Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 for 2370 Various Post – ANY ROJGAR
Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 New Notification

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 for 2370 Various Post

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 for 2370 Various Post: राजस्थान बिजली विभाग के तहत कुल पाँच बिजली विभाग JVVNL (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited), RVPN (Rajasthan Rajya Vidyut Prasaran Nigam Limited), JDVVN (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited), RVUNL (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited), AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) आते हैं। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के तहत Advt No. 01 to 03/2021 के माध्यम से 1075 रिक्त पद एवं राज्य विद्युत वितरण निगम के तहत Advt No. 04/2021 के माध्यम से 1295 रिक्त पद जारी किए ।

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 Notification

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं राज्य विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत “Junior Engineer-I (Electrical/ Mechanical/Civil/ C&I/Communication/ Fire & Safety), Junior Chemist and Informatics Assistant” के 2370 रिक्त पद घोषित किये गए। इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के लिए राजस्थान बिजली बोर्ड द्वारा दिनाँक 01.06.2021 के तहत जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा एवं आवेदन फीस में छूट प्रदान की गई है इसलिए सभी उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म दोबारा से आमंत्रित किये गए हैं। इस भर्ती की समस्त निर्धारित योग्यता एवं अर्हता को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी दिनाँक 07 जून 2021 से दिनाँक 21 जून 2021 के मध्य तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification DetailsVacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Salary, Important Links, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 Full Details

 जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य अर्हता को पूर्ण करता है एवं आवेदन करने के इच्छुक वो सभी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जमा कर दें , सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। इस Rajasthan विद्युत विभाग के तहत कुल 2370 रिक्त पदों परस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। जो उम्मीदवार पूर्व में इन रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से चूक गए थे या किसी कारणवश वंचित रह गए थे उनके लिए आवेदन करने का यह बड़ा अवसर है।

Check Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti Result 2021

Origination NameRVUNL, JWWNL, RVPN, JDVVNL & AVVNL
Post NameJunior Assistant / Commercial Assistant-II, Junior Legal Officer, Assistant Personnel, Stenographer & Officer, Junior Accountant
No.of Vacancies1295 Posts
Application Submit Stating Date02 March 2021 07 June 2021
Application Submit Last Date22 March 2021 21 June 2021
Application Mode Online
Official Website https://energy.rajasthan.gov.in/
Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 notification

Rajasthan Vidyut Vibhag Vacancy Details 2021

Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के लिए एक विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसमें किन पदों के लिए कितनी रिक्तियां हैं हम निचे टेबल पर विस्तार से उल्लेख किये है। इसका पूरा विवरण निचे दिए गए तालिका में चेक करें:

Post NameTotal Vacancies
एईएन 39
लेखाधिकारी 11
कार्मिक अधिकारी 06
सहायक कार्मिक अधिकारी11
कनिष्ठ विधि अधिकारी 13
जेईएन946
जूनियर अकाउंटेंट 313
जूनियर केमिस्ट 27
स्टेनोग्राफर 38
सूचना सहायक46
कॉमर्सिअल असिस्टेंट( द्वितीय )920

Rajasthan Vidyut Vibhag Bharti 2021 Eligibility Criteria

Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) के तहत राजस्थान विजली विभाग में “Junior Engineer-I (Electrical/ Mechanical/Civil/ C&I/Communication/ Fire & Safety), Junior Chemist and Informatics Assistant”के कुल 2370 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों को राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं राज्य विद्युत वितरण निगम द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि, जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

Rajasthan Bijli Vibhag Bharti 2021 Education Qualification

राजस्थान विजली विभाग  में आए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पद से सम्बंधित विषय की योग्यता होने का प्रावधान रखा है। शैक्षिक योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं-

Post NameEducational Qualification
Accounts OfficerCA/CMA/MBA/M.Com
Personnel OfficerMaster Degree/PG Degree/MBA
ElectricalB.Tech
MechanicalB.Tech
CivilB.Tech
C&I/CommunicationB.Tech
ITB.Tech
Fire & SafetyB.Tech
Junior ChemistDegree in Chemistry/Chemical Engg
Informatics AssistantMaster Degree/PG Degree/MBA

Rajasthan Bijli Vibhag Bharti 2021 Age Limit 

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए आयु सिमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है और सभी ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सिमा में छूट दी जाएगी। आयु सिमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें। 

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 Selection Process

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने बाले सभी योग्य उम्मीदवारों को कुछ विशेष चयन पक्रिया से गुजरना होगा जिसका पुरा विवरण आप नीचे दिए हुए डिटेल्स का अवलोकन करें। राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के Selection Process के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

  • Written Test(MCQ)
  • Document Verification
  • Skill Test
  • Cut Off

Rajasthan Bijli Vibhag Bharti 2021 Application Fees 

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के आवेदन भरने की पक्रिया में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके आवेदन शुल्क General / EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200/- रुपये निर्धारित किया है. अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 के लिए आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु उम्मीदवार के पास आवेदन पत्र भरते समय सभी दस्तावेज होने चाहिए, आवेदन करने के लिए, सबसे पहले https://ibpsonline.ibps.in/ वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करें। सफल पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र के अन्य चरण जैसे कि शिक्षा योग्यता, शुल्क भुगतान आदि को पूरा करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे दिए हैं।

Apply OnlineClick Here
New Official NotificationClick Here
Official Notification 3Click Here
Official Notification 2Click Here
Official Notification 1Click Here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 June 2021 है।

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

उत्तर: राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए कुल 1295 रिक्तियां जारी की गई हैं।

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2021 के लिए आयु सिमा क्या है ?

उत्तर: राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के लिए आयु सिमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।

राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: Written Test(MCQ), Document Verification, Skill Test, Cut Off.

साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan Vidyut Vibhag bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.