Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Notification Apply Online For 120 Posts

Rajasthan HC Civil Judge bharti 2021: राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) जोधपुर द्वारा राजस्थान न्यायिक सेवा नियम के तहत सिविल न्यायाधीश संवर्ग में परिवीक्षा (probation) के तौर पर सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार RHC द्वारा भर्ती के लिए निर्धारित सभी अर्हताओं को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी उम्मीदवार RHC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनांक 30.07.2021 से 31.08.2021 तक आवेदन फार्म की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Highlights

Conducting AuthorityRajasthan High Court RHC
Name Of PostCivil Judge and Judicial Magistrate
Number Of Vacancy120
Application ModeOnline
CategoryGovt Jobs
Official Websitewww.hcraj.nic.in
Online Application Start date30 July 2021 @ 01:00pm
Online Applicatiion Closing Date31 August 2021 upto 05:00pm
Last date to Pay Application Fee01 September 2021 upto 11:59pm
written Exam dateTo Be Notified Later
Interview dateTo Be Notified Later
Provisional AllotmentTo Be Notified Later

Rajasthan HC Civil Judge Recruitment 2021 Selection Process

राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2021 (यथा संशोधित) के अंतर्गत कुल 120 घोषित किये गए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु चयन प्रक्रिया को कई भागों में विभाजित किया है इस चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरणों को पूर्ण रूप से सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किये गए हैं-

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Priliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Vacancy Details

राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) के अंतर्गत आनेे वालेे विभिन्न्न पदों पर परिवीक्षा के रूप में कुल 120 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक विभाग में विस्तृत रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन सभी विषयों के अंतर्गत वर्गानुसार आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

क्रमांकवर्षपद का नामकुल पदों की संख्या
1.2020 से दिसंबर2020 तकसिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट 89
2.2021 से दिसंबर 2021 तकसिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट 31

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Educational Qualification

सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी आवेदकों के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित तथा अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अधीन इस रूप में मान्य किसी भी विश्वविद्यालय की विधि स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री धारण करना अति अनिवार्य है। इन पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का , राजस्थानी बोलियों का एवं सामाजिक रीति-रिवाजों का गहन ज्ञान होना अति आवश्यक है।

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Notification

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Age Limit (as on 01.01.2022)

राजस्थान राज्य के उच्च न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जिसके तहत सभी आवेदकों की आयु 21 वर्ष से अधिक औऱ 40 वर्ष की आयु से कम होनी चाहिए।

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021: How to Apply

RHC द्वारा घोषित किये गए सिविल न्यायाधीश संवर्ग में परिवीक्षा के तौर पर रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक व राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित किये गए सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को RHC (राजस्थान उच्च न्यायालय) की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “Click here to apply online for 120 Civil Judge and Judicial Magistrate posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021: Application Fee

judicial magistrate और Civil Judge के 120 रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार ई-मित्र कियोस्क नागरिक सेवा नागरिक (C.S.C.) और नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्गआवेदन फीस
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अन्य राज्य के आवेदकों के लिए1000/-
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग के आवेदकों के लिए750/-
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन वर्ग के आवेदकों के लिए500/-

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021 Important Links

उच्च न्यायालय जोधपुर, राजस्थान के द्वारा सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineActive On 30 July 2021
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

Rajasthan HC Civil Judge Bharti 2021:FAQs

प्रश्न: RHC द्वारा सिविल न्यायाधीश संवर्ग में परिवीक्षा के तौर पर कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं?

उत्तर: RHC द्वारा सिविल न्यायाधीश संवर्ग में परिवीक्षा के तौर पर सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट के 120 रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

प्रश्न: सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है?

उत्तर: सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी आवेदकों के पास किसी भी विधि द्वारा स्थापित तथा अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अधीन इस रूप में मान्य किसी भी विश्वविद्यालय की विधि स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री धारण करना अति अनिवार्य है। इन पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का , राजस्थानी बोलियों का एवं सामाजिक रीति-रिवाजों का गहन ज्ञान होना अति आवश्यक है।

प्रश्न: राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्त पदों पर भर्ती के लोए आवेदन फीस का भुगतान कैसे करते हैं?

उत्तर: राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्त पदों पर भर्ती के लोए आवेदन फीस का भुगतान ई-मित्र कियोस्क नागरिक सेवा नागरिक (C.S.C.) और नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

प्रश्न: judicial magistrate और Civil Judge पद पर भर्ती प्रक्रिया के कितने चरण हैं?

उत्तर: सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट की भर्ती प्रक्रिया के तीन चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार।