NCRTC Recruitment 2021, NCRTC Bharti 2021 Notification, NCRTC Jobs Vacancy 2021, ,www NCRTC in Recruitment 2021, NCRTC Vacancy 2021 226 Posts, NCRTC Online Application Form 2021,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम(NCRTC) द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के कुल 226 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 30.09.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।
जो अभ्यर्थी NCRTC भर्ती 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
NCRTC Jobs Vacancy 2021
Conducting Authority | National Capital Region Transport Corporation |
Name Of Post | Various Posts |
Number Of Vacancy | 226 Posts |
Application Mode | Online |
Official Website | https://ncrtc.in/ |
Online Application Starting date | 15 September 2021 |
Online Application closing date | 30 September 2021 |
Tentative Exam Date | Last week of October or First week of November 2021 |
NCRTC Bharti 2021: Selection Process
एनसीआरटीसी द्वारा जारी किये गए विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए विभाग ने चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-
- Computer Based Test (CBT)
- Medical Fitness Test
NCRTC Vacancy 2021: Vacancy Details
National Capital Region Transport Corporation(NCRTC) ने विज्ञापन द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु कुल 226 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
पद का नाम | कुल पद |
Maintenance Associate (Mechanical) | 02 |
Maintenance Associate (Electronics) | 22 |
Maintenance Associate (Electrical) | 36 |
Technician (Electrician) | 43 |
Programming Associate | 04 |
Maintenance Associate (Civil) | 02 |
Technician (Fitter) | 18 |
Technician (Air conditioning & Refrigeration) | 03 |
Technician (Electronic Mechanic) | 27 |
Station Controller/ Train Operator/ Traffic Controller | 67 |
Technician (Welder) | 02 |
Total | 226 |
NCRTC Recruitment 2021: Educational Qualification
एनसीआरटीसी द्वारा जारी किये गए विभिन्न पदों भर्ती पाने हेतु वीभाग ने अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें ।
NCRTC Recruitment 2021: Age Limit
एनसीआरटीसी भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आपको बता दें की आयु गणना 11 सितंबर 2021आधार मान कर किया जायेगा।
NCRTC Recruitment 2021 : How to Apply
NCRTC Recruitment 2021 की विभिन्न पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक को NCRTC की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ;
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Career” ऑप्शन पर क्लिक करें;
- उसके बाद ” Click Here For O&M Vacancy के ऊपर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें;
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद शैक्षिक जानकारी, थम्ब इम्प्रैशन, फोटो व सिग्नेचर, हैंडरिटेन डिक्लेरेशन को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
- अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें;
- अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
- उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
- कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।
इसे भी पढ़ें :-Indian Navy Tradesman Bharti 2021 Notification For 217 Posts
NCRTC Recruitment 2021: Application Fee
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया के बाद आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा ऑनलाइन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी। आवेदन फीस का भुगतान दिनाँक 15.09.2021 से 30.09.2021 तक करना है अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से निर्धारित की गई है-
क्रमांक | आरक्षित वर्ग | आवेदन फ़ीस |
1. | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति | Nil |
2. | ओबीसी,जनरल, ईडब्ल्यूएस,पूर्व सैन्य कर्मियों | 500/- |
इसे भी पढ़ें:–Assam Rifles Bharti 2021 Notification For 1230 Tradesman and Technical Posts
NCRTC Recruitment 2021: Important Links
NCRTC Recruitment 2021 की विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
प्रश्न: एनसीआरटीसी भर्ती 2021 की विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर: अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें ।
प्रश्न: एनसीआरटीसी भर्ती 2021 की विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर: एनसीआरटीसी भर्ती 2021 की पदों पर आवेदन दिनाँक 15.09.2021 से 30.10.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।
प्रश्न: एनसीआरटीसी भर्ती 2021 की विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
उत्तर: ओबीसी,जनरल, ईडब्ल्यूएस,पूर्व सैन्य कर्मियों 500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
प्रश्न: एनसीआरटीसी द्वारा जारी किये गए इन विभिन्न पदों की सैलरी कितनी है ?
उत्तर: एनसीआरटीसी द्वारा जारी किये गए इन विभिन्न पदों की सैलरी Rs.23850- Rs. 35250/- है.
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।