Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2021 Registration Process Eligibility

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2021: भारत के प्रत्येक नागरिक को बैंक खाते से जोड़ने के लिए एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 28 अगस्त सन 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना PMJDY की शरूआत की गई।यह एक राष्ट्रीय लक्ष्य है जिसका उद्देश्य बैंकिंग बचत खाता, बीमा, ऋण, प्रेषण, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को सभी भारतीय नागरिकों तक पहुंचाना है। वर्तमान में अब तक करीबन 47.32 करोड़ तक नए खाते खोले जा चुके हैं जिसमे अब तक 1,31,639 करोड़ रुपए जमा किये जा चुके हैं।

जन धन खाता खोलने से मिलने जाने वाली सुविधाएं:

  • इस योजना द्वारा खाता खोलने पर खाताधारक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के लिए तय किये गए मानदंडों को पूर्ण करने वाले व्यक्ति इन योजनाओं के लिए एनरोल करने के पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत यदि की खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो इस स्थिति में ₹100000 का कवर और यदि के खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में उसके परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इस योजना के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति के एकाउंट में अन्य खातों की तरह ही ब्याज दिया जाता है।
  • इसके द्वारा व्यक्ति पीएम किसान व श्रमयोगी मानधन पेंशन के लिए खाता खोला जा सकता है।
  • नगद पैसे निकासी और खरीददारी हेतु रुपे कार्ड प्रोवाइड किया जाता है।
  • इन खातों में कम-से-कम पैसे मेन्टेन करने की कोई भी आवश्यकता नही पड़ती है।
  • मोबाइल/ लैपटॉप में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मुफ्त में प्रदान कराई जाती है।

जीवन बीमा कवर पाने की पात्रता:

  1. कोई भी भारतीय नागरिक जिसने सबसे पहले अपना खाता इस योजना के तहत खोला हो , वो इस बीमा कवर को पाने का हकदार है।
  2. जो खाता 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के मध्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ही खोला गया होगा सिर्फ वो खाताधारक ही पात्र माने जाएंगे।
  3. खाताधारक की आयु कम-से-कम 18 वर्ष एवं अधिक-से-अधिक 59 वर्ष तक कि होनी चाहिए।
  4. जो भारतीय नागरिक राज्य सरकार या केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या फिर रिटायर्ड कर्मचारी हैं, वे नागरिक इस योजना में भाग लेने हेतु पात्र नही माने जाएंगे।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के लिए खाता कहाँ खोलना है?

पीएम जन धन योजना में शामिल होने के लिए भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में आवश्यक दस्तावेजों को लेकर अपना खाता कुछ ही समय में खुलवा सकते हैं, इस योजना के लिए किसी एक विशेष बैंक में खाता खोलने का कोई प्रावधान नहीं है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. पहचान पत्र- यदि किसी नागरिक के पास आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो किसी अन्य पहचान पत्र की आवश्यकता नही पड़ेगी।
  2. यदि आधार कार्ड मौजूद नहीं है या फिर आधार कार्ड में अंकित पता बदल गया है तो नए वर्तमान पते की प्रमाणिकता के लिए अन्य दस्तावेज जैसे आवास प्रमाण पत्र या ऐसा कोई दस्तावेज़ जिसमे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड आदि सम्मिलित हैं। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
  3. यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है।
  4. केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र।
  5. उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।
  6. सक्रिय मोबाइल नंबर।
Important LinksAvailable here
Application From in HindiClick Here
Application From in EnglishClick Here
Official Notification in EnglishClick here
Official Notification in HindiClick Here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।