Rajasthan REET Exam 2021 New Date Released Check Official Notice

Rajasthan REET Exam 2021 New Date Released Check Official Notice: प्रत्येक वर्ष REET राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा विभिन्न्न सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है इस साल भी इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में पहले दिनाँक 25.04.2021 को, और फिर दिनाँक 20.06.2021 को राजस्थान राज्य के भिन्न-भिन्न परीक्षा केंद्रों पर होना निश्चित हुआ परंतु कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण से यह परीक्षा अब तक दो बार स्थगित की जा चुकी है।

दिनाँक 16.06.2021 को ट्विटर के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने REET 2021 हेतु नई परीक्षा तिथि दिनाँक 26.09.2021 घोषित की है एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को आवेदन करने का दूसरा अवसर दिया है, जिसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- what is REET, Full Notification Details, REET Exam Postponed Due to Covid Pandemic, Application Form Re-Open for EWS category candidates, Important Links, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan REET Exam 2021 Notification

राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की अगली तिथि 20 जून 2021 घोषित की गई लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव हेतु पुनः यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी एवं आर्थिक रूप से कमजोर EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी आयु सीमा एवं आवेदन फीस में छूट देने हेतु आवेदन प्रक्रिया दिनाँक 21.06.2021 से 5.07.2021 तक पुनः प्रारंभ की गई।

Conducting AuthorityBoard of Secondary Education, Ajmer, Rajasthan BESR
Post Update21 June 2021
Name Of PostREET
Number Of Vacancy30000+
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
Official Websiteeducation.rajasthan.gov.in/
Online Application Starting date11 january 2021
Online Application closing date 19 February 2021
Offline written Exam date25 April 2021 Postponed
Online Application Re-Open for EWS categoryFrom 21.06.2021 to 05.07.2021
Offline written New Exam date20 June 2021 Postponed
26 September 2021
Offline written Exam ResultTo be Notified

REET Exam Postponed Due to Covid Pandemic

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा केे माध्यम से कुल 30000+ शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा के लिये आवेदन प्रक्रिया दिनाँक 11.01.2021 से 19.02.2021 तक पूर्ण की गई थी। जिसके लिए परीक्षा आयोजन दिनाँक 25 अप्रैल 2021 को आयोजित करना निश्चित किया गया था। परंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण यह परिक्षा स्थगित कर दी गयी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने का एक अवसर प्रदान किया जिसके चलते परीक्षा की निर्धारित नवीमतम तिथि 20 जून को भी स्थगित कर दिया गया।

Rajasthan REET Exam 2021 Application Form Re-Open for EWS category candidates:

माननीय राजस्थान, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर EWS वर्ग के सभी उम्मीदवारों को उनकी आयुसीमा एवं आवेदन फीस में छूट के नियम का प्रावधान रखा है जिसके कारण REET 2021 की परीक्षा जो दिनाँक 20 जून 2021 को होना तय हुई थी, को अब कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर EWS वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनाँक 21.06.2021 से 5.07.2021 तक पुनः प्रारंभ की जाएगी जिसे जल्द ही नई आधिकारिक अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म की लिंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan REET Exam 2021 Postponed Date

Rajasthan REET Exam 2021: Important Links

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए कुल 30000+ रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने व अन्य जानकारी हेतु इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, परीक्षा स्थगित की नोटिस, EWS वर्ग हेतु आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply Online Click here
Correction NoticeClick Here
Exam postponed NoticeClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan REET Exam 2021

प्रश्न : REET राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु शिक्षकों के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: REET राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु शिक्षकों के कुल 30000+ रिक्त पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा REET 2021 हेतु EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया कब तक पूर्ण की जाएगी?

उत्तर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा REET 2021 हेतु EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया दिनाँक 19.06.2021 से 5.07.2021 तक पूर्ण की जाएगी

प्रश्न: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2021 की नवीनतम परीक्षा तिथि क्या घोषित की गई है?

उत्तर: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2021 की नवीनतम परीक्षा तिथि 26 सितम्बर 2021 घोषित की गई है?

प्रश्न: REET 2021 के लिये सरकारी स्कूलों के किस स्तर के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है?

उत्तर: REET 2021 के लिये सरकारी स्कूलों के लिए प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) एवं जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8) हेतु शिक्षकों की भर्ती की जाती है।

प्रश्न: REET क्या है?

उत्तर: REET का पूर्ण रूप Rajasthan Eligibility Examination for Teacher अर्थात राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान द्वारा कराया जाता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) एवं जूनियर स्तर(कक्षा 6 से 8) पर रिक्त अध्यापकों के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan REET Exam 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.