ESIC Jaipur Bharti 2021 for 13 Super Specialist & Senior Resident Posts: कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर राजस्थान, भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित एक सह-शैक्षिक चिकित्सा महाविद्यालय है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक संलग्न चिकित्सालय द्वारा न्यूरोलॉजी और नेफेरोलॉजी विभाग में सुपर विशेषज्ञ के एवं GDMOs के विरुद्ध वरिष्ठ निवासी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं, जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सुपर विशेषज्ञ पद पर फुल टाइम के लिए और वरिष्ठ निवासी पद पर संविदा आधार पर अर्थात अस्थायी/आवश्यकता के आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे।
जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार ESIC Medical College and hospital जयपुर में दिनांक 12.07.2021 को आवेदन फॉर्म व अन्य दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं। जो उम्मीदवार ESIC medical college and hospital Specialist और Senior Resident Bharti 2021 की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।
Conducting Authority | ESIC Medical College and Hospital, Jaipur, Rajasthan |
Post Date | 09/07/2021 |
Name Of Post | Specialist, Senior Resident |
Number Of Vacancy | 13 |
Application Mode | Offline |
Job Location | Jaipur, Rajasthan |
Official Website | www.esic.nic.in |
Walk-In-Interview | 12 July 2021 09:00 am onwards |
Work Period | Full time for Super Specialist and Contract basis (1 year only) for Senior Resident |
ESIC Jaipur Bharti 2021: Selection Process
ESIC Medical College & Hospital Jaipur, Rajasthan के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त सुपर विशेषज्ञ (Super Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के पदों की चयन प्रक्रिया के लिए केवल एक चरण ही तय किया है जो है – साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW). चयन प्रक्रिया का चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-
- साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW): यह सुपर विशेषज्ञ (Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के पद की चयन प्रक्रिया का पहला और आखिरी चरण है जो अभ्यर्थी इस चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे सिर्फ वो चुने गए अभ्यर्थी ही पद के लिए नियुक्त किये जाएँगे।
- चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन फॉर्म में दिये गए मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी के माध्यम से Email या SMS के सूचित कर दिया जाएगा।
ESIC Jaipur Bharti 2021 Vacancy Details
ई.एस.आई.सी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जयपुर द्वारा फुल टाइम और संविदा के आधार पर Super Specialist एवं Senior Resident के रिक्त पदों की घोषणा की है जिसमें Nepherology और Neurology विभाग के अंतर्गत सुपर स्पेशलिस्ट के कुल 02 पद एवं जी.डी. एम. ओ. के विरुद्ध मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, रेडियोलोजी, आईसीयू, सर्जरी, यूरोलॉजी, जिनेकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी विभागों में Senior Resident के कुल 11 रिक्त पद घोषित किए गए हैं। इन पदों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किये गए हैं जिनकी विस्तृत जानकारी हेतु सभी उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के अध्धयन कर सकते हैं। इन पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
क्रमांक | विभाग | पद का नाम | पदों की संख्या |
१. | न्यूरोलॉजी और नेफेरोलॉजी | सुपर विशेषज्ञ | 02 |
२. | मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, रेडियोलोजी, आईसीयू, सर्जरी, यूरोलॉजी, जिनेकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी | वरिष्ठ निवासी | 11 |

ESIC Jaipur Bharti 2021: Eligibility Criteria
कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –
ESIC Jaipur Bharti 2021 Educational Qualification
सुपर विशेषज्ञ (Super Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पदानुसार निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-
विभाग | पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | अनुभव |
न्यूरोलॉजी | सुपर स्पेशलिस्ट | न्यूरोलॉजी में डी.एम. | 02 वर्ष |
नेफेरोलॉजी | सुपर स्पेशलिस्ट | नेफेरोलॉजी में डी. एम. | 02 वर्ष |
मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, रेडियोलोजी, आईसीयू , सर्जरी, यूरोलॉजी, जिनेकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी | वरिष्ठ निवासी | परास्नातक डिग्री, डी. एन. बी., विशेषज्ञ पद से संबंधित विषय से डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस डिग्री। | 02 वर्ष |
ESIC Jaipur Bharti 2021 Age Limit (as on 12.07.2021)
सुपर विशेषज्ञ (Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –
Post Name | Maximum Age limit |
वरिष्ठ निवासी और सुपर विशेषज्ञ | 45 years |
ESIC Super Specialist & Senior Resident Salary
ESIC medical college and hospital, Jaipur द्वारा जारी किए गए विशेषज्ञ (Super Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के रिक़्त पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे उन सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा तय किया गया निम्नलिखित मानदेय देय होगा-
Serial No. | Post Name | Salary per day/ per shif on pro rata basis |
1. | Super Specialist | 1.75 Lacs |
2. | Senior Resident | 92000/- |
ESIC Jaipur Recruitment 2021: Important Links
कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जयपुर, राजस्थान के द्वारा जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, एवं आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करने की लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |

Frequently Asked Questions (FAQ) For ESIC Jaipur Bharti 2021
प्रश्न : ESIC Medical College and Hospital जयपुर द्वारा सुपर विशेषज्ञ (Super Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
उत्तर: ESIC Medical College and Hospital जयपुर द्वारा सुपर विशेषज्ञ (Specialist) एवं वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के कुल 13 पदों की घोषणा की हैं।
प्रश्न : ESIC में Senior Resident के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर: वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास परास्नातक डिग्री, डी. एन. बी., विशेषज्ञ पद से संबंधित विषय से डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस की डिग्री होनी चाहिए।
प्रश्न : कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर द्वारा जारी किये गए सुपर विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ निवासी के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?
उत्तर: कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर राजस्थान द्वारा जारी किये गए सुपर विशेषज्ञ पद के लिए एवं वरिष्ठ निवासी पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष हैं।
प्रश्न: ESICMCH की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: ESICMCH की फुल फॉर्म है- employees State Insurance Corporation, medical college and hospital.
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।