Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Official Notification – ANY ROJGAR
Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Official Notification: Jodhpur की रक्षा प्रयोगशाला (Defence Laboratory), Defence Research and Development Organization (DRDO) की स्थापना में एक प्रमुख सहयोगी मानी जाती है। रक्षा प्रयोगशाला, Jodhpur ने DRDO केतहत आने वाले विभिन्न ट्रेडों में 1 वर्ष के प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों केलिए आवेदन फॉर्म जारी किये हैं।

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Notification

Defence Laboratory, Jodhpur ने 1 वर्ष के लिए Apprentice training हेतु उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। यह प्रशिक्षण training वर्ष 2021-22 के लिए नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र जारी किये हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Defence Research and Defence Organization DRDO की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.drdo.gov.in) पर जाकर अधिसूचना दिनाँक 21/05/2021 से 15 दिन तक अर्थात 05/06/2021 के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti Details 2021

इस Rajasthan Jodhpur DRDO Apprentice Training Bharti 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Dates, Salary, Important Links, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Conducting AuthorityDefence Research and Development Organization (DRDO)
Notification No.Advt. No. DLJU/HRD/Rectt/Apprentinship/2021-22
Post Date21/05/2021
Name Of PostApprentice Training
Number Of Vacancy37
Application Mode Online
Official Website www.drdo.gov.in
Application Form Start Date21 May 2021
Application Form Last Date 15 Days after Releasing Notification (05 June 2021)
Merit List Released Date To Be Notified
Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Selection Process

Defence Laboratory, Jodhpur ने 1 वर्ष के लिए Apprentice trainnig हेतु उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है यह training वर्ष 2021-22 के लिए नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के प्रशिक्षण भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का एक ही चरण रखा गया है इस एक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर प्रशिक्षण के लिए भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा है। चयन प्रक्रिया के चरण को निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-

  • Merit List: Defence Laboratory, Jodhpur DRDO के नामित ट्रेडो के तहत 47 Apprentice पद के तौर पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षिक योग्यता के प्रतिशत/अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उसके पश्चात जो अभ्यर्थी चयनित किय जाएंगे उन्हें लेटर के द्वारा प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यहाँ पर अपरेंटिस पद पर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार देने का प्रावधान नहीं रखा गया है।

Rajasthan Jodhpur DRDO Vacancy Details 2021

Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित Apprentice के 47 रिक्त पदों की घोषणा की है।Defence Laboratory, Jodhpur के तहत आने वाले सभी ट्रेडों में रिक्त अपरेंटिस के पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial No.Trade Post  
1.Instrument Mechanic 02
2.Mechanic Diesel02
3.Carpenter02
4.Plumber 01
5.Welder01
6.Information Communication Technology
System Maintenance (ICTSM)
02
7.Turner01
8.Machinist 01
9.Fitter01
10.Electrician 01
11.Computer Operator and Programming
Assistant 20 (COPA)
20
12.Stenographer & Secretarial Assistant (English)08
13.Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi)02
14.Computer Hardware & Network Maintenance03
Total Vacancies47

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021: Eligibility Criteria

Defence Laboratory, Jodhpur ने 1 वर्ष के लिए सत्र 2021-22 के लिए नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को Board Constituted by the Director, Defence Laboratory, Jodhpur द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता सम्मिलित है जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक है जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों के पास निम्न शैक्षिक अर्हता होनी अनिवार्य है-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। वे सभी उम्मीद्वार जो वर्ष 2018, 2019, 2020 में Passout हुए हैं सिर्फ वो अभ्यर्थी ही इस प्रशिक्षण हेतु योग्य एवं पात्र माने जाएंगे। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के पास परस्नातककी डिग्री होगी वे अभ्यर्थी Apprentice के पद पर प्रशिक्षण हेतु योग्य नहीं माने जाएंगे।

How To Apply Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021

Defence Laboratory, Jodhpur ने 1 वर्ष के लिए Apprentice trainnig हेतु रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं-

  1. आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को को इस लिंक –https:/ /apprenticeshipindia/org/course-search पर अपना पंजीकरण करना अति आवश्यक है;
  2. उसके बाद अपने पंजीकरण की सभी जानकारियां इस ईमेल आई डी [email protected] पर भेज दें;
  3. उसके बाद Defence Research and Development Organization (DRDO) की आधिकारिक वेबसाइट www.dedo.gov.in को खोलें ;
  4. आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अपरेंटिस प्रशिक्षण का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें;
  5. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकल फॉर्म भरकर उसकी scanned कॉपी एवं अन्य आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों की scanned कॉपी को pdf format में इस ईमेल आई डी [email protected] पर भेजना होगा;

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Application Fee

Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

क्रमाँक वर्ग आवेदन फीस
1.सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Nil

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Important Dates

जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 21 मई 2021 (अधिसूचना जारी होने की तिथि )
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून 2021 (अधिसूचना के 15 दिन तक )
मेरिट लिस्ट जारी तिथि जल्द सूचित किया जाएगा….

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Salary (Stipend)

DRDO के तहत आने वाले सभी ट्रेडों में रिक्त पदों में वर्ष 2021-22 की प्रशिक्षण भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में सफल पाए जाएँगे उन सभी उम्मीदवारों को उनके विभाग के मुताबिक पदों के लिए निर्धारित मासिक मानदेय देय होगा जो सभी विभाग के पदों के लिए निम्न प्रकार दिया गया है

क्रमाँकपद का नाममासिक मानदेय
1.Apprentice Rs. 7000/-

Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 Important Links

Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 47 Apprentice के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए भर्तियों से सम्बंधित वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, दस्तावेज़ भेजने के लिए ईमेल आईडी ,आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable Links
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
Email-id to send Documents [email protected]
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021

प्रश्न : Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत Apprentice के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण के लिए कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Defence Laboratory, Jodhpur के अंतर्गत Apprentice के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण के लिए कुल 47 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : Defence Laboratory, Jodhpur DRDO के तहत नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु Apprentice पद के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस Nil निर्धारित की गयी है

उत्तर: Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत अपरेंटिस के पद के लिए अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गयी है।

प्रश्न : Defence Research and Development Organization (DRDO) में प्रशिक्षण हेतु के Apprentice पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: Defence Research and Development Organization (DRDO) में प्रशिक्षण हेतु Apprentice पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अंको के मेरिट लिस्ट तैयार करके चयनित अभ्यर्थी को लेटर भेजा जाएगा।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan Jodhpur DRDO Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।