IDBI Bank Bharti 2021 Notification Application Form for 173 Executives Posts

IDBI Bank Bharti 2021 Notification Application Form: इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) द्वारा Executive के रिक्त पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एग्जीक्यूटिव के कुल 920 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म दिनाँक 18.08.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Highlights, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

IDBI Bank Bharti 2021 Highlights

Conducting AuthorityIndustrial Development Bank of India
Name Of PostExecutive
Number Of Vacancy920
Application ModeOnline
Official Websitewww.idbibank.in
Online Application Starting date04 August 2021
Online Application closing date18 August 2021
Admit card released dateFrom 27 August
Online Exam date05 September 2021

IDBI Bank Recruitment 2021: Selection Process

आई.डी. बी.आई कि विभिन्न शाखाओं में कुल 920 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online examination,
  • Document Verification

IDBI Bank Recruitment 2021 Vacancy Details

इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट बैंक ऑफ इंडिया ने विज्ञापन द्वारा विभिन्न ब्रांचों व ऑफिसों में कुल 920 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

पद का नामकुल पद यू.आर.एस.सी.एस.टी.ओ.बी.सी.ई.डब्ल्यू. एस.पर्सन विथ डिसेबिलिटी
एग्जीक्यूटिव9203731386924892VI- 09, OH- 09, HI- 09, MD/ID- 09

IDBI Bank Bharti 2021 Educational Qualification

IDBI बैंक में कार्यकारी पद पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम-से-कम 55% ( अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन आवेदकों के लिए 50%) अंकों के साथ स्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

IDBI Bank Bharti 2021 Notification

IDBI Bank Bharti 2021 Age Limit

एग्जीक्यूटिव पद पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

क्रमांकपद नामन्यूनतम आयु (01.07.2022 के आधार पर)अधिकतम आयु (01.07.2022 के आधार पर)
1.Executive20 वर्ष25 वर्ष

इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

IDBI Bank Bharti 2021: How to Apply

Industrial Development Bank of India (IDBI) द्वारा इस बैंक की विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर एग्जीक्यूटिव के कुल 920 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के करियर सेक्शन में दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “Click here to apply online for 920 IDBI Bank Executive posts on contract basis’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, थम्ब इम्प्रैशन, फोटो व सिग्नेचर, हैंडरिटेन डिक्लेरेशन को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

IDBI Bank Bharti 2021: Application Fee

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया के बाद आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा ऑनलाइन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी। आवेदन फीस का भुगतान दिनाँक 04.08.2021 से 18.08.2021 तक करना है अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

क्रमांकआरक्षित वर्गआवेदन फ़ीस
1.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पी.डब्ल्यू. डी वर्ग के आवेदकों हेतु200/-
2.अन्य सभी आवेदकों हेतु1000/-

IDBI Bank Bharti 2021: Important Links

IDBI की शाखाओं एवं कार्यालयों में एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineRegistration | Login
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

IDBI Bank Bharti 2021 FAQs

प्रश्न: Executive पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम-से-कम 55% ( अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन आवेदकों के लिए 50%) अंकों के साथ स्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

प्रश्न: आई.डी. बी.आई. बैंकों में एग्जीक्यूटिव पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: परीक्षा तिथि 05 सिंतबर 2021 है।

प्रश्न: एग्जीक्यूटिव पद पर मासिक वेतन क्या है?

उत्तर: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत व्यक्ति को 29000/- से 34000/- मासिक वेतन देय होगा।

प्रश्न: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है

उत्तर: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर आवेदन दिनाँक 04.08.2021 से 18.08.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।