DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Official Nontification Pdf

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Official Nontification Pdf: डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कापोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड DFCCIL के अंतर्गत आने वाले कई विभागों में विभिन्न पद रिक्त हैं जिनमें Junior Manager Executive and Junior Executive के 1074 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 24.04.2021 से 23.05.2021 के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

देश के कई भागों में फैलते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इन पदों में भर्ती हेतु अंतिम तिथि बढाकर 23 July 2021 upto 23:45hrs तक कर दी है उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। इस DFCCIL Junior Manager Executive and Junior Executive bharti 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021: Full Notification Details

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Conducting AuthorityDedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL)
Advertisement No04/2021
Post Date 24/04/2021
Name of PostJr Executive, Executive and Jr Manager
Number of Vacancy1074
Application ModeOnline
Official Websitehttps://dfccil.com/
Application Form Start Date24 April 2021
Application Form Last Date23 May 2021 23 July 2021 upto 23:45 hrs
Computer Based Test (CBT)September/October 2021
DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Official Notification

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Selection Process

DFCCIL के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न विभागों में 1074 Junior Manager, Executive and Junior Executive के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Selection Process को कई चरणों में विभाजित किया गया जिसके प्रत्येक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा है। DFCCIL में घोषित हुए रिक्त पदों में सभी पदों की भर्ती की चयन प्रक्रिया अलग-अलग रखी गयी है। DFCCIL के 1074 Junior Manager, Executive and Junior Executive पदों की चयन प्रक्रिया के चरणों को निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-

Post Name (Department)Stages of Selection Process
Junior Manager (Civil, Mechanical, Operations and BD)1. Computer Based Test (CBT)
2. Document Verification
3. Interview
4. Medical Test
Executive (Civil, Electrical, Signal and Telecommunication, Mechanical)1. Computer Based Test (CBT)
2. Document Verification
3. Medical Test
Executive (Operations & BD)1. Computer Based Test (CBT)
2. Computer Based Aptitude Test(CBAT)
3. Document Verification
4. Medical Test
Junior Executive (Electrical, Signal and Telecommunication, Mechanical, Operations and BD)1. Computer Based Test (CBT)
2. Document Verification
3. Medical Test

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Vacancy Details

DFCCIL के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न विभागों में 1074 Junior Manager, Executive and Junior Executive के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है। DFCCIL के अंतर्गत आने वाले वे विभाग जिनमें रिक्त पदों की घोषणा हुई है उनमें Civil, Electrical, Signal and Telecommunication, Mechanical, Operations and BD विभाग सम्मिलित हैं इन विभागों में Junior Manager, Executive और Junior Executive पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Post Name Department Number Of Post
Junior Manager Civil31 Posts
Junior ManagerMechanical3 Posts
Junior ManagerOperations & BD77 Posts
Executive Electrical42 Posts
Executive Operations & BD237 Posts
Executive Mechanical3 Posts
ExecutiveCivil73 Posts
ExecutiveSignal & Telecommunication87 Posts
Junior ExecutiveElectrical135 Posts
Junior Executive Signal & Telecommunication145 Posts
Junior Executive Mechanical14 Posts
Junior Executive Operations & BD225 Posts

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Eligibility Criteria

DFCCIL के भिन्न-भिन्न विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे Junior Manager, Executive और Junior Executive के 1074 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को DFCCIL द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि के आधार पर आँका जाएगा जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

1) DFCCIL Executive Education Qualification : Junior Manager, Executive और Junior Executive के 1074 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पद से सम्बंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/स्नातक/ परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए एवं मैट्रिकुलेशन में कम से कम 60% प्रतिशत अंक होने चाहिए। DFCCIL के विभिन्न विभागों हर एक पद पर भर्ती के लिए पद से सम्बंधित विषय की योग्यता होने का प्रावधान रखा है। शैक्षिक योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी DFCCIL की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक अपनी योग्यताओं के अनुसार देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी इस पेज के अंतिम भाग में जाकर आधिकारिक अधिसूचना की लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

2) DFCCIL Executive Age Limit (as on 01.01.2021): DFCCIL के विभिन्न विभागों में Junior Manager, Executive और Junior Executive के 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसकी अर्हता को सम्पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

Serial No.Post Name Minimum Age LimitMaximum Age Limit
1.Junior Manager 18 year 27 year
2.Executive 18 year30 year
3.Junior Executive18 year30 year

How To Apply DFCCIL Junior Executive Bharti 2021

DFCCIL के अंतर्गत विभिन्न विभागों में Junior Manager, Executive and Junior Executive के 1074 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छिक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट www.dfccil.gov.in को खोलें ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में “Click here to apply online for Junior Manager, Executive and Junior Executive Post” की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें ;
  4. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर अपलोड आदि डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें ;
  5. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करके तय फीस का भुगतान करें;
  6. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  7. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Application Fees

DFCCIL के अंतर्गत विभिन्न विभागों में Junior Manager, Executive and Junior Executive के 1074 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के आखिरी चरण में आवेदन फीस का भुगतान करना होता है। सभी वर्गों से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

Serial No. Post Name Category आवेदन फीस
1.Junior ManagerUR/OBC-NCL/EWS Rs.1000
2.ExecutiveUR/OBC-NCL/EWS Rs.900
3.Junior ExecutiveUR/OBC-NCL/EWSRs.700
4.Junior Manager, Executive,
Junior Executive
SC/ST/PwBD/Ex-ServicemenNil
DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 Extended Date

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021: Important Dates

जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 24 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23 जुलाई 2021, 23.45 घंटे
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि सितम्बर/अक्टूबर
कंप्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम तिथि जल्द सूचित किया जाएगा …..

DFCCIL Junior Executive Bharti 2021: Important Links

DFCCIL के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 1074 रिक्त पदों की भर्ती से सम्बंधित कुछ आवश्यक लिंक जैसे -आधिकारिक वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लिंक, आधिकारिक अधिसूचना आदि हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे प्रोवाइड किया है –

Important LinksAvailable Links
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
Apply OnlineClick here
Last Date Extension Notice Click here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For DFCCIL Junior Executive Bharti 2021

प्रश्न : DFCCIL के अंतर्गत विभिन्न विभागों में Junior Manager, Executive and Junior Executive के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं

उत्तर: DFCCIL के अंतर्गत विभिन्न विभागों में Junior Manager, Executive and Junior Executive के कुल 1074 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : DFCCIL में Junior Manager, Executive and Junior Executive के पद के लिए न्यूनतम आयुसीमा क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: DFCCIL में Junior Manager, Executive and Junior Executive के पद के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष है।

प्रश्न : DFCCIL के अंतर्गत 1074 रिक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार किन-किन विभागों में नियुक्त किये जाएंगे ?

उत्तर: DFCCIL के अंतर्गत 1074 रिक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार Civil, Electrical, Signal and Telecommunication, Mechanical, Operations and BD में नियुक्त किये जाएंगे।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको DFCCIL Junior Executive Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।