Western Railway Apprentice Bharti 2021 Online Application Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Western Railway Apprentice Bharti 2021 Online Application Form: पश्चिम रेलवे और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (Western Railway and Railway Recruitment Cell) द्वारा जारी की गयी केंद्रीकृत अधिसूचना में अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अपरेंटिस प्रशिक्षण के रिक्त पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पश्चिम रेलवे (RRC -WR) को नोडल एजेंसी के रूप में संचालित किया है।

Western Railway Apprentice Bharti 2021 Notification

Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं आदि में वर्ष 2021-22 के लिए नामित ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों पर प्रशिक्षण के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Western Railway (RRC -WR) की आधिकारिक वेबसाइट (RRC’s website- https://www.rrc-wr.com) पर जाकर दिनाँक 25/05/2021@11:00hrs से 24/06/2021 @17.00 hrs के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

इस Western Railway Apprentice bharti 2021 से सम्बंधित की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Western Railway Apprentice Recruitment Details 2021:

Conducting AuthorityWestern Railway and Railway Recruitment Cell
Notification No.RRC/WR/01/2021
Post Date18 /05 /2021
Name Of PostApprentice Training
Number Of Vacancy3591
Application Mode Online
Official Website https://www.rrc-wr.com/
Application Form Start Date25 May 2021 @11.00 hrs
Application Form Last Date26 June 2021 @17.00 hrs
Merit List Released Date To Be Notified
Western Railway Apprentice Bharti 2021

Western Railway Apprentice bharti 2021: Selection Process

Western Railway के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 3951 Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को एक ही चरण रखा गया है इस एक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर प्रशिक्षण के लिए भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा है। चयन प्रक्रिया के चरण को निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-

  • Western Railway Apprentice Merit List 2021: Western Railway के तहत Apprentice पद के तौर पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके हाइस्कूल और ITI परीक्षा के अंकों के औसत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यहाँ पर अपरेंटिस पद पर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा देने का प्रावधान नहीं रखा गया है।

Western Railway Apprentice Vacancy Details 2021

Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों की घोषणा की है।Western Railway के अंतर्गत आने वाले वे Division जिनमें रिक्त पदों की घोषणा हुई है Mumbai, Vadodara, Ratlam, Rajkot, Bhavananagar workshop, Lower Patel, Mahalaxmi, Bhavananagar, Dahod, Pratap Nagar, Sabarmati ENGG w/shop, Sabarmati signal w/shop, Head Quarter Office सम्मिलित हैं इन विभागों में apprentice के पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial No.Division NameVacancies 
1.Mumbai (MMCT ) Division 738
2.Vadodara (BRC ) Division489
3.Ahmedabad Division611
4.Ratlam (RTM) Division434
5.Rajkot (RJT) Division176
6.Bhavnagar Workshop (BVP) Division210
7.Lower Parel (PL ) W/Shop396
8.Mahalaxmi (MX) W/Shop64
9.Bhavnagar (BVP ) W/Shop73
10.Dahod (DHD) W/Shop187
11.Pratap Nagar (PRTN) W/Shop, Vadodara45
12.Sabarmati (SBI ) ENGG W/Shop, Ahmedabad60
13.Sabarmati (SBI ) Signal W/Shop, Ahmedabad25
14.Head Quarter Office83
Total Vacancies3591

Western Railway Apprentice Bharti 2021: Eligibility Criteria

Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं आदि में वर्ष 2021-22 के लिए नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को Western Railway (RRC -WR) द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि सम्मिलित है जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION (as on 18/05/2021): Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों के पास निम्न शैक्षिक अर्हता होनी अनिवार्य है-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ Matriculation या 10+2 परीक्षा प्रणाली से 10वीं कक्षा पास होनी अनिवार्य होगा।
  2. NCVT / SCVT द्वारा प्रमाणित आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है जिसके द्वारा अभ्यर्थी निम्न प्रासंगिक व्यापार में प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे-: Fitter, Welder, Turner, Machinist, Carpenter, Painter, Mechanic, Programming & Systems Administration Assistant, Electrician, Electronics Mechanic, Wireman, Refrigeration & AC Mechanic, Pipe Fitter, Plumber, Draftsman, and Stenographer.

2) AGE LIMIT as on 24/06/2021(Closing date): Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत 3591 APPRENTICE पदों पर प्रशिक्षण भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसकी अर्हता को सम्पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

क्रमांक सभी वर्गों के लिए निर्धारित आयु सीमा
1.न्यूनतम आयुसीमा 15 वर्ष
2.अधितम आयुसीमा 24 वर्ष

Western Railway Apprentice Bharti 2021: How To Apply

Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं-

  1. RRC-Western Railways की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com को खोलें ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में “Click here to apply online for Engagement of Apprentices under the Apprentices Act 1961 for the year 2021-22” Post की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें ;
  4. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर अपलोड आदि डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें ;
  5. सभी आवश्यक शैक्षिक दस्तावेज़ों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें;
  6. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करके तय फीस का भुगतान करें;
  7. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  8. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Western Railway Apprentice Bharti 2021: Application Fee

Western Railway के तहत प्रशिक्षण भर्ती हेतु 3591 Apprentice पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के आखिरी चरण में Non-Refundable आवेदन फीस का भुगतान करना होता है, अभ्यर्थी अपनी आवेदन फीस का भुगतान Debit Card / Credit Card / Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं। सभी वर्गों से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

क्रमाँक वर्ग आवेदन फीस
1.SC/ST/PWD/Women Nil
2.अन्य उम्मीदवारों के लिए 100/-

Western Railway Apprentice bharti 2021: Important Dates

जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 25 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि26 जून 2021
मेरिट लिस्ट जारी तिथि जल्द सूचित किया जाएगा….

Western Railway Apprentice bharti 2021: Important Links

Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं आदि में वर्ष 2021-22 के लिए नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 3591 APPRENTICE के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए भर्तियों से सम्बंधित वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable Links
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
Apply OnlineClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Western Railway Apprentice Bharti 2021

प्रश्न : Western Railway ने Apprentice प्रशिक्षण bharti 2021 के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Western Railway ने Apprentice प्रशिक्षण bharti 2021के कुल 3591 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत अपरेंटिस के पद के लिए अधिकतम आयुसीमा क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत अपरेंटिस के पद के लिए अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गयी है।

प्रश्न : Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु के अपरेंटिस पदों के लिए सभी वर्गों की आवेदन फीस कितनी है ?

उत्तर: Western Railway (RRC -WR) के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु के अपरेंटिस पदों के लिए SC/ST/PWD/Women वर्ग के लिए आवेदन फीस NIL तथा अन्य वर्गों के लिए 100/- तय की गयी है ।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Western Railway Apprentice Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।