RPSC RAS Exam Pattern 2021 Check Here

RPSC RAS Exam Pattern 2021: जो उम्मीदवार राजस्थान सिविल सर्विसेज में सेवा हेतु इच्छुक हैं एवं पूर्ण रूप से भर्ती बोर्ड द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं और प्रारम्भिक एवं मुख्य लिखित परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के प्रारूप का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिससे अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय से आने वाली प्रश्नों की संख्या एवं प्रश्नों के अंकों की जानकारी हो सके और वे उसी मुताबिक परीक्षा की तैयारी सही ढंग से करना प्रारंभ करें। सिविल सर्विसेज RAS परीक्षा का नया प्रारूप जानने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RPSC RAS Exam Pattern 2021 Highlights

Conducting AuthorityRajasthan Public Service Commision RPSC
Name Of PostRajasthan Administrative Service RAS
Number Of Vacancy988
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in
Category Exam Pattern
Online Application Starting date28 July 2021
Online Application closing date27 August 2021 upto 11:59pm
Online/Offline written Exam dateTo be Notified later

RPSC RAS Selection Process

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए राज्य व अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत कई विभागों मे घोषित किये गए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु चयन प्रक्रिया को कई भागों में विभाजित किया है इस चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरणों को पूर्ण रूप से सफल होने वाला अर्थात इस परीक्षा के निश्चित कटऑफ को क्लियर करने वाले अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्त होने के लिए पात्र होंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किये गए हैं-

  • प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा (Preliminary Competitive Exam)
  • मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा (Main Competitive Examination)
  • व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा (Personality and Viva-voice)

RAS 2021 Preliminary Competitive Exam: Exam Pattern

राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए आयोजित होने वाली प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार का स्क्रीनिंग टेस्ट करना है अतः इस परीक्षा के निश्चित कट-ऑफ को क्लियर करने वाला अभ्यर्थी अगले चरण अर्थात मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु पूर्ण रूप से सफल पाया जाएगा। इस परीक्षा के अंकों को मेधा सूची बनाने में कोई उपयोग नही होता है। इस लिखित परीक्षा का केवल एक भाग में जिसमे सिर्फ एक विषय सम्मिलित हैं। प्रश्नों का स्तर स्नातक डिग्री के बराबर का होगा एवं परीक्षा की अवधि 03 घंटे की होगी।

  • प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 200 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंकों का कोई प्रावधान रखा गया है।
  • एक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिये निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटा जाएगा।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाविषयकुल अंकअवधि
परीक्षा-Iसामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान20003 घण्टे
अवधि: 3 घंटे

RPSC RAS 2021 Mains Competitive Exam: Exam Pattern

राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा है जिसमें केवल वो अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में पासिंग मार्क्स हासिल किए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवार का सामान्य अध्धयन के प्रति रुचि की जाँच करना है। इस परीक्षा के निश्चित कट-ऑफ को क्लियर करने वाला अभ्यर्थी अगले चरण अर्थात साक्षात्कार में भाग लेने हेतु पूर्ण रूप से सफल पाया जाएगा।

मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अंको द्वारा ही मेधा सूची तैयार की जाती है अतः अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु अधिक संभावनाएं होंगी। मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत चार परीक्षाओं का आयोजन होता है जिसमें चार अलग-अलग विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में वर्णात्मक एवं विश्लेषणात्मक प्रकार के अर्थात अति लघु, लघु और दीर्घ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक परीक्षा में कुल 200-200 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
मुख्य प्रतियोगिता परीक्षाविषयकुल अंकअवधि
परीक्षा-Iसामान्य अध्धयन -I2003 घण्टे
परीक्षा-IIसामान्य अध्धयन -II2003 घण्टे
परीक्षा-IIIसामान्य अध्धयन -III2003 घण्टे
परीक्षा-IVसामान्य हिंदी एवं सामान्य इंग्लिश2003 घण्टे
अवधि- 12 घण्टे

RPSC RAS 2021: Personality and Viva-voice

मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के तहत प्रत्येक परीक्षा में 10% अंक प्राप्त करने वाले एवं सभी परीक्षाओं का औसत निकाल कर कुल 15% प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही साक्षात्कार (व्यक्तित्व व मौखिक परीक्षा) में भाग लेने हेतु योग्य पाए जाएंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंको में छूट प्रदान की जाएगी। साक्षात्कार (व्यक्तित्व व मौखिक परीक्षा) कुल 100 अंको का होगा जो प्रत्येक साक्षात्कार कर्ता द्वारा अलग-अलग दिए जाएंगे।

RPSC RAS Exam 2021 Important Links

राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के तहत राज्य व अधीनस्थ सेवाओं के लिए रिक्त पद पर कार्य करने के वे इच्छुक अभ्यर्थी जो आगामी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए कुछ आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना की लिंक, ऑनलाइन आवेदन की सीधी लिंक, आधिकारिक वेबसाइट आदि, की लिंक यहां उपलब्ध कराई है-

Serial No.EventsImportant Links
1 .ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click here
2.Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Frequently Asked Questions (FAQ) For RPSC RAS Exam Pattern 2021

प्रश्न : RAS की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: RAS की फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Services अर्थात राजस्थान प्रशासनिक सेवा।

प्रश्न : RAS 2021 संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के कितने भाग होते हैं।

उत्तर: RAS 2021 संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तीन भाग हैं- प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा एवं मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा।

प्रश्न : राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए मुख्य परीक्षा के विषय कौन-कौन से हैं?

उत्तर:  राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन , सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश विषय सम्मिलित हैं।

प्रश्न : RAS Combined Competitive Exam 2021 की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: RAS Combined Competitive Exam 2021 की परीक्षा तिथि अभी जारी नही की गई है।