Rajasthan BSTC Application Form 2021: राजस्थान राज्य सरकार और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों के अनुसार पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों को राजस्थान स्थित विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड. (सामान्य/संस्कृत) डिप्लोमा कोर्स में सत्र 2021-23 के लिए प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो प्रवेश के लिए निर्धारित किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं एवं प्रवेश के लिए आवेदन के इच्छुक हैं वे सभी आवेदक pre-deled की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 29.07.2021 तक जमा कर दें। इस प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
Rajasthan BSTC Application Form 2021 Highlights
Conducting Authority | National Council for Teacher Education NCTE |
Name Of Exam | Pre-D.El.Ed Entrance Exam 2021 |
Application Mode | Online |
Category | Admission |
Official Website | www.predeled.in or www.predeled.com |
Online Application Start date | 09 June 2021 |
Online Applicatiion Closing Date | 29 July 2021 |
Last date to Pay Application Fee | 31st July 2021 |
written Exam date | To Be Notified Later |
Exam Result date | To Be Notified Later |
Rajasthan BSTC Application Form 2021 Educational Qualification
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड (सामान्य/संस्कृत) करने के लिए NCTE द्वारा तय किये गए शैक्षणिक अर्हताओं को पूर्ण करना होगा इसके अनुसार आवेदक के उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में निर्धारित प्रतिशत की अर्हता को सम्पूर्ण करना अनिवार्य है। न्यूनतम प्रतिशत गणना में एक भी अंक की छूट प्रदान नही की जाएगी। जो आवेदक उच्च माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2021 में पूर्ण करेंगे उन सभी को कॉउंसलिंग के समय तक सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भिन्न-भिन्न न्यूनतम प्रतिशत अंक निर्धारित किये गए है जो इस प्रकार है-
Rajasthan BSTC Application Form 2021 Age Limit (as on 01.01.2022)
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एडुकेशन कोर्स करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्री-डीएल एड प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जिसके तहत सभी आवेदकों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा महिलाओं और राजकीय शिक्षकों के लिए आयुसीमा में किसी भी प्रकार का कोई बंधन नही है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
Rajasthan BSTC Application Form 2021: How to Apply
NCTE द्वारा जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल होने हेतु जो अभ्यर्थी प्रवेश के इच्छुक है एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित किये गए सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक को प्री- डी. एल.एड की आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.in या www.predeled.com पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
- पंजीकरण के समय अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
- अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.predeled.in पर पुनः जाकर आवेदन के अगले चरणों में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
- अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
- अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
- उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
- कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।
www.predeled.com BSTC 2021 Application Fee
राज्य के विभिन्न सार्वजनिक व निजी शिक्षण संस्थानों में डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा हेतु आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान ई-मित्र कियोस्क नागरिक सेवा नागरिक (C.S.C.) और नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से निर्धारित की गई है-
वर्ग | आवेदन फीस |
किसी एक D.El.Ed (सामान्य) अथवा D.El.Ed (संस्कृत) के लिए | 400/- |
D.El.Ed (सामान्य) और D.El.Ed (संस्कृत) दोनों के लिए | 450/- |
Rajasthan BSTC Application Form 2021 Important Links
बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2021 में प्रवेश के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इससे संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, ऑनलाइन आवेदन भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification 1 | Click here |
Official Notification 2 | Click Here |
Official Website | Click here |
साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan BSTC Application Form 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।
Rajasthan BSTC Application Form 2021– FAQs
प्रश्न: BSTC की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: Basic School Teaching Certificate (बुनियादी विद्यालय शिक्षक प्रमाण पत्र)।
प्रश्न: BSTC pre- D.El.Ed. परीक्षा तिथि क्या है?
उत्तर: परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
प्रश्न: प्री- डी.एल.एड. परीक्षा के लिए आवेदन फीस भुगतान की अंतिम तिथि क्या है।
उत्तर: आवेदन फीस भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है।
प्रश्न: NCTE द्वारा आयोजित Pre- D.El.Ed 2021 प्रवेश परीक्षा कुल कितने अंको की होगी?
उत्तर: प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा कुल 690 अंकों की होगी।
Comments are closed.