Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 Declared Check Topper List

Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 Declared Check Topper List: बिहार BPSC 64th Combined Competitive Exam का परिणाम घोषित होते ही सफल हुए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के सभी चरण सफलतापूर्वक पास कर अपने नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज कराये हैं उनमें Bihar Administrative Service के पद पर पहली रैंक हासिल करने वाले पटना जिले के निवासी ओम प्रकाश गुप्ता (रोल नो. 289818) हैं और दूसरी रैंक विद्यासागर (363683) ने अपने नाम की है वहीं तीसरी रैंक अनुराग आनंद (268585) की है।

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने आधिकारिक अधिसूचना द्वारा 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की गई परीक्षा एवं साक्षात्कार का फाइनल result आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है, परीक्षा की अंतिम चयन प्रक्रिया अर्थात साक्षात्कार में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 Declared Notification

64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत आयोजित मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में से कुल 3799 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से सफल पाए गए। जिसमें सफल हुए 3799 उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण अर्थात मौखिक परीक्षा/साक्षात्कार में भाग लेने हेतु पात्र हुए। साक्षात्कार का आयोजन दिनाँक 01 दिसंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 के बीच सम्पन्न कराया गया जिसके अंतर्गत सिर्फ 3671 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार की प्रक्रिया में उपस्थित हुए एवं कुल 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

साक्षात्कार देने वाले कुल 3671 उम्मीदवारों में से 3611 उम्मीदवारों की उनकी मुख्य लिखित परीक्षा एवं मौखिक/साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेधा सूची Merit list तैयार की गई है। मेरिट लिस्ट एवं परिणाम BPSC Bihar द्वारा आधिकारिक वेबसाइट-bpsc.bih.nic.in. पर जारी कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था एवं परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परिणाम को हमारे इस पेज में दी गयी लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar BPSC 64th CCE Final Result Pdf: Full Notification

यह उन छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है जिन्होंने इस परीक्षा में अपना मनचाहा पद हासिल किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के रिजल्ट से सम्बंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं वो सभी अभ्यर्थी हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।जो अभ्यर्थी BPSC Bihar 64th CCE फाइनल रिजल्ट से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Bihar BPSC APO Pre Result Full Notification, Important Links-Result Link, Cut-Off Marks, Exam Marks, How to Download Result, Mains Exam, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

CONDUCTING AUTHORITYBihar Public Service Commision
POST DATE06/06/2021
NAME OF POST64th Combined Competitive Exam
NUMBER OF VACANCY1465
APPLICATION MODEONLINE
OFFICIAL WEBSITEbpsc.bih.nic.in.
INTERVIEW DATE01 December 2020 to 20 February 2021
FINALRESULT DECLARATION6 June 2021
Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 topper list

BPSC 64th CCE Final Result 2021: Cut-Off Marks

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने 64th Combined Competitive Exam के तहत विभिन्न रिक्त पदों के कुल 1465 पदों की भर्ती के लिए हुई मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के कुल अंको द्वारा मेधा सूची के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी है।

इन पदों में भर्ती होने हेतु सभी वर्गों के उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनके लिए अलग अलग Cut-Off marks सुनिश्चित किये गए हैं अनारक्षित एवं आरक्षित वर्गों के अंतर्गत UR, UR Female, SC, SC-Female, ST, ST Female, EBC, EBC Female, BC, BC Female, BCL, Grandchild of Ex-Freedom Fighter, Disabled (OH), Disabled (DD),Disabled (MD), Disabled (VI), Grandchild of Ex-Freedom Fighter वर्ग शामिल किये गए हैं हैं इन भिन्न-भिन्न वर्गों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के एवं फाइनल रिजल्ट Cut-Off marks निम्न प्रकार से दिये गए हैं –

Serial No.Category Cut-Off Written ExamCut-Off Final Exam
1.UR 446535
2.UR Female430513
3.SC 379490
4.SC Female367473
5.ST 412514
6.ST Female389513
7.EBC 406516
8.EBC Female386495
9.BC 430535
10.BC Female415511
11.BCL 399510
12.Disabled (VI)343459
13.Disabled (OH )380500
14.Disabled (DD)330423
15.Disabled (MD)308368
16.Grandchild of Ex-Freedom Fighter399517

BPSC 64th CCE Final Result 2021: Exam Marksheet

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC द्वारा जल्द ही 64th Combined Competitive Exam के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1465 विभिन्न्न पदों पर भर्ती के लिये तय की गई चयन प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में सफल हुए उम्मीदवारों का अंकप्रमाण पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “Marksheet” सेक्शन के अंतर्गत अपलोड कर दिया जायेगा। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र पर दिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या फिर रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अंकप्रमाण पत्र देख एवं डाउनलोड कर पाएंगे।

Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 Kaise Download Kare ?

जिन उम्मीदवारों ने बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के अंतर्गत 64th Combined Competitive Exam के कुल 1465 विभिन्न पदों में भर्ती पाने हेतु प्रारंभिक परीक्षा, अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके अपना रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से आसानी से देख सकते हैं-

  1. BIHAR, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में BPSC 64th Combined Competitive Exam Final Result Download लिंक पर क्लिक करें;
  3. Download लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड/ सेव भी कर सकते हैं;
  4. Download PDF जरने के पश्चात अपने प्रवेश पत्र में दिए गए ROLL NO. को खोजें;
  5. यदि PDF में आपका Roll No. मौजूद है तो आप इस भर्ती के लिए चयनित होंगे।

Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021: Important Links

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण एवं मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा सूची के आधार पर परिणाम घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी जैसे रिजल्ट Download Link, Cut-Off marks आदि की लिंक हमने यहाँ प्रोवाइड की है-

Serial No.EventsImportant Links
1.Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 PDFClick here
2.Official Website Click here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021

प्रश्न : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा में कुल कितने उम्मीदवार सफल हुए हैं?

उत्तर: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा में कुल 3799 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

प्रश्न : 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कैसे डाऊनलोड करेे?

उत्तर: 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट BIHAR, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ; सूचना/ advertisement सेक्शन में BPSC “64th Combined Competitive Exam Final Result Download” लिंक पर क्लिक करें; Download लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड/ सेव भी कर सकते हैं; Download PDF जरने के पश्चात अपने प्रवेश पत्र में दिए गए ROLL NO. को खोजें।

प्रश्न : बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 64th Combined Competitive Exam का रिजल्ट देखने हेतु किसकी आवश्यकता होगी ?

उत्तर: कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, अलवर द्वारा जारी किये गए विशेषज्ञ पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष एवं वरिष्ठ निवासी पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष हैं।

प्रश्न : Employees State Insurance Corporation, medical college and hospital alwar, Rajasthan के पद पर कार्य करने हेतु कार्यअवधि क्या है ?

उत्तर: 64th Combined Competitive Exam का रिजल्ट देखने हेतु मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र में अंकित रोल नंबर और जन्म तिथि या फिर रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथि के माध्यम से रिजल्ट देखा जा सकता है।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Bihar BPSC 64th CCE Final Result 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।