Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021 – ANY ROJGAR
Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021

Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021

Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021: राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले में स्थित उच्च न्यायालय (HC) द्वारा राजस्थान न्यायिक सेवा नियम, 2010 (यथा संशोधित) के तहत सिविल न्यायाधीश संवर्ग में परिवीक्षा पर (on probation) के तौर पर सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में सम्मिलित होने के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं और प्रारम्भिक एवं मुख्य लिखित परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के प्रारूप का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिससे अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय से आने वाले प्रश्नों की संख्या एवं प्रश्नों के अंकों की जानकारी हो सके और वे उसी मुताबिक परीक्षा की तैयारी सही ढंग से करना प्रारंभ कर सकें। राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती परीक्षा का नया प्रारूप जानने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021 Highlights

राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) जोधपुर द्वारा सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 

Conducting AuthorityRajasthan High Court Jodhpur
Name Of PostCivil Judge and Judicial Magistrate
Number Of Vacancy120
Official Websitewww.hcraj.nic.in
CategoryExam Pattern
Offline written Exam dateTo be Notified later

Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021

राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) जोधपुर द्वारा जारी विज्ञापन के माध्यम से सिविल न्यायाधीश संवर्ग में के लिए आयोजित होने वाली प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा के निश्चित कट-ऑफ को क्लियर करने वाला अभ्यर्थी अगले चरण अर्थात मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु पूर्ण रूप से सफल पाया जाएगा। इस परीक्षा के अंकों को मेधा सूची बनाने में कोई उपयोग नही होता है। 

इस लिखित परीक्षा के केवल दो भाग हैं जिसमें कुल 100 प्रश्न विधि -I और विधि- II से और भाषा हिंदी व अंग्रेजी से पूछे जाएंगे। इस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी।

Exam Pattern: Preliminary Competitive Exam

  • प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश 1 अंक का होगा इस प्रकार यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी। अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंकों का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
  • प्रारम्भिक परीक्षा के अंको को मेधा सूची बनाने में कोई उपयोग नहीं किया जाएगा।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
विषयभारांक
विधि- I और विधि- II70%
भाषा -हिंदी व अंग्रेजी30%
कुल प्रश्न100
कुल अंक100
परीक्षा अवधि – 2 घण्टे

Exam Pattern: Mains Competitive Exam

राजस्थान, जोधपुर स्थित उच्च न्यायालय द्वारा सिविल न्यायधीश संवर्ग में परिवीक्षा पर (on probation) Civil Magistrate और Civil Judge के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें केवल वो अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में पासिंग मार्क्स हासिल किए हैं।

इस परीक्षा के निश्चित कट-ऑफ को क्लियर करने वाला अभ्यर्थी अगले चरण अर्थात साक्षात्कार में भाग लेने हेतु पूर्ण रूप से सफल पाया जाएगा। प्रारंभिक और मुख्य प्रतियोगी परीक्षा के अंको द्वारा ही मेधा सूची तैयार की जाती है अतः अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु अधिक संभावनाएं होंगी। मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं का आयोजन होता है जिसमें चार अलग-अलग विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • मुख्य प्रतियोगी परीक्षा में वर्णात्मक एवं विश्लेषणात्मक प्रकार के एवं निबंध प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल चार परीक्षाएँ सम्मिलित हैं पहली दो परीक्षाएं विधि विषय से संबंधित होंगी जो 100-100 अंको की होगी। और अन्य दो परीक्षाएँ भाषा हिंदी व अंग्रेजी विषय की होंगी जो प्रायः 50-50 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
विषयमुख्य प्रतियोगी परीक्षाकुल अंकअवधि
विधिपरीक्षा-I विधि -I1003 घण्टे
विधिपरीक्षा-II विधि-II1003 घण्टे
भाषापरीक्षा-I निबंध- हिंदी 502 घण्टे
भाषापरीक्षा-II निबंध- अंग्रेज़ी 502 घण्टे

Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021 Important Links

राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2021 (यथा संशोधित) के अंतर्गत कुल 120 रिक्त पद पर कार्य करने के वे इच्छुक अभ्यर्थी जो आगामी लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए कुछ आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट आदि, की लिंक यहां उपलब्ध कराई है-

Serial No.EventsImportant Links
1 .Official NotificationClick here
2.Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan High Court Civil Judge Exam Pattern 2021

प्रश्न : RHC की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: RHC की फुल फॉर्म Rajasthan High कोर्ट अर्थात राजस्थान उच्च न्यायालय।

प्रश्न : राजस्थान सिविल जज पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के कितने भाग होते हैं।

उत्तर: प्रतियोगी परीक्षा के दो भाग हैं- प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा एवं मुख्य प्रतियोगी परीक्षा।

प्रश्न : Rajasthan High Court द्वारा जारी सिविल न्यायाधीश संवर्ग में घोषित पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:  आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।

प्रश्न : Rajasthan High Court Civil Judge भर्ती की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: RHC Civil Judge भर्ती 2021 की परीक्षा तिथि अभी जारी नही की गई है।