Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021 Official Notification – ANY ROJGAR
Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021 Official Notification

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021 Official Notification: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या BCECEB/Health/2021/01 के माध्यम से दिनाँक 04.06.2021 को बिहार सरकार के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के कुल 1797 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार टेन्योर (3 वर्ष के लिये) के तौर पर अर्थात अस्थायी/ आवश्यकता के आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे।

बिहार सरकार के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों के अंतर्गत कई विभागों में वरिष्ठनिवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) के कुल 1797 रिक्त पदों की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर दिनाँक 07.06.2021 से 20.06.2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नही होगा। इस भर्ती की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibilty Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021 : Full Notification Details

Conducting AuthorityBihar Combined Entrance Competitive Exam Board (BCECEB)
Post Date04/06/2021
Name Of PostSenior Resident and Tutor
Total Number
Of Vacancy
1797
Application ModeOnline
Job LocationBihar
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in
Online Application starting date07 June 2021
Application Registration closing date20 June 2021 (11:59pm)
Application Fee Payment Last date21 June 2021 (11:59pm)
Application editing date22 June 2021 to 23 June 2021 (11:59pm)
Merit List Upload dateTo be Notified
Walk-In-InterviewTo be Notified
Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021 Official Notification

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Selection Process

बिहार सरकार के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों के अंतर्गत कई विभागों में वरिष्ठनिवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) के कुल 1797 पदों की चयन प्रक्रिया के लिए केवल दो चरणों का चुनाव किया गया है जो निम्न प्रकार से हैं-

  • साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW)
  • मेधा सूची (Merit List)

बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021 : Vacancy Details

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों के अंतर्गत कई विभागों में वरिष्ठनिवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) के कुल 1797 रिक्त पदों की घोषणा की है।

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Eligibility Criteria

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विज्ञापन केे माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) केे पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को अधिकारियों एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) के कुल 1797 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए। सुयोग्य अभ्यर्थियों की कमी की परिस्थिति आने पर डिप्लोमा धारक भी इन पदों पर आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।

भारतीय चिकित्सा परिषद के शिक्षक पात्रता योग्यता केे अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री धारक भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

2) AGE LIMIT (as on 01.08.2020): विभिन्न महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर (Tutor) के पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

पद नामवर्ग (कोटि)अधिकतम आयुसीमा
वरिष्ठ निवासी
एवं ट्यूटर
अनारक्षित पुरूष37 वर्ष
वरिष्ठ निवासी
एवं ट्यूटर
अनारक्षित महिला40 वर्ष
वरिष्ठ निवासी
एवं ट्यूटर
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष व महिला)40 वर्ष
वरिष्ठ निवासी
एवं ट्यूटर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष व महिला)42 वर्ष

Nationality/Citizenship: आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: How To Apply

बिहार राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों के अंतर्गत विभिन्न विभागों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर केे पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट www.bceceb.bihar.gov.in को खोलेें;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में “Click here to apply online for Senior Resident and Tutor for Tenuor Post” की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें ;
  4. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर अपलोड आदि डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें ;
  5. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करके तय फीस का भुगतान करें;
  6. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  7. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Application Fee

बिहार राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी चरण आवेदन फीस का भुगतान करना है जो सभी वर्गों के लिए इस प्रकार दी है-

क्रमांक वर्ग (कोटि)आवेदन फीस
1.Unreserved/EWS/EBC/BC/SC/ST/DQ2250/-

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Important Dates

जो अभ्यर्थी वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर(Tutor) के कुल 1797 रिक्त पदों की भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि15 मई, 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि07/06/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20/06/2021 (11:59pm)
ऑनलाइन आवेदन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि21/06/2021 (11:59pm)
आवेदन फॉर्म एडिट करने की तिथि22/06/2021 से 23/06/2021 तक (11:59 pm)
मेधा सूची अपलोड होने की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा…
साक्षात्कार तिथिजल्द सूचित किया जाएगा…

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Salary

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) एवं ट्यूटर(Tutor) के रिक़्त पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे उन सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा तय किया गया निम्नलिखित मानदेय देय होगा-

क्रमांकपदों के नामवेतनमान
1.वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के पदों पर नियुक्ति के बाद चिकित्सक शिक्षकों का वेतनमान।लेबल- 9 के अनुसार
स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में जो शिक्षक पहले से कार्यरत हैं व वेतन पा रहे हैं वही वेतन मंहगाई भत्ता एवं अन्य अनुमान्य भत्ते के साथ देय होगा।

Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021: Important Links

बिहार सरकार के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म की लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick here
Official Short NotificationClick here
Official Detailed NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021

प्रश्न : बिहार सरकार ने चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: बिहार सरकार ने चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के के कुल 1797 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए। सुयोग्य अभ्यर्थियों की कमी की परिस्थिति आने पर डिप्लोमा धारक भी इन पदों पर आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।

प्रश्न : बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा विभिन्न वर्गों के लिए इस प्रकार है- अनारक्षित पुरुषों हेतु 37 वर्ष, अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष व महिला) के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष व महिला) हेतु 42 वर्ष है।

प्रश्न : बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटर के पद पर कार्य करने हेतु कार्यअवधि क्या है ?

उत्तर: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में वरिष्ठ निवासी एवं ट्यूटरके पद पर कार्य करने हेतु कार्यअवधि ज्वाइन करने की तारीख से अगले 3 वर्ष तक है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Bihar Health Department Senior Resident Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।