Rajasthan Vidyut Vibhag bharti Result 2021 Check RVPNL RVUNL Result: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा घोषित किये गए राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2021 की रिजल्ट घोषित कर दिए है । राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 हेतु परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर से 08 अक्टूबर 2021 के बिच संपन्न की जा रही है जिन परीक्षाओं का आयोजन हो चूका है उन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी की गई है। आपको बता देते हैं की अभी फ़िलहाल असिस्टेंट इंजीनियर और पर्सनल ऑफिसर का रिजल्ट जारी की गई है। बाकि परीक्षाओं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किए जायेंगे। Rajasthan RVPNL RVUNL Result 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए हमने निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाए हैं।
Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti Result 2021 Highlights
Conducting Authority | Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd |
Name Of Post | Various Posts |
Application Mode | Online |
Official Website | energy.rajasthan.gov.in/ |
Exam date | 1. 4 September to 12 September 2021 2. 17 September to 27 September 2021 3. 22 October to 25 October 2021 |
Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti Result 2021
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के तहत Advt No. 01 to 03/2021 के माध्यम से 1075 रिक्त पद एवं राज्य विद्युत वितरण निगम के तहत Advt No. 04/2021 के माध्यम से 1295 रिक्त पदों का रिजल्ट जारी कर दी गई है। आपको बता देते हैं की किस पद के लिए रिजल्ट कब जारी होगी चेक करने के लिए अभ्यथ्री समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करते रहें।
Check Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti Result 2021
राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2021 की परीक्षा अलग अलग चरणों में संपन्न की गई जिसमें से प्रथम चरण की परीक्षा 4 सितंबर से 12 सितंबर तक द्वितीय चरण की 17 सितंबर से 27 सितंबर तक की गई वहीं तृतीय चरण की परीक्षा 22 से 25 अक्टूबर तक होगी। इसका रिजल्ट भी अलग अलग घोसित की जा रही है। विभाग ने राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 का रिजल्ट अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रिजल्ट जारी कर रहे हैं। रिजल्ट चेक करने हेतु हमने इसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध किये हैं जिससे अभ्यथ्री आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।
- RSMSSB Sanganak Recruitment 2021 Notification
- Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Notification
- RRC Eastern Railway Bharti 2021 Apply Online
- Rajasthan Gram Vikas Adhikari Bharti 2021 Apply Online
Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti Result 2021 Kaise Download Kare ?
जिन उम्मीदवारों ने राज्य विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत “Junior Engineer-I (Electrical/ Mechanical/Civil/ C&I/Communication/ Fire & Safety), Junior Chemist and Informatics Assistant” के 2370 रिक्त पदों में भर्ती पाने हेतु परीक्षा में सफलता पूर्वक हिस्सा लेने वाले, अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके अपना रिजल्ट RVUN की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से आसानी से देख सकते हैं-
- Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUN) की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ ;
- इसके बाद “career” ऑप्शन पर क्लिक कर के भर्ती का चयन करें ;
- इसके बाद जिस पद का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उसके लिंक के ऊपर क्लिक करें;
- रिजल्ट लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करना है;
- इसके बाद रिजल्ट आपके सामने दिख जायेगा, अब्ब इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
RPSC RAS Admit Card 2021 Important Links
राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, रिजल्ट डाऊनलोड लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Check Result | Click Here |
Official Website | Click here |
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है।