State Health Society Bihar ANM Bharti 2021 Apply Online For 8853 Post

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021 Apply Online For 8853 Post:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार राज्य की स्वास्थ्य समिति हेतु विज्ञापन के माध्यम से दिनाँक 30.06.2021 को ए.एन.एम. (Auxiliary Nurse Midwife ANM) के कुल 8853 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्त पदों पर नियोजन पूर्णतः संविदा के आधार पर अधिकतम 11 महीनों के लिए किया जाएगा।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Vacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibilty Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

ANM Vacancy in Bihar Govt 2021 in Hindi

ANM Vacancy in Bihar Govt 2021 in Hindi; जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 01.07.2021 से 21.07.2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नही होगा। इस भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityState Health Society Bihar SHSB
Post Date30/06/2021
Name Of PostAuxiliary Nurse Midwife ANM
Total Number
Of Vacancy
8853
Application ModeOnline
Job LocationBihar
Official Websitestatehealthsociety.org
Online Application starting date01 July 2021
Application closing date21 July 2021 upto 06:00pm
Computer Based Exam dateTo be Notified
Document Verificaion dateTo be Notified

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021: Selection Process

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में सहायक नर्स मिडवाइफ के कुल 8853 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चुनाव हेतु प्रक्रिया के अंतर्गत दो चरणों को निर्धारित किया गया है जिसके दोनों चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के पश्चात ही चयनित उम्मीदवार ANM पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। जो निम्न प्रकार से हैं-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा।
  • दस्तावेज सत्यापन/कॉउंसलिंग।

State Health Society Bihar ANM Vacancy 2021

स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार SHSB के लिए घोषित किये गए ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग पद आरक्षित किये गए हैं जिनमें अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला व पुरुष, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला व पुरूष, अत्यंत पिछडा वर्ग की महिला व पुरूष आदि वर्ग सम्मिलित हैंजिसकी विस्तारित जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख लें। सहायक नर्स मिडवाइफ के पदों की कुल रिक्त संख्याएं इस प्रकार है-

क्रमांकपद का नामपदों की संख्या
2.एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ)8853
State Health Society Bihar ANM Bharti 2021

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021: Eligibility Criteria

सहायक नर्स मिडवाइफ ANM के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को अधिकारियों एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION:  एएनएम पद के लिए रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त ANM प्रशिक्षण संस्थान से कम-से-कम दो वर्ष का फुल टाइम डिप्लोमा होने के साथ-साथ आवेदक को “Bihar Nurses Registration Council” से पंजीकृत होना अति आवश्यक है।

2) AGE LIMIT (as on 01.06.2020): इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व न्यूनतम आयुसीमा का प्रावधान रखा गया है जो दिनाँक 01.06.2021 को आधार मां कर निश्चित की जाएगी। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम व न्यूनतम आयुसीमा इस प्रकार है-

कोटिन्यूनतमआयुसीमाअधिकतम आयुसीमा
अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष व महिला)18 वर्ष42 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष व महिला) 18 वर्ष40 वर्ष

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021: How To Apply

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार हेतु एएनएम पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट को खोलेें, जो है – www.statehealthsociety.org
  2. सूचना/advertisement/download सेक्शन में  Application link to apply online for ANM post” की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद, अपनी सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी आदि आवश्यक जानकारियों को सफलतापूर्वक सही सही भरें;
  4. दिए गए फॉर्मेट के अनुसार, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें;
  5. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करें;
  6. अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करें;
  7. आवेदन फीस भुगतान की रसीद को अपने पास सेव कर लें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें

Bihar ANM Application Form 2021: Application Fees

ए.एन.एम. के रिक्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि से पहले तक करना होगा, अन्यथा आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा। इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार है –

क्रमांककोटि (वर्ग)महिलापुरुष
१.अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए250500
२.बिहार निवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए250250
३.दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के लिए250250

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021: Important Links

बिहार स्टेट की स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म की लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

Frequently Asked Questions (FAQ) For State Health Society Bihar ANM Bharti 2021

प्रश्न : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के लिए कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति केलिए ANM के कुल 8853 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न: ए.एन.एम. के कुल 8853 पद पर चयन हेतु आवेदकों के लिए निर्धारित न्यूनतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर:  ए.एन.एम. के कुल 8853 पद पर चयन हेतु आवेदकों के लिए निर्धारित न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष है।

प्रश्न: सहायक नर्स मिडवाइफ पद पर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: एएनएम पद के लिए रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त ANM प्रशिक्षण संस्थान से कम-से-कम दो वर्ष का फुल टाइम डिप्लोमा होने के साथ-साथ आवेदक को “Bihar Nurses Registration Council” से पंजीकृत होना अति आवश्यक है।

प्रश्न: ANM की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: ANM की फुल फॉर्म है – Auxiliary Nurse Midwife (सहायक नर्स दाई)।

प्रश्न: SHSB की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: SHSB की फुल फॉर्म है – State Health Society Bihar ( राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार)।