COAL India LTD Bharti 2021 Online Application Form

COAL India LTD Bharti 2021: कोल इंडिया लिमिटेड(COAL India LTD) द्वारा 588 अलग अलग रिक्त पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड के कुल 588 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 09.09.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

जो अभ्यर्थी कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

COAL India LTD Bharti 2021 Notification

Conducting Authority COAL India LTD
Name Of Post Electrical Engineering, Civil Engineering, Mining Engineering, Mechanical Engineering, Industry Engineering, Geology
Number Of Vacancy 588
Application Mode Online
Official Website www.coalindia.in
Online Application Starting date 10 August 2021
Online Application closing date 09 September 2021
Online Exam date Notified soon

COAL India LTD Bharti 2021: Selection Process

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021 कि कुल 588 अलग अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Gate-2021 Score
  • Document Verification
  • Medical Examination

COAL India LTD Vacancy 2021: Vacancy Details

कोल इंडिया लिमिटेड ने विज्ञापन द्वारा अलग अलग पदों पर भर्ती हेतु कुल 588 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

पद का नामकुल पदयू.आर.एस.सी.एस.टी.ओ.बी.सी.(NCL)ई.डब्ल्यू. एस.
Electrical Engineering 1175017083111
Civil Engineering 572807041305
Mining Engineering 2538837156845
Mechanical Engineering 1345420103713
Industry Engineering 150802010301
Geology 120601010301
COAL India LTD Bharti 2021 Notification

COAL India LTD Recruitment 2021: Educational Qualification

कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की संबंधित साखों से कम-से-कम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बी.एससी.( इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

जियोलॉजी पद पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास कम-से-कम 60% अंकों के साथ जियोलॉजी में एमएससी / एम.टेक. की डिग्री होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

COAL India LTD Bharti 2021: Age Limit

इंजीनियरिंग और जियोलॉजी पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

  • अधिकतम आयु (04.08.2021 के आधार पर):- 30 वर्ष

इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

COAL India LTD Bharti 2021: How to Apply

कोल इंडिया लिमिटेड इंजीनियरिंग और जियोलॉजी पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को COAL India LTD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  3. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा कर लॉगिन करें और आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  4. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, थम्ब इम्प्रैशन, फोटो व सिग्नेचर, हैंडरिटेन डिक्लेरेशन को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  5. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  6. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  7. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  8. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

COAL India LTD Bharti 2021: Application Fee

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया के बाद आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा ऑनलाइन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी। आवेदन फीस का भुगतान दिनाँक 10.08.2021 से 09.09.2021 तक करना है अलग-अलग वर्गों के लिए आवेदन फीस इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

क्रमांकआरक्षित वर्गआवेदन फ़ीस
1.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पी.एच वर्ग के आवेदकों हेतु
2.अन्य सभी आवेदकों हेतु1180/-

COAL India LTD Bharti 2021: Important Links

COAL India LTD Bharti 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

COAL India LTD Bharti 2021: FAQs

प्रश्न: कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: सभी उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग से संबंधित साखों में कम-से-कम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बी.एससी.( इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न: कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग और जियोलॉजी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग और जियोलॉजी पदों पर आवेदन दिनाँक 10.08.2021 से 09.09.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।

प्रश्न: कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग पद की मासिक सैलरी कितनी है?

उत्तर: कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग पद की मासिक सैलरी 50,000-1,60,000/-( 1 वर्ष ट्रेनिंग समय पर) और 1 वर्ष ट्रेनिंग समय के बाद 60,000-1,80,000/- है।