BSTC Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download, Pre-D.El.Ed Entrance Exam

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

BSTC Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download: राजस्थान स्थित विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड. (सामान्य/संस्कृत) डिप्लोमा कोर्स में सत्र 2021-23 के लिए प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन के इच्छुक हैं और डीएलएड कोर्स में प्रवेश पाने हेतु NCTE द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिससे अभ्यर्थियों का कोई भी विषय या कोई भी टॉपिक की तैयारी छूट न जाए इसलिए इस परीक्षा का संक्षिप्त पाठ्यक्रम हमने इस पेज में उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जो उम्मीदवार इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को देखना एवं सेव/डाउनलोड करना चाहते हैं वे इस पेज में दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

BSTC Syllabus 2021 in Hindi Highlights

Conducting AuthorityNational Council for Teacher Education NCTE
Name Of ExamPre-D.El.Ed Entrance Exam 2021
CategorySyllabus
Official Websitewww.predeled.in or www.predeled.com
Total Question200
Total Marks600

BSTC Entrance Exam Syllabus 2021 in Hindi

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा करने के लिए NCTE द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवार की मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी भाषा की जानकारी, राजस्थान की सामान्य जानकारी और शिक्षण अभिक्षमता को परखा जाएगा। केवल एक भाग है इन सभी विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा इस प्रकार यह परीक्षा कुल 600 अंको की होगी। pre-Deled प्रवेश लिखित परीक्षा के प्रत्येक भागों के अंतर्गत आने वाले विषयों द्वारा सभी टॉपिक्स हमने नीचे विस्तृत रूप से बतायें है-

मानसिक योग्यता-

प्री डी एल एड लिखित प्रवेश परीक्षा का पहला भाग जिसमें अभ्यर्थी को मानसिक क्षमता को परखा जाएगा। इस भाग में कुल 50 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा इस प्रकार यह भाग कुल 150 अंकों का होगा। इससे सम्बंधित टॉपिक्स नीचे दिए गए है-

  1. तार्किक योग्यता,
  2. दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता,
  3. विभेदीकरण, सम्बन्धता,
  4. विश्लेषण, तार्किक चिन्तन।
राजस्थान की सामान्य जानकारी-

यह लिखित प्रवेश परीक्षा का दूसरा भाग है जिसमें अभ्यर्थी को राज्य की सामान्य जानकारी के प्रति जागरूकता को परखा जाएगा। इस भाग में भी कुल 50 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा इस प्रकार यह भाग कुल 150 अंकों का होगा। इससे सम्बंधित टॉपिक्स नीचे दिए गए है-

  1. ऐतिहासिक पक्ष, राजनैतिक पक्ष,
  2. कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष,
  3. आर्थिक पक्ष, भौगोलिक पक्ष,
  4. लोक जीवन, सामाजिक पक्ष, पर्यटन पक्ष।
शिक्षण अभिक्षमता

प्री डी एल एड लिखित प्रवेश परीक्षा का यह तीसरा भाग होगा जिसमें अभ्यर्थी को शिक्षण प्रक्रिया पूर्ण करने से संबंधित सामान्य जानकारी के प्रति जागरूकता देखी जाएगी। इस भाग में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह भाग कुल 150 अंकों का होगा। इससे सम्बंधित टॉपिक्स नीचे दिए गए है-

  1. शिक्षण अधिगम,
  2. नेतृत्व गुण, सृजनात्मकता,
  3. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन,
  4. संप्रेषण कौशल, व्यावसायिक अभिवृत्ति,
  5. सामाजिक संवेदनशीलता।
भाषा योग्यता

प्री डी एल एड लिखित प्रवेश परीक्षा का यह चौथा और आखिरी भाग होगा जिसमें अभ्यर्थी की अंग्रेज़ी, हिंदी व संस्कृत भाषा के ज्ञान की जांच की जाएगी। इस भाग में अंग्रेज़ी भाषा के कुल 20 प्रश्न जो 60 अंकों के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। भाषा संस्कृत और हिन्दी में से किसी एक भाषा को चुनना होगा।

जो अभ्यर्थी डी.एल.एड. सामान्य से करना चाहते हैं वे भाषा हिंदी का भाग हल करेंगे एवम् जो अभ्यर्थी डी.एल.एड. संस्कृत विषय से करना चाहते हैं वे संस्कृत भाषा हल करेंगे। भाषा संस्कृत और भाषा हिंदी में 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 90-90 अंकों के होंगे। इन दोनों भाषाओं में से किसी एक भाषा को ही हल करना है इस प्रकार यह भाग भी कुल 150 अंकों का होगा। इससे सम्बंधित टॉपिक्स नीचे दिए गए है-

I. English Language
  1. Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives,
  2. Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion,
  3. Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution,
  4. Spelling Errors.

II. संस्कृत भाषा

  1. स्वर व्यंजन (उच्चारण स्थान),
  2. शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार एवं विधिलिंगलकार),
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि) समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास),
  4. लिंग एवं बचन विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

अथवा

III. हिन्दी भाषा

  1. शब्द ज्ञान पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द युग्म शब्द,
  2. वाक्य विचार,
  3. शुद्धिकरण (शब्द) शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि),
  4. मुहावरे एवं कहावतें संधि,
  5. समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
  6. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।

BSTC Syllabus 2021 Important Links

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2021 में प्रवेश के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इससे संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
BSTC Syllabus 2021 in Hindi Pdf DownloadClick Here
Check BSTC Entrance Exam 2021- Eligibility, Last Date, Application FeesClick Here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

BSTC Syllabus 2021- FAQS

प्रश्न: Pre- D.El.Ed 2021 प्रवेश परीक्षा कुल कितने अंको की होगी?

उत्तर: यह परीक्षा कुल 600 अंक की होगी।

प्रश्न: प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के कितने भाग है?

उत्तर: इस परीक्षा के कुल चार भाग हैं।

प्रश्न: इस परीक्षा में कौन-कौन सी भाषा योग्यता जांच की जाएगी।

उत्तर: भाषा अंग्रेजी और भाषा हिंदी अथवा भाषा संस्कृत की योग्यता को परखा जाएगा।

इस परीक्षा में कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

उत्तर: शिक्षण अभिक्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, भाषा योग्यता, मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Comments are closed.