Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021 Official Notification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021 Official Notification: सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर राजस्थान (Cooperative Recruitment Board, Rajasthan, Jaipur) द्वारा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर (DUSS, Jaipur) से सम्बद्ध राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर के माध्यम से DUSS की विभिन्न शाखाओं में General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II, Assistant Dairy Chemist, Boiler Operator I, Boiler Operator II, Junior Engineer (Civil), Lab Assistant, Dairy Technician, Electrician, Junior Accountant/ Purchase/ Store Supervisor, Plant Operator II, Livestock Supervisor II, Refrigeration Operator, Fitter/ Welder, Helper/ Dairy Worker, Dairy Supervisor III, Village Extension Worker/ Dairy Supervisor के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 503 रिक्त पदों की घोषणा की है एवं सुयोग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर ने इन 503 रिक्त पदों के लिए दोबारा आवेदन फॉर्म जारी किये हैं जिस में EWS वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को उनकी आयुुसीमा में एवं आवेदन फीस में छूट प्रदान की गई है।

Table of Contents show

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त अन्य जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, Documents Required, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021 Application Form

जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, जयपुर (DUSS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 11 जून 2021 से 25 जून 2021 के मध्य ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म दी गयी अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नही किया जाएगा। जो उम्मीदवार राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी DUSS के विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityThe Cooperative Recruitment Board, Jaipur, Rajasthan
Name Of PostGeneral Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II, Assistant Dairy Chemist, Boiler Operator I, Boiler Operator II, Junior Engineer (Civil), Lab Assistant, Dairy Technician, Electrician, Junior Accountant/ Purchase/ Store Supervisor, Plant Operator II, Livestock Supervisor II, Refrigeration Operator, Fitter/ Welder, Helper/ Dairy Worker, Dairy Supervisor III, Village Extension Worker/ Dairy Supervisor
Number Of Vacancy503
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
Official Websitewww.rajcrb.rajasthan.gov.in
Online Exam DateNotified soon
Skill test/InterviewNotified soon
Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021 Official Notification

Rajasthan Jaipur Cooperative Dairy Bharti 2021: Selection Process

सहकारी भर्ती बोर्ड, राजस्थान, जयपुर द्वारा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड , जयपुुुर (DUSS, Jaipur) की विभिन्न शाखााओं के अंतर्गत General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II, Assistant Dairy Chemist, Boiler Operator और अन्य पदों की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जो निम्न प्रकार से हैं-

  • Online Exam
  • Interview/Skill test

Rajasthan Cooperative Dairy Vacancy 2021

जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जयपुर, राजस्थान (DUSS, Jaipur) की भिन्न भिन्न शाखाएं हैं जिनमे कई पद रिक्त बताये गए हैं। विभिन्न शाखाओं में रिक्त पदों की कुल संख्या क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial NoPost nameNumber of vacancy
1.General manager04
2.Deputy manager27
3.Assistant manager96
4.Assistant Account Officer II,01
5.Assistant Dairy Chemist,10
6.Boiler Operator 31
7.Village Extension Worker/ Dairy Supervisor20
8.Junior Engineer (civil)01
9.Dairy Technician 31
10.Electrician23
11.Junior Accountant/ Purchase/Store supervisor48
12.Plant Operator II77
13.Livestock Supervisor II07
14.Refrigeration Operator20
15.Fitter15
16.Helper/Dairy Worker27
17.Dairy Supervisor III13
18.Welder06
19.Lab Assistant46

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Eligibility Criteria

सहकारी भर्ती बोर्ड, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी किये गए कुल 503 General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II एवं अन्य पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –

Jaipur Cooperative Dairy Vacancy 2021 Educational Qualification

General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II एवं अन्य कुल 503 पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित विषय से 10 + 2 (senior/secondary)/graduate degree/post graduation /MBA/M.V.Sc./ Engineering/ CA/ICWA/M.Com/ MCA/ M.Sc/ Diploma/ ITI की परीक्षा इस भर्ती की प्रक्रिया तक फाइनल रिजल्ट प्राप्त कर उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी पद के लिए ऑनलाईन आवेदन करना चाहते हैं उस पद से संबंधित शैक्षिक अर्हता को इस भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख कर सुनिश्चित कर लें।

