan Pre-D.El.Ed Syllabus & Exam Pattern in HindiClick here
2.Official WebsiteClick Here

इसे भी देखें

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 in Hindi से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

Rajasthan Pre-DElEd Exam Pattern 2021 FAQs

प्रश्न: प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड कब आएगा?

उत्तर: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व जारी कर दिया जाएगा।

प्रश्न: Pre- D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन?

उत्तर: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा OMR शीट आधारित अर्थात ऑफलाइन माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी।

प्रश्न: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

उत्तर: नहीं, राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही रखा गया है।

प्रश्न: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कौन-कौन से विषय सम्मिलित है?

उत्तर: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा में मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिक्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, भाषा योग्यता- हिंदी, संस्कृत व अंग्रेज़ी विषयों संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्न: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 में कितने प्रश्न होंगे ?

उत्तर: राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 में कुल 200 प्रश्न होंगे।