Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 Official Notification: वैज्ञानिक और आद्योगिक परिषद CSIR के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी CEERI एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। इस संस्थान के अंतर्गत वर्तमान समय में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य के लिए प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों की घोषणा की है। जिसमें Junior Research Fellow (JRF), Senior Research Fellow (SRF), Project Association, Project Assistant के कुल 16 पद रिक्त जारी किए गए हैं। इस भर्ती के लिए निर्धारित मानदण्डों एवं सभी अर्हताओं को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

CSIR-CEERI संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न परियोजनाओं जिनमें Semiconductor devices designing group (SDDG), Vaccum electron devices designing group (VEDDG), Sociatel electronic group (SEG), Semiconductor device fabrication group (SDFG), Electronics system area (ESA), सम्मिलित हैं, पर कार्य करने हेतु प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार कुछ समय के लिए ही अर्थात अस्थायी/ आवश्यकता के आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, Documents Required, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: Full Notification Details

Central Electronics Engineering Institute Pilani, Rajasthan (CSIR) के द्वारा SDDG, ESA, VEDDG, SDFG प्रोजेक्टों के लिए कुल 16 रिक्त पदों की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार CEERI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 22.06.2021 से 28.06.2021शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityCentral Electronics Engineering Institute Pilani, Rajasthan (CSIR)
Post Date21/06/2021
Name Of PostProject Staff- Junior Research Fellow (JRF), Senior Research Fellow (SRF), Project Association, Project Assistant
Number Of Vacancy16
Application ModeOFFLINE
Job LocationPilani, Rajasthan
Official Websitepsrecruit.ceeri.res.in/
Application Starting date22 June 2021 from 11:00am
Application Closing date28 June 2021 upto 05:00pm
Walk-In-Interview Updated soon

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: Selection Process

Central Electronics Engineering Institute Pilani, Rajasthan (CSIR) के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा जारी प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों की चयन प्रक्रिया के लिए केवल एक चरण ही तय किया है जो है – साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW). चयन प्रक्रिया का चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-

  • साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW): यह प्रोजेक्ट स्टाफ के पद की चयन प्रक्रिया का पहला और आखिरी चरण है जो अभ्यर्थी इस चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे सिर्फ वो चुने गए अभ्यर्थी ही पद के लिए नियुक्त किये जाएँगे।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को Email या SMS के माध्यम से सूचित कर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत साक्षात्कार की तिथि एवं समय भी निश्चित होगा।
  • कोविड पेंडमिक के कारण साक्षात्कार Microsoft Team (MS team) द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा जिससे जुड़ने की लिंक आवेदक द्वारा पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 Vacancy Details

सीएसआईआर (CSIR) संस्थान के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा भिन्न भिन्न परियोजनाओं का कार्यभार संभालने हेतु Junior Research Fellow (JRF), Senior Research Fellow (SRF), Project Association, Project Assistant के पदों की घोषणा की है इन घोषित प्रॉजेक्ट स्टाफ के पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

पोस्ट कोडएरिया/ग्रुपपदों के नाम पदों की संख्या
0501SDDGJunior Research Fellow (JRF)02
0502VEDDGSeniorProject Fellow (SPF)01
0503VEDDGSeniorProject Fellow (SPF)01
0504VEDDGProject Associate -I01
0505VEDDGProject Associate -II01
0506VEDDGProject Associate -II01
0507SEGProject Associate -I01
0508SEGProject Associate -II01
0509SEGJunior Research Fellow (JRF)01
0510SDFGJunior Research Fellow (JRF)01
0511SDFGSenior Research Fellow (SRF)01
0512ESAJunior Research Fellow (JRF)01
0513VEDDGProject Associate-I01
0514VEDDGProject Assistant01
0515SEGJunior Research Fellow (JRF)01
Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: Eligibility Criteria

वैज्ञानिक और आद्योगिक परिषद CSIR के तहत सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी CEERI राजस्थान के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा Junior Research Fellow (JRF), Senior Research Fellow (SRF), Project Association, Project Assistant के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 20211 Educational Qualification

प्रोजेक्ट स्टाफ के रूप में कार्य करने इच्छुक अभ्यर्थी कुल 16 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदन करने वाली परियोजना से संबंधित विषय में डिप्लोमा/ स्नातक की डिग्री या परास्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

Work Experience Required: सभी उम्मीदवारों के पास उनकी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ परियोजना से सम्बंधित विषय से निर्धारित अनुभव होना आवश्यक है।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 Age Limit/Age Relaxation

प्रोजेक्ट स्टाफ के तौर पर कार्य करने हेतु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो इस प्रकार है –

PostcodeMaximum Age limit
050130 Years
0502 -050835 years
050930
051030
051132
051230
051335
051450
051540
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जो उम्मीदवार SC/ST/OBC/PH/female वर्गों से हैं उन्हें आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: How to Apply

जो उम्मीदवार CSIR-CEERI संस्थान में प्रोजेक्ट स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं उन सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि के पहले तक सबमिट करना होगा। जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को CSIR-CEERI, पिलानी राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for 16 Project Staff posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Document Required at the time of joining: इस भर्ती की चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जो उम्मीदवार प्रोजेक्ट स्टाफ के लिए नियुक्त किये जाएंगे उन सभी को निम्न दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे-

  1. सभी ओरिजिनल शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र।
  2. नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ्स।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: Application Fee

CSIR-CEERI अनुसंधान संस्थान, पिलानी के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा जारी रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा चाहें वह किसी भी आरक्षित वर्ग का हो।

वर्ग आवेदन फीस
सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिये शून्य

CEERI Pilani Bharti 2021: Important Dates

जो अभ्यर्थी प्रोजेक्ट स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि21 मई, 2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने का समय 22/06/2021 प्रातः 11:00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि28/06/2021 सांय 5:00 बजे तक
साक्षात्कार तिथिचयनित उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम
से सूचित किया जाएगा।

Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021: Important Links

CEERI अनुसंधान संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, बायो डेटा एवं अन्य दस्तावेज भेजने के लिए ईमेल आई डी एवं आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करने की लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021

प्रश्न : सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी CEERI द्वारा प्रोजेक्ट स्टाफ के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी CEERI द्वारा प्रोजेक्ट स्टाफ के के कुल 16 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : CSIR-CEERI, Pilani Rajasthan द्वारा जारी किये गए प्रोजेक्ट स्टाफ पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: प्रोजेक्ट स्टाफ पद के लिए पोस्ट कोड 0501, 0509, 0510, 0512 के लिए 30 वर्ष, पोस्ट कोड 0502- 0508 तक व 0513 के लिए 35 वर्ष , पोस्ट कोड 0512 के लिए 32 वर्ष, पोस्टकोड 0514 एवं पोस्ट कोड 0515 के लिए क्रमशः 40 व 50 वर्ष है।

प्रश्न : प्रोजेक्ट स्टाफ के रूप में कार्य के इच्छुक उम्मीदवार कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: प्रोजेक्ट स्टाफ के रूप में कार्य के इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 सांय 05:00 बजे तक आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan CEERI Pilani Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.