SFIO Bharti 2021 Official Nontification Application Form: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार(Serious Fraud Investigation Office (SFIO), Ministry of Corporate Affairs, Government of India) ने 66 सीनियर कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल (Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार निचे दिए गए पते /ईमेल आईडी पर विज्ञापन के प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
SFIO Bharti Full Notification 2021
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। इस SFIO Bharti 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
CONDUCTING AUTHORITY | Serious Fraud Investigation Office (SFIO) |
Advertisement No | No.5/7/2021-Admn.SFIO/ |
Post Date | 20 May 2021 |
NAME OF POST | Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional |
NUMBER OF VACANCY | 66 |
APPLICATION MODE | Offline/ Email |
OFFICIAL WEBSITE | sfio.nic.in |
Application Form Start Date | 20 May 2021 |
Application Form Last Date | 19 June 2021 |
SFIO Bharti Vacancy Details 2021
SFIO के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में 66 Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है। SFIO के अंतर्गत आने वाले वे क्षेत्र जिनमें रिक्त पदों की घोषणा हुई है उनमें Law, Financial Analysis/ Forensic Audit (CA/CS/CWA),Banking/ Financial Trans, Administration, CFDML/IT क्षेत्रों सम्मिलित हैं इन क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
Field | Sr. Consultant | Jr. Consultant | Young Professional | Number Of Post |
Law | 07 | 10 | 04 | 21 Posts |
Financial Analysis/ Forensic Audit (CA/CS/CWA) | 04 | 14 | 08 | 26 Posts |
Banking/ Financial Trans | 03 | 09 | – | 12 Posts |
Administration | – | 04 | – | 04 Posts |
CFDML/IT | – | 02 | 01 | 03 Posts |
TOTAL | 14 | 39 | 13 | 66 Posts |
SFIO Bharti Eligibility Criteria 2021
SFIO के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के 66 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को SFIO द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि के आधार पर आँका जाएगा जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –
- Education Qualification : Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के 66 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पद से सम्बंधित क्षेत्र मेंसीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए, स्नातकोत्तर, स्नातक, लॉ, की डिग्री होनी चाहिए। SFIO के विभिन्न क्षेत्रों के हर एक पद पर भर्ती के लिए पद से सम्बंधित विषय की योग्यता होने का प्रावधान रखा है। शैक्षिक योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी SFIO की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक अपनी योग्यताओं के अनुसार देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी इस पेज के अंतिम भाग में जाकर आधिकारिक अधिसूचना की लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
- AGE LIMIT: SFIO के विभिन्न क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के 66 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सिमा तय नहीं किया गया है.
How To Apply SFIO Bharti 20211
SFIO के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के 66 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ संलग्न करके दिए गए पते पर पोस्ट द्वारा या ईमेल आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं। दस्तावेज़ों भेजने के लिए पते और ईमेल आईडी की जानकारी अभ्यर्थि निचे दिए गए टेबल द्वारा देख सकते हैं।
Official Address | Director, Serious Fraud Investigation Office, 2nd Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan, B-3 Wing, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 |
Official Email ID | Admn.HQ@sfio.nic.in |
SFIO Bharti 2021: Important Dates
जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-
आयोजन | आयोजित तिथि |
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 20 मई 2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 जून 2021, |
विज्ञापन जारी तिथि | 20 मई 2021 |
SFIO Bharti Important Links 2021
SFIO के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 66 रिक्त पदों की भर्ती से सम्बंधित कुछ आवश्यक लिंक जैसे -आधिकारिक वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लिंक, आधिकारिक अधिसूचना आदि हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे प्रोवाइड किया है –
Important Links | Available Links |
Official Website | Click here |
Official Notification | Click here |
Frequently Asked Questions (FAQ) For SFIO Bharti 2021
प्रश्न : SFIO के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं
उत्तर: SFIO के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के कुल 66 पदों की घोषणा की हैं।
प्रश्न : SFIO के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के पद के लिए न्यूनतम आयुसीमा क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर: SFIO में Senior Consultant, Junior Consultant & Young Professional के पद के लिए कोई आयु सिमा तय नहीं किया गया है।
प्रश्न : SFIO के अंतर्गत 66 रिक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार किन-किन क्षेत्रों में नियुक्त किये जाएंगे ?
उत्तर: SFIO के अंतर्गत 66 रिक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार Law, Financial Analysis/ Forensic Audit (CA/CS/CWA), Banking/ Financial Trans, Administration, CFDML/IT में नियुक्त किये जाएंगे।
साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको SFIO Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।