Rajasthan RAS Bharti 2021 Apply Online Notification for 988 Post: राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा जारी विज्ञापन अधिसूचना संख्या 03/परीक्षा/RAS&RTS/EP-1/2021-22 के माध्यम से विभिन्न विभागों में भिन्न-भिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का आदेश जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राजस्थान सिविल सर्विसेज में सेवा हेतु इच्छुक हैं उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिनाँक 04.08.2021 से प्रारंभ होकर दिनाँक 02.09.2021 तक पूर्ण की जाएगी।
Latest News: Rajasthan RAS Bharti 2021 की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की नई तिथि घोसित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार राजस्थान सिविल सर्विसेज में सेवा हेतु इच्छुक हैं वे 04 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
Updated News: Rajasthan RAS Bharti 2021 की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जो दिनाँक 28.07.2021 से 27.08.2021 के मध्य होने बाला था वो किसी तकनीकी कारणों के वजसे स्थगित कर दिया गया है। इस भर्ती से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट पर या RPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहें।
RPSC RAS पदों के लिए चयनित उम्मीदवार स्थायी /अस्थायी आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे। विशेष परिस्थितियों में भर्ती व चयन बोर्ड द्वारा जारी रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कमी भी की जा सकती है। वे सभी अभ्यर्थी जो चयन बोर्ड़ द्वारा निर्धारित किये गए भर्ती के समस्त मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
Rajasthan RAS Bharti 2021 Highlights
Conducting Authority | Rajasthan Public Service Commision RPSC |
Post date | 26 September 2021 |
Name Of Post | Rajasthan Administrative Service RAS |
Number Of Vacancy | 988 |
Application Mode | Online |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | rpsc.rajasthan.gov.in |
Online Application Starting date | 04 August 2021 |
Online Application closing date | 02 September 2021 |
Exam date | 07 October 2021 |
RPSC RAS Admit Card 2021 | Click Here |
RPSC RAS Pre Syllabus in Hindi | Click Here |
RPSC RAS Exam Pattern | Click Here |
Rajasthan RAS Bharti 2021 Selection Process
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने राज्य व अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत कई विभागों मे घोषित किये गए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु चयन प्रक्रिया को कई भागों में विभाजित किया है इस चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरणों को पूर्ण रूप से सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किये गए हैं-
- Priliminary Competitive Exam
- Main Competitive Examination
- Personal Interview PI
Rajasthan RAS Bharti 2021 Vacancy Details
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC के अंतर्गत आनेे वालेे विभिन्न्न विभागों में कुल 988 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक विभाग में विस्तृत रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन सभी विषयों के अंतर्गत वर्गानुसार आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
क्रमांक | पद विभाग | कुल पदों की संख्या |
1. | राज्य सेवाओं के पद | 363 |
2. | अधीनस्थ सेवाओं के पद | 625 |

Rajasthan RPSC RAS Bharti 2021 Educational Qualification
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा विज्ञापन संख्या 03/परीक्षा/RAS&RTS/EP-1/2021-22 के माध्यम से घोषित किये गए राज्य सेवाओं में कुल 21 विभाग एवं अधीनस्थ सेवाओं में कुल 14 विभागों के तहत कुल 988 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से कम-से-कम स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।
- कार्य करने हेतु राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान एवं देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
Rajasthan RPSC RAS Bharti 2021 Age Limit (as on 01.07.2022)
राजस्थान राज्य के गैर टी.एस.पी क्षेत्र व टी.एस.पी क्षेत्रों के अंतर्गत राज्य व अधीनस्थ सेवाओं हेतु कुल 988 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –
क्रमांक | पद का नाम | न्यूनतम आयुसीमा | अधिकतम आयु सीमा |
1. | राजपत्रित पदों हेतु | 21 वर्ष | 40 वर्ष |
2. | अराजपत्रित पदों हेतु | 21 वर्ष | 45 वर्ष |
Rajasthan RAS Bharti 2021: How to Apply
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवाओं व अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत कुल 988 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती केनियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक को RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
- सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
- अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for 988 RAS posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
- अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
- अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
- अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
- उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
- कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।
Rajasthan RAS Bharti 2021: Application Fee
आर.ए.एस. के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-
वर्ग | आवेदन फीस |
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए | 350/- |
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग के आवेदकों के लिए | 250/- |
टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं बारां जिले के समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम नामक जाति के आवेदकों के लिए | 150/- |
समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उन वर्ग के आवेदकों के लिए | 150/- |
Rajasthan RAS Bharti 2021: Important Links
राजस्थान आर.ए.एस. के लिए RPSC द्वारा जारी कुल 988 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Apply Online | Click Here |
Postponed Notice | Click Here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।
Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan RAS Bharti 2021
प्रश्न : Rajasthan public service commission RPSC द्वारा RAS के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
उत्तर: Rajasthan public service commission RPSC द्वारा RAS के कुल 988 पदों की घोषणा की गयी हैं।
प्रश्न: आर.ए. एस. की विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर: संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा Assistant professor के लिए पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी विषय से कम-से-कम स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है इसके साथ ही कार्य करने हेतु राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान एवं देवनागरी लिपि में लिखी गयी हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
प्रश्न : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए RAS पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर: RAS पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2021 है।