BSF Group C Bharti 2021 for 65 Post Notification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

BSF Group C Bharti 2021: सीमा सुरक्षा बल BSF के तहत विभिन्न विंग्सrotary wing, Fixed wing और ALH/Dhruv द्वारा कई ट्रेडों के अंतर्गत Group”C” (अराजपत्रित, अमंत्रिस्तरिय) विभाग में सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सिपाही (स्टोरमैन) के कुल 65 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए निर्धारित मानदण्डों एवं सभी अर्हताओं को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में भर्ती बोर्ड एवं विभाग द्वारा जारी रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कमी भी की जा सकती है।

Table of Contents show

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

BSF Group C Bharti 2021: Full Notification Details

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल BSF की आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर दिनाँक 30.06.2021 से 26.07.2021 तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार Group “C” विभाग भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityBorder Security Force BSF
Name Of PostAssistant Aircraft Mechanic (ASI), Assistant Aircraft Mechanic (ASI), Constable (Storeman)
Number Of Vacancy65
Application ModeOnline
Official Websitewww.bsf.gov.in
Online Application Starting date30 June 2021
Online Application closing date 26 July 2021 upto 11:59 pm
Written Exam dateTo be notified
Written Exam ResultTo be notified
DocumentationTo be notified
Medical ExaminationTo be notified
PST/PETTo be notified
Merit List Upload dateTo be notified

BSF Recruitment 2021: Selection Process

सीमा सुरक्षा बल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु बेहतरीन चयन प्रक्रिया का निर्माण किया गया है जिसमें प्रत्येक पदों के लिए अलग-अलग चरणों का निर्धारण है। प्रत्येक चरणों मे सफल होने वाला अभ्यर्थी ही इन पदों पर नियुक्त होने हेतु चयनित किया जाएगा। भर्ती बोर्ड व विभाग द्वारा सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के 5 चरण तथा सिपाही (स्टोरमैन) पद के लिए चयन प्रक्रिया के 5 चरणों को निर्धारित किया है। प्रत्येक पद के लिए चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 Apply Now

क्रमांकपद नामचयन प्रक्रिया
1.सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक)
और सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक)
1.लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज़ीकरण
3. शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण
4. मेडिकल परीक्षा
5.फाइनल मेरिट लिस्ट।
2.सिपाही (स्टोरमैन)1. शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण
2. लिखित परीक्षा
3.दस्तावेज़ीकरण
4. मेडिकल परीक्षा
5. फाइनल मेरिट लिस्ट

BSF Group C Bharti 2021 Vacancy Details

ग्रुप “C” के अंतर्गत कुल 65 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक पदों में विभिन्न वर्गों के लिए पद आरक्षित किये गए हैं जिनमें एक्स सर्विसमैन पुरूष, ओबीसी, एससी, एसटी, अनारक्षित वर्ग और महिला वर्ग सम्मिलित किये गए हैं। इन पोस्ट के अंतर्गत वर्गानुसार आने वाले पदों की संख्याओं की विस्तृत जानकारी हेतु सभी उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख ले। ग्रुप “C” के तहत घोषित पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

क्रमांकपद नामग्रुपपदों की संख्या
1.सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक)“C”49
2.सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक)“C”08
3.सिपाही (स्टोरमैन)“C”08
Total Vacancy – 65
BSF Group "C" Bharti 2021 Notification

Rajasthan Police SI Bharti 2021 Apply Now

BSF Group C Bharti 2021: Eligibility Criteria

Border Security Force BSF के तहत आने वाले ग्रुप “C” विभाग में घोषित कुल 65 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड एवं चयन विभाग द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थी अपनी अर्हता अवश्य जाँच लें। जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

BSF Group C Bharti 2021 Educational Qualification

सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सिपाही (स्टोरमैन) के कुल 65 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पदानुसार निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-

  • Assistant Aircraft Mechanic (ASI) पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के पास महानिदेशालय नागरिक उड्डयन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासांगिक ट्रेड में कम-से-कम तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए या इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी Group “X” डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Assistant Radio Mechanic (ASI) पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के पास महानिदेशालय नागरिक उड्डयन द्वारा मान्यता प्राप्त दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में कम-से-कम तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए या इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी Group “X” डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Constable (Storeman) पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के पास साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये।
  • विस्तारित पद विशेष से सम्बंधित मांगी गई शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी, अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

BSF Group C Bharti 2021 Age Limit

कांस्टेबल (स्टोरमैन) व अन्य के कुल 65 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा। जो अभ्यर्थी निश्चित की गई आयुसीमा को पूर्ण करने में असमर्थ पाए जाएंगे उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है सभी वर्ग के लिए आयु सीमा इस प्रकार है –

Serial no. Post NameGroupMinimum AgelimitMaximum Agelimit
1.Assistant Aircraft Mechanic (ASI)“C”Not applicable28
2.Assistant Radio Mechanic (ASI)“C”Not applicable28
3.Constable (Storeman)“C”2025
आरक्षित वर्ग के आवेदक आयुसीमा में छूट प्राप्त करने हेतु आधिकारिक अधिसूचना को जांच लें।

UPSC NDA NA-II Bharti 2021  Apply Now

BSF Group C Bharti 2021: How to Apply

बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स BSF के तहत भर्ती विभाग द्वारा जारी किए गए Assistant Aircraft Mechanic (ASI), Assistant Radio Mechanic (ASI) और Constable (Storeman) कुल 65 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को Border Security Force की आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR ONE TIME REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for Group “C” Assistant Aircraft Mechanic, Assistant Radio Mechanic, Constable (Storeman) posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, थम्ब इम्प्रैशन, फोटो व सिग्नेचर, हैंडरिटेन डिक्लेरेशन को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

BSF Group C Bharti 2021: Application Fee

सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक), सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सिपाही (स्टोरमैन) के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या अपने पास के किसी कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

क्रमांक वर्ग आवेदन फीस
1.महिला वर्ग के आवेदकों के लिए0/-
2.अन्य सभी वर्ग के आवेदकों के लिए100/-

BSF Group C Bharti 2021: Important Links

सीमा सुरक्षा बल में ग्रुप “C” वर्ग के अंतर्गत कुल 65 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For BSF Group “C” Bharti 2021

प्रश्न : सीमा सुरक्षा बल द्वारा कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: सीमा सुरक्षा बल द्वारा कुल 65 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : BSF के तहत सिपाही (स्टोरमैन) पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: सिपाही (स्टोरमैन) पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के पास साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये।

प्रश्न : बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के तहत ग्रुप “C” के पदों पर आवेदकों के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक), सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) पदों के आवेदकों हेतु अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और सिपाही (स्टोरमैन) पद के आवेदकों के लिए 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रश्न: BSF द्वारा जारी ग्रुप “C” के सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक), सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सिपाही (स्टोरमैन) पदों के लिए आवेदन फीस कितनी है?

उत्तर: सहायक विमान मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक), सहायक रेडियो मैकेनिक (सहायक उप निरीक्षक) और सिपाही (स्टोरमैन) पदों पर आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए आवेदन फ़ीस शून्य एवं अन्य सभी आवेदकों के लिए 100/- है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको BSF Group “C” Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथासंभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारी ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है- Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चूके नहीं। जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Comments are closed.