Rajasthan Notary Public Bharti 2021 Notification Out for 217 Notary Post

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 Notification Out : राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक विभाग द्वारा दिनाँक 02.06.2021 को विज्ञापन के माध्यम से नोटेरी अधिनियम, 1952 एवं नियम, 1956 के नियम के अंतर्गत कुछ चयनित स्थानों हेतु नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल 217 रिक्त पदों पर कार्यरत अधिवक्ताओं व नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र/प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए है ।

जो अभ्यर्थी नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Qualification, How to apply, Important Links, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 Notification

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट law.rajasthan.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रारंभ कर दिनाँक 30.07.2021 शाम 6 बजे तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार राजस्थान नोटेरी पद की भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityRajasthan Law and legal Affairs
Post Update02 June 2021
Name Of PostNotary
Number Of Vacancy217
Application ModeOffline
Official WebsiteLaw.rajasthan.gov.in
Online Application Starting date02 June 2021
Online Application closing date30 July 2021 upto 06:00 pm
Rajasthan Notary Public Bharti 2021 Notification Out

Rajasthan Notary Vacancy 2021

Rajasthan law and legal affairs विभाग के अंतर्गत नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल 217 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की संख्याओं की विस्तृत जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देख सकते हैं जिसकी लिंक इस पेज के अंत में प्रोवाइड की गई है।

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 Qualification

नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास निम्न अर्हताएं इस प्रकार है-

  • भारत सरकार के राजपत्र दिनाँक 25.05.2021 के अनुसार, राजस्थान विधि एवं न्याय मंत्रालय (विधि एवं विधिक विभाग) नोटरी नियम, 1956 के नियम 3 में खण्ड (कख) के बाद खण्ड (कग) जोड़ा गया है जिसके तहत “ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 (2016 का 49) की धारा के खण्ड 2 के (द) में परिभाषित बेंचमार्क अक्षमता वाला कोई भी व्यक्ति जो कम से कम सात वर्षों से व्यवसायी के रूप में व्यवसाय कर रहा हो। इस प्रकार सभी दिव्यांगजन भी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 : How to Apply

Rajasthan law and legal affairs द्वारा घोषित नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल 217 रिक्त पद विभिन्न जिलों में नियुक्ति पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदण्डों को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं उन सभी आवेदकों को निम्न बिंदुओं का अनुसरण करना आवश्यक है-

  1. प्रार्थना पत्र नोटेरी अधिनियम, 1952 एवं नियम, 1956 के नियम के अंतर्गत दिए गए नियमानुसार एवं इसके अंतर्गत वर्णित सभी शर्तों की पूर्ति करते हुए अधिसूचना जारी होने की तिथि अर्थात 02.06.2021 से आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 31.07.2021 शाम 6 बजे तक नियमानुसार सक्षम स्तर के मार्फ़त अधोहस्ताक्षरकर्ता के पास पहुंच जाने चाहिए।
  2. फॉर्म -II में नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के पद पर नियुक्ति हेतु बाबत उम्मीदवार आवेदन करने हेतु ऊपर दिए गए प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि के दौरान सक्षम प्राधिकारी (अधोहस्ताक्षरकर्ता) को आवेदन फॉर्म सीधे जाकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
  3. आवेदक केवल एक ही स्थान/क्षेत्र के लिये आवेदन कर सकता है।
  4. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक स्थानों/क्षेत्राधिकार के लिए आवेदन करेगा तो उसका आवेदन पत्र स्वत: ही निरस्त हो जाएगा।
  5. समस्त जिला एवं सैशन न्यायाधीशगण/ न्यायालयों अथवा अधिकरणों के पीठासीन अधिकारी गणों से निवेदन है कि उनके मार्फत प्रेषित किये जाने वाले आवेदन पत्रों को आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 तक राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक विभाग में पहुंचाने की व्यवस्था का संपूर्ण कारोबार संभाले/ सुनिश्चित करें।
  6. इस आधिकारिक अधिसूचना के जारी होने से पहले प्रस्तुत किये गए सभी आवेदन पत्रों को कोई महत्व नही दिया जाएगा अर्थात वे सभी आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएँगे।

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 : Application Fee

नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन फीस का भुगतान नही करना पड़ेगा।

Rajasthan Notary Public Bharti 2021 : Important Links

राजस्थान विधि एवं विधिक विभाग द्वारा जारी नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल 217 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक हमने यहाँ प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Official Notification PDFClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Notary Public Bharti 2021

प्रश्न : राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक विभाग द्वारा नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक विभाग द्वारा नोटेरी (लेख्य प्रमाणक) के कुल 217 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : लेख्य प्रमाणक (नोटेरी) पद हेतु क्या एक से अधिक स्थानों के लिए आवेदन कर सकते है?

उत्तर: लेख्य प्रमाणक (नोटेरी) पद हेतु आवेदक केवल एक ही स्थान/क्षेत्र के लिये आवेदन कर सकता है यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक स्थानों/क्षेत्राधिकार के लिए आवेदन करेगा तो उसका आवेदन पत्र स्वत: ही निरस्त हो जाएगा।

प्रश्न : राजस्थान के विभिन्न जिलों में Notary के पद हेतु आवेदन की तिथियां क्या हैं?

उत्तर: राजस्थान के विभिन्न जिलों में Notary के पद हेतु आवेदन प्रक्रिया आधिसूचना जारी होने की तिथि अर्थात 02.06.2021 से आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 30.07.2021 शाम 6 बजे तक पूर्ण की जाएगी।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan Notary Public Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।