Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021 Official Notification: सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर जिसे SMS के नाम से जाना जााता है। यह कॉलेज भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित है। सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर, राजस्थान के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक संलग्न चिकित्सालय द्वारा विभिन्न विभागों में वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के कुल 08 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार कुछ समय के लिए ही अर्थात अस्थायी/ आवश्यकता के आधार पर ही नियुक्त किए जाएँगे।
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर, राजस्थान के अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागों में वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के रिक्त पदों की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार SMS Medical College के कार्यालय में जाकर दिनाँक 10.6.2021 (गुरुवार) को प्रातः 10:00 am से 12:00 pm के मध्य आवेदन फॉर्म एवं अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। सभी आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म 12:00 pm के बाद स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे।
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Full Notification Details
जो उम्मीदवार Rajasthan SMS medical college Jaipur Senior Resident bharti 2021 की समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibility Criteria- Educational Qualification, Age Limit, Documents Required, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
CONDUCTING AUTHORITY | Sawai Man Singh Medical College, Jaipur, Rajasthan |
POST DATE | 28/05 /2021 |
NAME OF POST | Senior Resident (Microbiology, Prasuti evam Stree Rog) |
NUMBER OF VACANCY | 08 |
APPLICATION MODE | OFFLINE |
JOB LOCATION | Jaipur, Rajasthan |
OFFICIAL WEBSITE | https://education.rajasthan.gov.in/ |
Walk-In-Interview | 10.6.2021 (Thursday) at 10:00 am से 12:00 pm |
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Selection Process
सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के पद की चयन प्रक्रिया के लिए केवल एक चरण ही तय किया है जो है -साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW). चयन प्रक्रिया का चरण निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया हैं-
- साक्षात्कार (WALK IN INTERVIEW): यह वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पद की चयन प्रक्रिया का पहला और आखिरी चरण है जो अभ्यर्थी इस चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे सिर्फ वो चुने गए अभ्यर्थी ही पद के लिए नियुक्त किये जाएँगे।
- “विशेष परिस्थिति आने पर साक्षात्कार की तिथि व समय में बदलाव किया जा सकेगा , जिसकी सूचना कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।“
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Vacancy Details
सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा Senior Resident के कुल 08 पदों की घोषणा की है। वरिष्ठ निवासी Senior Resident के अंतर्गत आने वाले पद जनरल मेडिसिन्स, रेडिओडिग्नोसिस, प्रसूत एवं स्त्री रोग, इमरजेंसी मेडिसिन, जेरियाट्रिक मेडिसिन में पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-
क्रमांक | विभागों के नाम | पदों के नाम | पदों की संख्या |
१. | प्रसूत एवं स्त्री रोग | वरिष्ठ निवासी | 05 |
२. | माइक्रोबायोलॉजी | वरिष्ठ निवासी | 03 |
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Eligibility Criteria
सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर राजस्थान के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा वरिष्ठ निवासी (Senior Resident ) के पदों पर भर्ती पाने हेतु उम्मीदवारों को महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा द्वारा तय किये गए मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से दी गयी है –
1) EDUCATIONAL QUALIFICATION: वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विशिष्टता में डिप्लोमा/ एम.डी./ एम. एस. अथवा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग विश्वविद्यालय/ इंडियन मेडिकल काउंसिल निर्धारित समकक्ष योग्यता द्वारा (राजस्थान मेडिकल काउंसिल अथवा इंडियन मेडिकल काउंसिल में स्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ) प्रमाणपत्र धारक भी इन पदों में भर्ती पाने हेतु पात्र माने जाएँगे।
2) AGE LIMIT ( as on 01.01.2021) वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसे सम्पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –
वर्ग | निर्धारित आयु सीमा |
सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु | 40 Years |
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Document Required
जो उम्मीदवार अधिकारिओं द्वारा निर्धारित सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा वरिष्ठ निवासी Senior Resident के सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज़ों को आसानी से समझ सकते हैं-
- सभी उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ अपनी पासपोर्ट साइज़ की नवीनतम प्रमाणित फोटो लाना अनिवार्य होगा।
- हाईस्कूल /सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति (जन्म तिथि की पुष्टि हेतु )
- सभी उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के सभी अंक प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियाँ (अटेम्प प्रमाणपत्र व इंटर्नशिप प्रमाणपत्र के साथ )
- संस्था में पंजीकरण की प्रमाणपत्र कीप्रमाणित प्रति (आर.एम्.सी./एम्.सी.आई.)
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से हो तो जाती प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति
- अनुभव प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- महिला अभ्यर्थी के नाम/उपनाम में परिवर्तन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र।
- यदि उम्मीदवार पहले से राज्य की सेवा में कार्यरत है , तो नियोक्ता द्वारा जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र।
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Application Fee
सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा वरिष्ठ निवासी Senior Resident के रिक़्त पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा चाहें वह किसी भी आरक्षित वर्ग का हो।
वर्ग | आवेदन फीस |
सभी वर्गों के उम्मीदवार | शून्य |
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Important Dates
जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-
आयोजन | आयोजित तिथि |
अधिसूचना तिथि 2021 | 28 मई, 2021 |
आवेदन करने की तिथि | 10/06 /2021 प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक |
साक्षात्कार की तिथि एवं समय | 10/06 /2021(गुरुवार) प्रात: 10 बजे से सुरु हो जाएंगे |
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Salary
सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के प्रधानाध्यापक एवं नियंत्रक द्वारा वरिष्ठ निवासी Senior Resident के रिक़्त पदों की भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे उन सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा तय किया गया मानदेय (Stipend ) देय होगा।
Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021: Important Links
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021
प्रश्न : सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय(SMS), जयपुर में वरिष्ठ निवासी (Senior Resident) के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
उत्तर: Sawai Man Singh Medical College(SMS) ने वरिष्ठ निवासी Senior Resident के कुल 08 पदों की घोषणा की हैं।
प्रश्न : Senior Resident के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर: वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विशिष्टता में डिप्लोमा/ एम.डी./ एम. एस. अथवा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग विश्वविद्यालय/ इंडियन मेडिकल काउंसिल निर्धारित समकक्ष योग्यताके साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
प्रश्न : वरिष्ठ निवासी Senior Resident के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा कितनी हैं ?
उत्तर: वरिष्ठ निवासी Senior Resident के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष हैं।
प्रश्न : सवाई मान सिंह चिकित्सा महाविद्यालय(SMS), जयपुर में वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पद पर कार्य करने हेतु कार्यअवधि क्या है ?
उत्तर: Sawai Man Singh Medical College(SMS) में वरिष्ठ निवासी Senior Resident के पद पर कार्य करने हेतु कार्यअवधि 01 वर्ष है
साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको Rajasthan SMS Jaipur Senior Resident Bharti 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।