SBI Apprentice Bharti 2021 Official Notification for 6100 Posts

SBI Apprentice Bharti 2021 Official Notification for 6100 Posts: केंद्रीय भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग, कॉर्पोरेट केंद्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपरेंटिस प्रशिक्षण के रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों को देश के सभी राज्य की शाखाओं में प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी एक राज्य में प्रशिक्षण पाने हेतु आवेदन कर सकता है। इस अपरेंटिस योजना के तहत अभ्यर्थी को केवल एक बार ही परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 06.07.2021 से 26.07.2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस Rajasthan SBI Apprentice Bharti 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification DetailsVacancy Details, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Salary, Important Links, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

SBI Apprentice Bharti 2021 Highlights

Conducting AuthorityState Bank of India
Notification No.Advt. No. CRPD/APPR/2021-22/10
Notification Date06/07/2021
Name Of PostApprentice Training
Number Of Vacancy6000+ (Across India)
Application ModeOnline
Official Websitewww.sbi.co.in
Application Form Start Date06 July 2021
Application Form Last Date26 July 2021
Written Exam DateAugust 2021 (Tentative)
Written Exam Result DateTo Be Notified soon
Medical Examination DateTo Be Notified soon

SBI Apprentice Recruitment 2021 Selection Process

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Apprentice के पदों पर प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है यह training वर्ष 2021-22 के लिए प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित किये गए राजस्थान राज्य में कुल 650 Apprentice के पद पर प्रशिक्षण भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये गए हैं। इसके प्रत्येक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर प्रशिक्षण के लिए भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा। चयन प्रक्रिया के चरणों को निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Test)
  • स्थानीय भाषा का टेस्ट (Test of Local Language)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

SBI Apprentice Vacancy Details 2021

 कॉरपोरेट केंद्र एस. बी.आई. द्वारा राज्य के भिन्न भिन्न जिलों में स्थित शाखाओं में जो उम्मीदवार प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे सभी आधिकारिकअधिसूचना द्वारा आवेदन करने वेक राज्य व राज्य के जिलों में रिक्त पदों की जानकारी देख सकते हैं जिसकी लिंक इस पेज में उपलब्ध कराई गई है। विशेष परिस्थितियों में अपरेंटिस के रिक्त पदों में वृद्धि या कमी की जा सकती है। राजस्थान निवासियों के लिए SBI शाखाओं में प्रशिक्षण हेतु कुल 650 अप्रेंटिस के रिक्त पदों की घोषणा की गई है।

SBI Apprentice Bharti 2021Eligibility Criteria

जो भारतीय नागरिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा घोषित किये गए अप्रेंटिस पदों पर प्रशिक्षण करने हेतु 1 वर्ष के लिए सत्र 2021 में आवेदन करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को SBI Recruiters द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा आदि सम्मिलित है जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक है जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: किसी भी एक राज्य में स्थित एस. बी.आई. शाखा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम-से-कम स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

2) Age Limit: अप्रेंटिस पदों पर प्रशिक्षण करने वाले उम्मीदवारों को रिक्रूटर्स द्वारा तय की गई अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा की अर्हता को भी पूर्ण करने अति आवश्यक है आयुसीमा का निर्धारण दिनाँक 31.10.2020 को आधार मानकर की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

SBI Apprentice Bharti 2021 Notification

How To Apply SBI Apprentice Bharti 2021

सभी आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। देश के सभी राज्यों के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भिन्न भिन्न शाखाओ में प्रशिक्षण पाने के वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो  Apprentice training हेतु रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं-

  1. सभी उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण की आधिकारिक वेबसाइट https:/ /apprenticeshipindia/org/course-search या https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers या http://bfsissc.com या https://nsdcindia.org/apprenticeship पर जाकर “Engadgement of Apprentice in State Bank of India” लिंक पर क्लिक करें।
  1. आवेदन लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अपनी व्यक्तिगत जानकारियां भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को सम्पूर्ण कर ले।
  2. पंजीकरण के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजे गए रेजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड की सहायता से दोबारा लॉगिन करें।
  3. अ पनी सभी शैक्षिक जानकारियां, फ़ोटो, हस्ताक्षर, आदि मांगी गई आवश्यक जानकारियों को दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें।
  4. सभी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करें।
  5. आवेदन फीस का भुगतान करें
  6. आवेदन फीस की रसीद एवं कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव/डाऊनलोड कर लें।

SBI Apprentice Bharti 2021 Application Fee

सभी राज्यों में स्थापित SBI बैंकों में प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित कुल 6100 Apprentice के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

क्रमाँकवर्गआवेदन फीस
1.सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए300/-
1.अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं पर्सन विथ डिसेबिलिटी वर्ग के आवेदकों के लिए0/-

SBI Apprentice Salary (Stipend) 2021

SBI बैंकों के तहत आने वाले सभी शाखाओं में रिक्त पदों पर वर्ष 2021-22 की प्रशिक्षण भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में सफल पाए जाएँगे उन सभी उम्मीदवारों को निर्धारित मासिक मानदेय देय होगा जो निम्न प्रकार दिया गया है

क्रमांकपदमासिक वेतन
1.अप्रेंटिस15000/-

SBI Apprentice Bharti 2021 Important Links

राजस्थान के भिन्न-भिन्न जिलों में स्थित SBI शाखाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित 650 Apprentice के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए भर्तियों से सम्बंधित वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, ऑनलाइन आवेदन करने की सीधी लिंक आदि हमने नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable Links
Apply OnlineClick here
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।

Frequently Asked Questions (FAQ) For SBI Apprentice Bharti 2021

प्रश्न : SBI बैंकों के अंतर्गत Apprentice के रिक्त पदों पर राजस्थान राज्य के लिए कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: एस. बी.आई. बैंको के अंतर्गत Apprentice के रिक्त पदों पर राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों की शाखाओं में कुल 650 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : Apprentice पद के लिए प्रशिक्षण हेतु सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: Apprentice पद के लिए प्रशिक्षण हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 300/- और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं पर्सन विथ डिसेबिलिटी वर्ग के आवेदकों के लिए Nil निर्धारित की गयी है।

प्रश्न : एस. बी.आई. में प्रशिक्षण हेतु 6100 Apprentice पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: SBI में प्रशिक्षण हेतु 6100 Apprentice पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये गए हैं- लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा का टेस्ट और मेडिकल परीक्षा।

प्रश्न: अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम-से-कम स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।