Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 for Group “C” Post Notification: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, राजस्थान द्वारा दिनाँक 05.06.2021 को विज्ञापन के माध्यम से स्कूल विभाग में Group”C” के अंतर्गत Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masa chi, Table waiter के कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए निर्धारित मानदण्डों एवं सभी अर्हताओं को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार स्थायी आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे। विशेष परिस्थितियों में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा जारी रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कमी भी की जा सकती है।
जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How to apply, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: Full Notification Details
जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Rajasthan Ajmer Rastriya Military School की आधिकारिक वेबसाइट www.Rashtriyamilitaryschoolajmer.in पर जाकर दिनाँक 19.06.2021 से 02.08.2021 तक आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूूर्ण कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार Group “C” Bharti की समस्त जानकारी को प्राप्त करना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।
Conducting Authority | Rashtriya Military School, Ajmer, Rajasthan |
Post Update | 19 June 2021 |
Name Of Post | Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masalchi, Table waiter |
Number Of Vacancy | 12 |
Application Mode | Offline |
Job Location | Rajasthan |
Official Website | www.Rashtriyamilitaryschoolajmer.in |
Online Application Starting date | 19 June 2021 |
Online Application closing date | Within 45 days of publication of advertisement (02 August 2021) |
Written Exam Admit card | September/October 2021 |
Online/Offline written Exam date | 17 October 2021 |
Written Exam Result | To be notified |
Skill Test | To be notified |
Merit List Upload date | To be notified |
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: Selection Process
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, राजस्थान ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों हेतु रिक्त सहायक अध्यापक के कुल 918 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-
- Online Written Competitive Exam
- Skill test
- Merit list
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 Vacancy Details
ग्रुप “C” के अंतर्गत कुल 12 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। प्रत्येक पदों में विभिन्न वर्गों के लिए पद आरक्षित किये गए हैं जिनमें एक्स सर्विसमैन, ओबीसी, एससी,एसटी, अनारक्षित वर्ग सम्मिलित किये गए हैं। इन पोस्ट के अंतर्गत वर्गानुसार आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
Serial no. | Post Name | Group | Category | Number of vacancy |
1. | Hostel Superintendent | “C” | ESM | 01 |
2. | Mali (MTS) | “C” | EWS | 01 |
3. | Safaiwala (MTS) | “C” | OBC- SC- | 02 |
4. | Washerman | “C” | OBC- UR- | 02 |
5. | Masalchi | “C” | UR- ST- OBC- | 03 |
6. | Table waiter | “C” | UR SC ST | 03 |
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: Eligibility Criteria
Department of College Education, जयपुर, राजस्थान के तहत आने वाले कालेजों में कुुुछ विषयों के अध्यापकों की कमी के चलते Assistant Professor (सहायक आचार्य) के कुल 918 रिक्त के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को महाविद्यालयों द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 Educational Qualification
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, राजस्थान द्वारा विज्ञापन के माध्यम से Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masalchi, Table waiter के कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास विषयानुसार निम्न शैक्षिक अर्हताएं इस प्रकार है-
- होटल सुपरिंटेंडेंट पद के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए एवं अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को हाइस्कूल या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- विस्तारित पद विशेष से सम्बंधित मांगी गई शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 Age Limit
Hotel Superintendent, Mali (MTS) व अन्य के कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा। जो अभ्यर्थी निश्चित की गई आयुसीमा को पूर्ण करने में असमर्थ पाए जाएंगे उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है सभी वर्ग के लिए आयु सीमा इस प्रकार है –
Serial no. | Post Name | Group | Minimum Agelimit | Maximum Agelimit |
1. | Hostel Superintendent | “C” | 21 | 35 |
2. | Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masalchi, Table waiter | “C” | 18 | 25 |
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: How to Apply
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर, राजस्थान द्वारा घोषित Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masalchi, Table waiter के कुल 12 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-
- सबसे पहले आवेदक को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.Rashtriyamilitaryschoolajmer.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- सभी आवेदक, आवेदन फॉर्म दो प्रकार से भर सकते हैं- 1) टाइपिंग, या 2) हस्तलिखित ।
- आवेदन फॉर्म सही-सही जानकारियों के साथ ध्यानपूर्वक भरें।
- सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद, आवेदन फॉर्म को एवं अन्य सभी दस्तावेजों की प्रति गैज़ेटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवा कर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर राजस्थान के प्रिसिपल आफिस में आवेदन की अंतिम तिथि तक जमा कर दें।
- सभी आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों की एक एक प्रतियाँ अपने पास भाविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: Application Fee
Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), Washerman, Masalchi, Table waiter के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-
क्रमांक | वर्ग | आवेदन फीस |
1. | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स-सर्विसमैन | 0/- |
2. | अन्य सभी वर्ग के आवेदकों के लिए | 100/- |
Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021: Important Links
मिलिट्री स्कूल, अजमेर में ग्रुप “C” वर्ग में कुल 12 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-
Important Links | Available here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Frequently Asked Questions (FAQ) For Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021
प्रश्न : RMSA, राजस्थान द्वारा Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), व अन्य के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
प्रश्न : Hotel Superintendent, Mali (MTS), Safaiwala (MTS), व अन्य के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
प्रश्न : राजस्थान मिलिट्री स्कूल के तहत ग्रुप “C” के पदों पर आवेदकों के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?
प्रश्न: Rashtriya Military School, Ajmer द्वारा जारी ग्रुप “C” के पदों के लिए आवेदन फीस कितनी है?
साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rastriya Military School Ajmer Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।
Comments are closed.