Bharatpur Health Department Bharti 2021 Apply Online For 180 GNM ANM & Other Post

Bharatpur Health Department Bharti 2021 Apply Online For 180 GNM ANM & Other Post: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुर द्वारा विज्ञापन के माध्यम से दिनाँक 18.06.2021 को जिले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए विभिन्न कैडर नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्गों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध वर्तमान समय में फैली कोरोना महामारी के नियंत्रण व प्रबंधन हेतु आपातकालीन स्थिति को मध्यनजर रखते हुए यूटीबी के आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट के कुल 180 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibilty Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Bharatpur Health Department Bharti 2021 : Full Notification Details

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bharatpur.rajasthan.gov.in पर जाकर दिनाँक 18.06.2021 से 23.06.2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नही होगा। इस भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityChief Medical and Health Officer, Bharatpur
Post Date18/06/2021
Name Of PostGNM, ANM, Lab Technician, Lab Assistant, Assistant Radiographer, Pharmacist,
Total Number
Of Vacancy
180
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
Official Websitebharatpur.rajasthan.gov.in
Online Application starting date18 June 2021
Application Registration closing date23 June 2021
Document Verificaion date28 June 2021 to 29 June 2021 @10am

Rajasthan Bharatpur Health Department Bharti 2021: Selection Process

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुर के अंतर्गत कई विभागों में जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट के कुल 180 पदों की चयन प्रक्रिया के लिए केवल दो चरणों का चुनाव किया गया है जो निम्न प्रकार से हैं-

  • मेधा सूची (Merit List): आवेदक की शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी एवं केवल वे सभी इम्मीद्वार ही अगले चरण अर्थात दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने के पात्र होंगे।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): वरिष्ठता सूची में दो गुना आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के लिए कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए आवेदक को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दिनाँक 28.06.2021 तथा 29.062021 को प्रातः 10 बजे मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Bharatpur CMHO Bharti 2021 : Vacancy Details

Chief Medical Health Officer (CMHO) के द्वारा घोषित किये गए जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब सहायक के कुल180 रिक्त पदों में प्रत्येक पदों की रिक्त संख्याएं इस प्रकार है-

क्रमांकपद का नामपदों की संख्या
1.जीएनएम36
2.एएनएम45
3.लैब सहायक40
4.लैब टेक्नीशियन07
5.फार्मासिस्ट40
6.सहायक रेडियोग्राफर12
Bharatpur Health Department Bharti 2021 Notification

Bharatpur Health Department Bharti 2021: Eligibility Criteria

जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को अधिकारियों एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, लैब असिस्टेंट व अन्य के कुल 180 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पदानुसार निम्न शैक्षणिक योग्यताऐं होनी आवश्यक हैं-

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
जीएनएम द्वितीयइंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, जीएनएम डिप्लोमा /बीएससी नर्सिंग डिग्री आरएसी से पंजीकृत ।
एएनएमइंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, एएनएम डिप्लोमा आरएसी से पंजीकृत।
लैब सहायकइंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा साइंस से उत्तीर्ण और राजकीय प्रयोगशाला में 3 साल का अनुभव या डीएमएलटी अथवा मेडिकल प्रयोगशाला आरपीएमसी से पंजीकृत सर्टिफिकेट कोर्स
लैब टेक्नीशियनइंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, डीएम एलटी, आरपीएमसी से पंजीकृत।
फार्मासिस्टइंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, डी. फार्मा/बी.फार्मा आरपीएमसी से पंजीकृत।
सहायक रेडियोग्राफरइंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, डीआरटी डिप्लोमा, आरपीएमसी से पंजीकृत।

2) AGE LIMIT (as on 01.08.2020): इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फिलहाल किसी भी आयुसीमा का निर्धारण नही किया है अतः अन्य अर्हतायें पूर्ण करने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पत्र होंगे।

Bharatpur Health Department Bharti 2021: How To Apply

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुर के अंतर्गत विभिन्न विभागों में जारी किए गए जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, लैब असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. Chief Medical Health Officer (CMHO) की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatpur. rajasthan.gov.in को खोलेें;
  2. सूचना/advertisement/download सेक्शन में  “Download google form for chief Medical and Health Officer post” की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. Google Form खोलने के बाद, अपनी सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी आदि आवश्यक जानकारियों को सफलतापूर्वक सही सही भरें;
  4. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करें;
  5. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  6. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें

Bharatpur Health Department Bharti 2021: Application Fee

एएनएम जीएनएम, लैब अस्सिस्टेंट व अन्य पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अंतिम तिथि के पूर्व तक जमा करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Bharatpur Health Department Bharti 2021: Important Links

Chief Medical Health Officer (CMHO) द्वारा जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म की लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bharatpur Health Department Bharti 2021

प्रश्न : Chief Medical Health Officer (CMHO) द्वारा कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Chief Medical Health Officer (CMHO) द्वारा कुल180 रिक्त पदों की घोषणा की गई है।

प्रश्न : CMHO, भरतपुर द्वारा जारी सहायक रेडियोग्राफर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: CMHO, भरतपुर द्वारा जारी सहायक रेडियोग्राफर के पद पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट(12वीं) कक्षा उत्तीर्ण, डीआरटी डिप्लोमा, आरपीएमसी से पंजीकृत होना आवश्यक है।

प्रश्न : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुर द्वारा जारी कुल 180 पदों पर भर्ती हेतु आवेदको के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुर द्वारा जारी कुल 180 पदों पर भर्ती हेतु आवेदको के लिये किसी भी आयुसीमा का निर्धारण नही किया है अतः अन्य अर्हतायें पूर्ण करने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Bharatpur Health Department Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.