Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Official Notification for 83 Post

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Official Notification for 83 Post: राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा विज्ञापन संख्या EP-I/2021-22 के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के अंतर्गत प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय (Headmaster, Praveshika school) के कुल 83 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार स्थायी /अस्थायी आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे। विशेष परिस्थितियों में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कमी भी की जा सकती है।

Table of Contents show

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Notification

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Rajasthan Public Service Commission RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर दिनाँक 14.06.2021 से 13.07.2021 रात्रि 12 बजे तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार Assistant Professor भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityRajasthan Public Service Commision RPSC
Post Update07 June 2021
Name Of PostHeadmaster, Praveshika school
Number Of Vacancy83
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in
Online Application Starting date14 June 2021
Online Application closing date 13 July 2021 upto 11:59pm
Online/Offline written Exam dateTo be Notified
Written Exam ResultTo be Notified

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Selection Process

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों हेतु रिक्त प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के कुल 83 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का केवल एक चरण ही निर्धारित किया गया है। जिसमें पूर्ण रूप से सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। चयन प्रक्रिया का चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online/Offline Competitive Exam (प्रतियोगी परीक्षा): यह परीक्षा कुल 600 अंको की दो पेपर 300-300 अंको के लिए ऑफलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी एवं इसमें वस्तुनिष्ठ अर्थात बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंंगे।

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Vacancy Details

संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेे वालेे विभिन्न्न विद्यालयों में कुल 83 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक विषय में रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन सभी विषयों के अंतर्गत वर्गानुसार आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial no. Post NameNumber of vacancy
1.Headmaster, Praveshika school83
Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021: Eligibility Criteria

संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान के तहत आने वाले कालेजों में कुुुछ विषयों के अध्यापकों की कमी के चलते प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के कुल 83 रिक्त के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को महाविद्यालयों द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Educational Qualification

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा विज्ञापन संख्या EP-I/2021-22 के माध्यम से संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के कुल 83 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास विषयानुसार निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-

  • किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान या कला स्ट्रीम से कम से कम द्वितीय श्रेणी में 48% अंको के साथ शास्त्री/स्नातक की डिग्री और शिक्षा शास्त्री/डिग्री या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा।
  • कार्य करने हेतु राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान एवं देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Age Limit (as on 01.07.2022)

प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के कुल 83 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

Post NameMinimum AgelimitMaximum Age limit
Headmaster, Praveshika school21 year40 Year
Headmaster, Praveshika school (EWS Male candidates)21 year45 year
Headmaster, Praveshika school (EWS Female candidates)21 year50 year

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 : How to Apply

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित संस्कृत शिक्षा विभाग के विभिन्न्न विद्यालयों के अंतर्गत कुल 83 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for 83 Headmaster, Praveshika School posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 : Application Fee

प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्ग आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए350/-
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग के आवेदकों के लिए250/-
टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं बारां जिले के समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम नामक जाति के आवेदकों के लिए150/-
समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उन वर्ग के आवेदकों के लिए150/-

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Exam Date

जो अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के रिक्त पदों की भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि07 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि14 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि13 जुलाई 2021 रात्रि 12 बजे तक
ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 Salary

RPSC द्वारा विभिन्न्न विद्यालयों हेतु प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के लिए जारी किए गए रिक़्त पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे उन सभी अभ्यर्थियों को संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान राज्य सरकार द्वारा तय किया गया निम्नलिखित मानदेय देय होगा-

Serial No.Post NameMonthly Salary
1.Headmaster, Praveshika school Pay matrix level
L-11

Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 : Important Links

संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान के लिए RPSC द्वारा जारी कुल 83 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply Online Click here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021

प्रश्न : Rajasthan public service commission RPSC द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए Headmaster, Praveshika school के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Rajasthan public service commission RPSC द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए Headmaster, Praveshika school के कुल 83 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न :संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा Headmaster, Praveshika school के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा Assistant professor के लिए पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान या कला स्ट्रीम से कम से कम द्वितीय श्रेणी में 48% अंको के साथ शास्त्री/स्नातक की डिग्री और शिक्षा शास्त्री/डिग्री या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा। कार्य करने हेतु राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान एवं देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

प्रश्न : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए Headmaster, Praveshika school पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए सहायक आचार्य पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तथा EWS वर्ग के पुरूष
अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 वर्ष है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan RPSC Headmaster Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.