Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद RCSCE के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से दिनाँक 30.06.2021 को समग्र शिक्षा के जिला कार्यालयों के अंतर्गत सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (Assistant Engineer and Junior Engineer) के कुल 107 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए निर्धारित मानदण्डों एवं सभी अर्हताओं को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार स्थायी आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे। विशेष परिस्थितियों में स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कमी भी की जा सकती है।
Conducting Authority | Rajasthan Samagra Shiksha Parishad |
Post Update | 30 June 2021 |
Name Of Post | Assistant Engineer and Junior Engineer |
Number Of Vacancy | 107 |
Application Mode | Online |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | www.Rajsmsa.nic.in |
Application Fee | Nil |
Online Application Starting date | 12 July 2021 |
Online Application closing date | 16 July 2021 upto 12:00 midnight |
Interview Date | 22 and 23 July 2021 |
Rajasthan Samagra Shiksha Bharti 2021: Selection Process
सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार की प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन साक्षात्कार कुल 30 अंको का होगा एवं दिनाँक 22.07.2021 और 23.07.2021 को आयोजित किया जाएगा। पात्र आवेदक को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर, ऑनलाइन साक्षात्कार की तिथि, समय की सूचना, और साक्षात्कार से जुड़ने की लिंक भेज दी जाएगी।
Rajasthan Samagra Shiksha Bharti 2021 Vacancy Details
RCSCE के तहत JE और AE के कुल 107 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। राजस्थान राज्य के प्रत्येक जिले में सहायक अभियंता का एक-एक पद रिक्त जारी किया गया है। कनिष्ठ अभियंता पद के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित पदों की जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना जांच लें। कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के रिक्त पदों की संख्याएँ इस प्रकार हैं-
क्रमांक | पद का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
1. | कनिष्ठ अभियंता | 90 |
2. | सहायक अभियंता | 17 |
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Recruitment 2021 Educational Qualification
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञापन द्वारा जारी किए गए पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता पद से संबंधित निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-
- Assistant Engineer पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा धारी सहायक अभियंता/समकक्ष अभियंता होनी चाहिए।
- Junior Engineer पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता/समकक्ष अभियंता से पास होना अनिवार्य है।
- विस्तारित पद विशेष से सम्बंधित मांगी गई शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।
Rajasthan Agriculture Supervisor Bharti 2021 Apply Now
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021: How to Apply
SMSA (राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान) द्वारा घोषित JE एवं AE पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित किये गए सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक SMSA की आधिकारिक वेबसाइट www.Rajsmsa.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपनी सभी व्यक्तिगत, शैक्षिक व अन्य आवश्यक जानकारियों को सही-सही ध्यानपूर्वक भरें।
- सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद, आवेदन फॉर्म को एवं अन्य सभी दस्तावेजों की प्रति एक साथ संलग्न करके स्कूल शिक्षा परिषद/समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान के कार्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि तक जमा कर दें।
- सभी आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों की एक एक प्रतियाँ अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021: Application Fee
सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के रिक़्त पदों के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी किया गई आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन फीस का कोई प्रावधान अंकित नहीं है अर्थात इन पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा चाहें वह किसी भी आरक्षित वर्ग का हो।
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021: Important Links
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के तहत जारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि यहां प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Apply Online | Active 12/07/2021 |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।
Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021
प्रश्न : राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
उत्तर: राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कुल 107 पदों की घोषणा की हैं।
प्रश्न: एस.एम.एस.ए. द्वारा घोषित सहायक अभियंता पद पर आवेदकों के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?
उत्तर: एस.एम.एस.ए. द्वारा घोषित सहायक अभियंता पद पर आवेदकों के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष हैं।
प्रश्न: SMSA द्वारा जारी सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए आवेदन फीस कितनी है?
उत्तर: SMSA द्वारा जारी सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए सभी आवेदकों को किसी भी आवेदन फीस का भुगतान नही करना पड़ेगा।
प्रश्न: SMSA की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: SMSA की फुल फॉर्म है समग्र शिक्षा अभियान।