Jaipur Cooperative Dairy Vacancy 2021 Work Experience Required

सभी उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ आवेदन करने वाले पद से सम्बंधित क्षेत्र में अनुभव की अर्हता में भी पात्र होना आवश्यक है। प्रत्येक पद के लिए मांगे गये अनुभव से सम्बंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।

Jaipur Cooperative Dairy Vacancy 2021 Age Limit

DUSS, Jaipur की विभिन्न शाखाओं में घोषित हुए कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

पद नामन्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
डेप्यूटी मैनेजर, अस्सिस्टेंट मैनेजर आदि सभी पदों के लिए21 वर्ष 40 वर्ष

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Document Required

सहकारी भर्ती बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा घोषित DUSS, Jaipur के विभिन्न्न शाखाओं के अंतर्गत कुल 503 पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाना होगा;
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें एवं अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद ID और Password आवेदक के मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर पुनः जा कर वेबसाइट के होमपेज पर “click here to apply online for 503 DUSS, jaipur posts’’ पर क्लिक करें व आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  5. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर और handwritten declaration को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें;
  6. अपनी सभी जानकारियां preview बटन द्वारा वेरिफाई करें ;
  7. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें;
  8. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  9. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Application Fee

Cooperative Recruitment Board, Jaipur (सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर) द्वारा DUSS के अंतर्गत घोषित रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा चाहें वह किसी भी आरक्षित वर्ग का हो। आवेदक क्रमशः Debit Cards (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards/ Mobile Wallets के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए आवेदन फीस क्रमशः इस प्रकार निर्धारित की गई है-

क्रमांक पदवर्ग (कोटि)आवेदन फीस
1.प्रत्येक पद के लिएसामान्य/ क्रीमी लेयर BC/MBC1200/-
2.प्रत्येक पद के लिएSC/ST/नॉन क्रीमी लेयर BC/EWS और MBC/Disabled person of rajasthan600/-

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Important Dates

जो अभ्यर्थी General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer II, Assistant Dairy Chemist, Boiler Operator I, Boiler Operator II, Junior Engineer (Civil), Lab Assistant, Dairy Technician, Electrician, Junior Accountant/ Purchase/ Store Supervisor, Plant Operator II एवं अन्य रिक्त पदों की भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
अधिसूचना तिथि 2021
ऑनलाइन आवेदन दोबारा प्रारंभ की तिथि11 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25 जून 2021
ऑनलाइन परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
साक्षात्कार /स्किल टेस्ट तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Salary

सहकारी भर्ती बोर्ड, राजस्थान, जयपुर द्वारा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर के रिक़्त पदों पर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे उन सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा तय किया गया मानदेय देय होगा। राजस्थान सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग मानदेय तय किया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे इस पेज में दिए गए आधिकारिक अधिसूचना की लिंक द्वारा डाऊनलोड करके प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021: Important Links

Cooperative Recruitment Board, Jaipur, Rajasthan द्वारा जारी कुल 503 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक एवं आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineClick Here
Re- Open NotificationClick Here
Official Notification 1Click here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021

प्रश्न : Cooperative Recruitment Board, Jaipur द्वारा DUSS की ब्रांचों में कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Cooperative Recruitment Board, Jaipur द्वारा DUSS की ब्रांचों में कुल 503 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : DUSS, jaipur की भिन्न शाखाओं में General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: DUSS, jaipur की भिन्न शाखाओं में General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Account Officer व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से पद से संबंधित विषय से 10 + 2 (senior/secondary)/graduate degree/post graduation /MBA/M.V.Sc./ Engineering/ CA/ICWA/M.Com/ MCA/ M.Sc/ Diploma/ ITI की परीक्षा इस भर्ती की प्रक्रिया तक फाइनल रिजल्ट प्राप्त कर उत्तीर्ण होना चाहिए।

प्रश्न : जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर की विभिन्न शाखााओ में जारी रिक्त पदों केे लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?

उत्तर:जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुुुर की विभिन्न शाखााओ में जारी रिक्त पदों केे लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष हैं ?

प्रश्न : सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर द्वारा जारी पदों के लिए आवेदन करने की तिथि क्या है ?

उत्तर: सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर द्वारा जारी पदों के लिए सभी उम्मीदवार जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, जयपुर (DUSS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 11 जून 2021 से 25 जून 2021 के मध्य ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan Cooperative Dairy Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।