UPSC NDA NA-II bharti 2021 Notification for Army Navy Air Force: संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा विज्ञापन संख्या.10/2021-NDA-II के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) द्वारा कुल 400 पदों पर प्रवेश देतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस परिक्षा मेंं सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी रक्षा अकादमी में प्रवेश के पात्र माने जाएँगे।
जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
UPSC NDA NA-II Application Form 2021
जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Union Public Service Commission UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर दिनाँक 14.06.2021 से 29.07.2021 शाम 6 बजे तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। NDA/NA-II परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 06 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार NDA/NA-II परीक्षा की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।
Conducting Authority | Union Public Service Commision UPSC |
Post Update | 09 June 2021 |
Name Of Post | NDA/NA- II Examination |
Number Of Vacancy | 400 |
Application Mode | Online |
Official Website | upsconline.nic.in |
Online Application Starting date | 09 June 2021 |
Online Application closing date | 29 June 2021 06:00 pm |
Admit card released date | August 2021 |
Online written Exam date | 05 September 2021 |
Written Exam Result | Notified soon |
SSB Interview | Notified soon |
UPSC NDA NA-II Bharti 2021: Selection Process
संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) के कुल 400 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के कई चरण निर्धारित किया गया है। जिसके प्रत्येक चरण में पूर्ण रूप से सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। चयन प्रक्रिया का चरण निम्न प्रकार से हैं-
- Online Written Competitive Exam
- SSB Interview: 1) Personality test, 2) Intelligence test
UPSC NDA NA-II Bharti 2021 Vacancy Details
नौसेना, वायुसेना के विंग एवं भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए NDA/NA-II की परिक्षा कुल 400 रिक्त पदों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करने की घोषणा की गयी है। प्रत्येक अकादमी में रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन सभी अकादमी के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
Serial no. | Post Name | Number of vacancy |
1. | National Defence Academy for Army | 208 |
2. | National Defence Academy for Navy | 42 |
3. | National Defence Academy for Air Force | 192 |
4. | National Defence Academy for Air Force (Ground duties) | 28 |
5. | Navel Academy | 30 |
Total | 400 |
UPSC NDA NA-II Bharti 2021: Eligibility Criteria
Union Public Service Commission UPSC द्वारा कुल 400 रिक्त पदों पर प्रवेश के लिये भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को UPSC द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –
UPSC NDA NA-II Bharti 2021 Educational Qualification
UPSC द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) द्वारा कुल 400 पदों पर प्रवेश पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-
- For Army wing of NDA: स्कूल शिक्षा से 10+2 पैटर्न केे साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या किसी विश्वविद्यालय या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- For Air Force and Navel wings of NDA and for the 10+2 Cadet Entry Scheme Indian Navel Academy: स्कूल शिक्षा से 10+2 पैटर्न केे साथ 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय से उत्तीर्ण होनी चाहिए या किसी विश्वविद्यालय या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
UPSC NDA NA-II Bharti 2021 Age Limit (as on 01.07.2022)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –
Serial No | Post Name | Born not earlier than | Born not later than |
1. | NDA/NA-II Examination | 2nd January 2003 | 1st January 2006 |
UPSC NDA NA-II Bharti 2021: How to Apply
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) के अंतर्गत कुल 400 पदों में प्रवेश पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक को UPSC संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
- अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for National Defence Academy/Navel Academy-II Examination’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
- अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
- अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
- अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
- उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
- कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।
UPSC NDA NA-II Bharti 2021: Application Fee
National Defence Academy/Navel Academy-II Examination की परीक्षा के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-
वर्ग | आवेदन फीस |
सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए | 100/- |
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए | Nil |
UPSC NDA NA-II Bharti 2021: Important Links
UPSC द्वारा जारी कुल 400 रिक्त पदों पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) के द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Frequently Asked Questions (FAQ) For UPSC NDA NA-II Bharti 2021
प्रश्न : Union public service commission UPSC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
प्रश्न :UPSC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय) के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
प्रश्न : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए NDA-NA-II परीक्षा हेतु भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आयुसीमा कितनी हैं ?
प्रश्न : NDA का उद्देस्य क्या होता है ?
साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको UPSC NDA NA-II Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।