RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 Notification Apply Online Computor Vacancy

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 Notification Apply Online Computer Vacancy, RSMSSB ने राजस्थान संगणक भर्ती 2021 का आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिए हैं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संगणक (Computor) पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। RSMSSB Computor Vacancy 2021 के कुल 250 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 07.10.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 Highlights

Origination NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
Name Of Postसंगणक (Computor)
Number Of Vacancy250
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Online Application Starting date08 September 2021
Online Application closing date07 October 2021
Application ModeOnline
Exam DateExpected December 2021

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021Vacancy Details

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने विज्ञापन द्वारा संगणक (Computor) पद पर भर्ती हेतु कुल 250 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

पद का नाम गैर अनुसूचित क्षेत्रगैर अनुसूचित क्षेत्रकुल पद
संगणक (Computor) 220 30 250

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021: Selection Process

RSMSSB संगणक (Computor) पद पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Written Exam
  • Document verification
  • Final Merit List

इसे भी पढ़ें:- Rajasthan Gram Vikas Adhikari Bharti 2021 Apply Online For 3896 Posts

RSMSSB Computor Recruitment 2021: Educational Qualification

RSMSSB संगणक (Computor) पद पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणितीय साख्यिकी यार शास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है या भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट फर्स्ट प्रमाण पत्र या इलेक्ट्रॉनिक विभाग भारत सरकार के नियंत्रण आधीन डीओसीसी द्वारा संचालित उत्तर लेवल प्रमाण पत्र ।। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- NCRTC Recruitment 2021 Apply Online For 226 Posts

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021: Age Limit

RSMSSB संगणक (Computor) पद पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

  • अधिकतम आयु (01.01.2022 के आधार पर):- 40 वर्ष
  • न्यूनतम आयु (01.01.2022 के आधार पर):- 18 वर्ष

इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021: How to Apply

RSMSSB संगणक (Computor) पद पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले निचे दिए गए “Apply Online” क्लिक करें:
  2. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर  “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. इसके बाद “Recruitment Portal” पर क्लिक करें;
  5. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर “DIRECT RECRUITMENT OF COMPUTOR EXAM-2021 (RSSB)” के तहत Apply Now के ऊपर क्लिक करें;
  6. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  7. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  8. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  9. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  10. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

इसे भी पढ़ें:-Assam Rifles Bharti 2021 Notification For 1230 Tradesman and Technical Posts

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 : Application Fee

RSMSSB संगणक (Computor) के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

र्गआवेदन फीस
सामान्य प्रीमियर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए450/-
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के आरक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए350/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 250/-
ऐसे आवेदकों जिनकी पारिवारिक की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हैउनके लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के समान परीक्षा शुल्क 250/

RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 : Important Links

राजस्थान संगणक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

प्रश्न: RSMSSB संगणक पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणितीय साख्यिकी यार शास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

प्रश्न: RSMSSB संगणक पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: RSMSSB संगणक पद पर आवेदन दिनाँक 08.09.2021 से 07.10.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।

प्रश्न: RSMSSB संगणक पद की सैलरी क्या है ?

उत्तर: राज्य सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार संगणक पद की सैलरी मेट्रिक्स लेवल-8 निर्थारित है।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।