FSSAI Recruitment 2021 For Freshers 254 Group A & Other Various Posts

FSSAI Recruitment 2021 For Freshers 254 Group A & Other Various Posts, फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(FSSAI) ने एफएसएसएआई रिक्रूटमेंट 2021 का आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिए हैं, फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(FSSAI) द्वारा Group A और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एफएसएसएआई भर्ती 2021 के कुल 254 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 12.11.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

FSSAI Recruitment 2021 For Freshers Highlights

Origination NameFood Safety and Standards Authority of India 
Name Of PostGroup A and other various posts
Number Of Vacancy254
Official Websitewww.fssai.gov.in
Category Govt Jobs
Online Application Starting date13 October 2021
Online Application closing date12 November 2021
Application ModeOnline
Exam DateNotified Soon

FSSAI Recruitment 2021: Vacancy Details

एफएसएसएआई रिक्रूटमेंट 2021 हेतु कुल 254 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न के कुल पदों में अलग अलग आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Post NameDepartmentSCSTOBC(NCL)UREWSTOTAL
Assistant DirectorAdmin & Finance0101020105
Assistant Director Legal0101
Deputy ManagerJournalism or Mass Communication or Public Relation01020205
Deputy Manager Marketing0101
Assistant Director(Technical)0103040109
Food Analyst0101010104
Technical Officer1910335013125
Central Food Safety
Officer (CFSO)
060310140437
Assistant Manager
(IT)
01010204
Assistant ManagerJournalism
or Mass
Communication
or Public Relation
010102
Assistant ManagerSocial Work,
Psychology,
Labour and Social
Welfare, Library
Science
010102
Assistant060209130333
Hindi Translator0101
Personal Assistant020204100119
IT Assistant010203
Junior Assistant
Grade- 1
01010103
Total39176710526254

FSSAI Recruitment 2021: Selection Process

एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु अलग अलग पदों पर अलग अलग चयन प्रक्रिया निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Written Exam
  • Interview
  • CBT (Stage-1) + CBT (Stage-2)

विस्तारित सेलेकेशन प्रोसेस की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

FSSAI Recruitment 2021: Educational Qualification

एफएसएसएआई द्वारा जारी किये गए Group A और अन्य विभिन्न पदों भर्ती पाने हेतु वीभाग ने अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें, जिसका लिंक हमने इस लेख के निचे उपलब्ध करवाए हैं ।

FSSAI Jobs 2021: Age Limit

FSSAI Jobs 2021 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

  • अधिकतम आयु (13.11.2021 के आधार पर):- 25 वर्ष
  • न्यूनतम आयु (13.01.2021 के आधार पर):- 35 वर्ष

FSSAI Recruitment 2021: How to Apply

एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपको बता दें की आवेदन करने की लिंक 13 October 2021 को एक्टिव की जाएगी। सभी उमीदवार लिंक एक्टिव होने की जानकारी इस लिख के माध्यम से प्राप्त कर सकते।

FSSAI Recruitment 2021: Application Fee

एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न रिक़्त पदों के आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्गआवेदन फीससूचना फीस कुल फीस
एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / महिला / एक्स-सर्विसमैन /
पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों के लिए
Nil500/-500/-
जनरल/ओबीसी के उम्मीदवारों के लिएRs.1000/-500/-1500/-

FSSAI Recruitment 2021: Important Links

एफएसएसएआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineLink Active On 13 October 2021
Official Notification for Group A postsClick here
Official Notification for Other Various PostsClick Here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

प्रश्न: एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: Group A पदों भर्ती पाने हेतु वीभाग ने अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं।विस्तारित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें

प्रश्न: एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: एफएसएसएआई Group A और अन्य विभिन्न पदों पर आवेदन दिनाँक 13.10.2021 से 12.11.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।

प्रश्न: FSSAI Group A पदों की सैलरी क्या है ?

उत्तर: FSSAI Group A पदों की पदों की सैलरी है- Rs.15600-39100/-( per Month)

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।