Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Notification Apply Online For 128 Posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Notification: स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयपुर  द्वारा राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक व तकनीकी) और नगरपालिका (अधीनस्थ और मंत्रालयिक) के अंतर्गत राजस्थान के नगर निकायों में सहायक नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

जो उम्मीदवार राजस्थान नगर पालिका भर्ती के लिए निर्धारित सभी अर्हताओं को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी उम्मीदवार राजस्थान भर्ती पोर्टल  isg.onlinerecruit.in पर जाकर दिनांक 11.08.2021 से 25.08.2021 तक आवेदन फार्म की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Highlights

Name Of PostAssistant Town Planner and Senior Draftsman
Number Of Vacancy128
Application ModeOnline
CategoryGovt Jobs
Official Websiteisg.onlinerecruit.in
Online Application Start date11 August 2021
Online Applicatiion Closing Date25 August 2021 upto 11:59pm
written Exam dateTo Be Notified Later

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Selection Process

राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक व तकनीकी) और नगरपालिका (अधीनस्थ और मंत्रालयिक) के अंतर्गत कुल 128 घोषित किये गए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु चयन प्रक्रिया को कई भागों में विभाजित किया है इस चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरणों को पूर्ण रूप से सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किये गए हैं-

  • प्रतियोगी लिखित परीक्षा (Comptetive Written Exam)

Rajasthan Nagar Palika Vacancy 2021 Vacancy Details

राजस्थान नगर पालिका के अंतर्गत आनेे वालेे विभिन्न् पदों पर कुल 128 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक पोस्ट के लिए विस्तृत रिक्त पदों की संख्याओं की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं। इन पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

क्रमांकपद का नामकुल पदों की संख्या
1. सहायक नगर नियोजक 49
2. वरिष्ठ प्रारूपकार 79
Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Notification

Rajasthan Nagar Palika Recruitment 2021 Educational Qualification

सहायक नगर नियोजक  के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी आवेदकों के पास सिविल/आर्किटेक्चर/प्लानिंग स्ट्रीम से इंजीनियरिंग स्नातक की डिग्री के साथ अर्बन/सिटी/रीजनल प्लानिंग/ ट्रफ़फ़िकाण्ड ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग विषय से परास्नातक पास होना अति आवश्यक है। Or

प्लानिंग या एम.प्लान अर्बन/ रीजनल/ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट/एनवायरनमेंट या समकक्ष विषय से एम.टेक. पास होनी अनिवार्य होगा (Or) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से प्लानिंग/आर्किटेक्चर से स्नातक की डिग्री और कम से कम २ साल का नगर नियोजक का अनुभव होना अनिवार्य है।

वरिष्ठ प्रारूपकार पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी/इकोनॉमिक्स/सोशियोलॉजी विषय के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य बताई गयी है।

Rajasthan Swayat Shasan Recruitment 2021 Age Limit (as on 01.01.2022)

राजस्थान राज्य में जारी सहातक नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जिसके तहत सभी आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष औऱ अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। १ जनवरी 2022 को आधार मानते हुए आयु की गणना की जाएगी

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021: How to Apply

  1. सबसे पहले आवेदक को राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल isg.onlinerecruit.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. फिर आपको isg.onlinerecruit.in आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा जाकर यूजर आई डी एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  3. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर आदि अन्य को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  4. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  5. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  6. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  7. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021: Application Fee

Assistant Town Planner और Senior Draftsman के 128 रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्गआवेदन फीस
सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमी लेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), आवेदकों के लिए1400/-
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्ग के आवेदकों के लिए1200/-
समस्त निःशक्त जन और राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है उन वर्ग के आवेदकों के लिए800/-

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021 Important Links

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2021: FAQs

प्रश्न: राजस्थान नगर पालिका भर्ती 2021 द्वारा कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं?

उत्तर: नगर पालिका में सीनियर ड्राफ्ट्समैन और असिस्टेंट टाउन प्लानर के कुल 128 रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

प्रश्न: सीनियर ड्राफ्ट्समैन और असिस्टेंट टाउन प्लानर के रिक्त पदों पर भर्ती के लोए आवेदन फीस का भुगतान कैसे करना हैं?

उत्तर: आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल द्वारा करना है।

प्रश्न: Assistant Town Planner और Senior Draftsman पद पर भर्ती प्रक्रिया के कितने चरण हैं?

उत्तर: राजस्थान नगर पालिका में भर्ती के लिए Assistant Town Planner और Senior Draftsman पदों के लिए प्रतियोगी लिखित परीक्षा काआयोजन किया जाएगा

प्रश्न: असिस्टेंट टाउन प्लानर और वरिष्ठ प्रारूपकार पद पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त रात्रि 11:59 है।