IBPS Gramin Bank Bharti 2021 for Manger Clerk Po Online Application Form – ANY ROJGAR
IBPS Gramin Bank Bharti 2021

IBPS Gramin Bank Bharti 2021 for Manger Clerk Po Online Application Form

IBPS Gramin Bank Bharti 2021 for Manger Clerk Po Online Application Form: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of banking and personal selection) IBPS द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) की शाखाओं में Common Recruitment Process CRP द्वारा Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11753 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं जिसमें योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यतानुसार चुने हुए पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

IBPS Gramin Bank Bharti 2021 Notification

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Institute of banking and personal selection IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 08.06.2021 से 28.06.2021 को मध्यरात्रि 12 बजे तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार CRP-RRB X भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityInstitute of banking and personal selection IBPS
Post Update07 June 2021
Name Of PostCRP RRB-X Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose)
Number Of Vacancy11753
Application ModeOnline
Job LocationAcross India
Official Websitehttps://ibps.in/
Online Application Starting date08 June 2021
Online Application closing date 28 June 2021
Admit card released dateJuly/August
Office Assistant / Officer scale-I, Online written Exam date01, 07, 08, 14, 21st August 2021
Officer scale-I Mains Exam and Officer Scale-II, III single Exam25 September 2021
Office Assistant Mains Exam3rd October 2021
Interview Call letter released dateOctober
Interview dateDecember 2021
Provisional AllotmentJanuary 2022

IBPS Gramin Bank Bharti 2021: Selection Process

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों RRBs में Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) 01, 07, 08, 14,और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11,753 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online examination,
  • Common Interview and
  • Provisional Allotment

IBPS RRB Bharti 2021 Vacancy Details

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों RRBs में Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11753 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक RRBs के लिए अलग अलग पद रिक्त बताएं गये हैं। आरक्षित वर्ग से सम्बंधित रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन सभी टीएसपी और गैर टीएसपी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial no. Post NameNumber of vacancy
1.Office Assistant (Multipurpose)5134
2.Officer Scale -II (Assistant Manager)3922
3.Officer Scale -II (Manager)906
4.Officer Scale -II (IT Officer)59
5.Officer Scale -II (Chartered Accoutant)32
6.Officer Scale -II (Law Officer)27
7.Officer Scale -II (Treasury Manager)10
8.Officer Scale -II (Marketing Officer)43
9.Officer Scale -II (Agriculture Officer)25
10.Officer Scale -III210
IBPS Gramin Bank Bharti 2021 Notification

IBPS Gramin Bank Bharti 2021: Eligibility Criteria

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों RRBs में सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP) के माध्यम से Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11753 रिक्त के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

IBPS CRP-RRB X Bharti 2021 Educational Qualification

Institute of banking and personnal selection IBPS द्वारा जारी Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11753 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों हेतु निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-

  • Office Assistant- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • जिस RRB के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी आवश्यक है।
  • Officer Scale-I, II, III पद से संबंधित विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

IBPS CRP-RRB X Bharti 2021 Age Limit

Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के कुल 11753 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

Serial No.Post NameMinimum Age limit (as on 01.06.2022)Maximum Age limit (as on 01.06.2022)
1.Office Assistant18 year28 Year
2.Officer scale-I (Assistant Manager)18 year30 year
3.Officer scale-II (Manager)21 year32 यyear
4.Officer scale-III (Senior manager)21 year40 year
इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

IBPS Gramin Bank Bharti 2021: How to Apply

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of banking and personal selection) IBPS द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों केे अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कुल 11753 रिक्त पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, थम्ब इम्प्रैशन, फोटो व सिग्नेचर, हैंडरिटेन डिक्लेरेशन को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

IBPS Gramin Bank Bharti 2021: Application Fee

Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

क्रमांकपद नाम आरक्षित वर्ग आवेदन फ़ीस
1.ऑफिस असिस्टेंटअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिये, भूतपूर्व सैनिक, आदि आवेदकों हेतु150/-
2.ऑफिस असिस्टेंटअन्य सभी आवेदकों हेतु850/-
3.ऑफिसर स्केल- (I, II, III)अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिये, आदि आवेदकों हेतु150/-
4.ऑफिसर स्केल- (I, II, III)अन्य सभी आवेदकों हेतु850/-

IBPS Gramin Bank Bharti 2021 Exam Date

जो अभ्यर्थी Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के रिक्त पदों की भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि जून 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि08 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 जून 2021
प्रवेश पत्र जारी तिथिअगस्त
ऑफिस अस्सिस्टेंट व ऑफिसर स्केल- I प्रारम्भिक परीक्षा तिथि01, 07, 08, 14, 21 अगस्त, 2021
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित तिथिसितम्बर
ऑफिसर स्केल -I,मुख्य परीक्षा एवं ऑफिसर स्केल -II, III सिंगल परीक्षा तिथि25 सितम्बर 2021
ऑफिस अस्सिस्टेंट मुख्य परीक्षा तिथि03 अक्टूबर 2021
ऑफिसर स्केल -I, II, III साक्षात्कार तिथिअक्टूबर/नवंबर
प्रोविजनल अलॉटमेंट ( फाइनल रिजल्ट)जनवरी 2022

IBPS Gramin Bank Bharti 2021: Important Links

Regional rural banks RRBs के लिए IBPS द्वारा जारी ऑफिस अस्सिस्टेंंट एवं ऑफिसर स्केल – I, II, III के कुल 11753 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply Online for Office Assistant postClick here
Apply Online for Officer Scale- I पोस्टClick here
Apply Online for Officer Scale- II, III पोस्टClick Here
Full Vacancy DetailsClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For IBPS Gramin Bank Bharti 2021

प्रश्न : Institute of banking personnel selection IBPS द्वारा ऑफिस अस्सिस्टेंं एवं ऑफिसर स्केल – I, II, III के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Institute of banking personnel selection IBPS द्वारा ऑफिस अस्सिस्टेंं एवं ऑफिसर स्केल – I, II, III के कुल 11753 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न :Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जिस RRB के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी आवश्यक है।

प्रश्न : Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) और Group “B”-Office Assistant (Multipurpose)र पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा क्रमशः 30 वर्ष, 32 वर्ष एवं 40 वर्ष तथा Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) पद के लिए 28 वर्ष है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको IBPS Gramin Bank Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।