राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 | 1128 वनरक्षक पदों पर भर्ती – ANY ROJGAR
Rajasthan Forest Guard Bharti 2021

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 | 1128 वनरक्षक पदों पर भर्ती

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 | 1128 वनरक्षक पदों पर भर्ती: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड [Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)] द्वारा राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत वनपाल और वन रक्षक (Forester and Forest Guard) के 1128 रिक्त पद घोषित किये गए। इन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2020 दिनाँक 11.11.2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये गए।

राजस्थान वन विभाग (Rajasthan Forest Department ) के अंतर्गत वनपाल के 87 रिक्त पद एवं वनरक्षक के 1041 रिक्त पद अर्थात कुल 1128 रिक्त पद जारी किये गए, जिनकी भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)] की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 08.12.2020 से 07.01.2021 के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नयी नोटिस के अनुसार दिनाँक 07 जनवरी 2021 को इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि को बढाकर 22 जनवरी 2021 किया गया।

Rajasthan RSMSSB Force Forester & Forest Guard bharti 2021 Re-Open: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नए विज्ञापन में इन पदों पर भर्ती के दोबारा आवेदन फॉर्म जारी हैं जिसमे EWS आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। विज्ञापन संख्या 04/2020, दिनाँक 11.11.2020 के तहत जारी किये गए राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत कुल 1128 पदों की सीधी भर्ती हेतु जो उम्मीदवार पूर्व में इन रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से चूक गए थे या किसी कारणवश वंचित रह गए थे उनके लिए आवेदन करने का यह बड़ा अवसर है।

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 | 1128 वनरक्षक पदों पर भर्ती

जो अभ्यर्थी इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Full Notification Details, Vacancy Details, Important Dates, Application Fee, Selection Process, Eligibilty Criteria- Educational Qualification, Age Limit, How To Apply, Salary, Important Links, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021: Full Notification Details

इन पदों पर भर्ती के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन जून/जुलाई में प्रारम्भ किये जाएंगे जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य अर्हता को पूर्ण करता है एवं आवेदन करने के इच्छुक वो सभी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जमा कर दें , सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। इस Rajasthan Forest Department के तहत कुल 1128 रिक्त पदों पर भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

Conducting AuthorityRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name Of PostForester and Forest Guard
Number Of Vacancy1128
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Application Form Start Date 08 December 2020
Application Form Last Date07 January 2021 22 January 2021 upto 12:00 am
Application Form Re-Open DateJune/July
Exam Date To Be Notified
Exam Result To Be Notified


राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड [Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)] द्वारा राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत वनपाल और वन रक्षक (Forester and Forest Guard) के 1128 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित किया गया जिसके प्रत्येक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा है। राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत वनपाल और वन रक्षक के पदों की सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) के पाँच चरण हैं जो निम्न प्रकार से हैं-

  1.  Written Test
  2.  Physical Standard & Efficiency Test (PST & PET)
  3. Interview
  4. Medical Examination
  5.  Document & Character Verification

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Vacancy Details

राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत वनपाल और वन रक्षक (Forester and Forest Guard) के 1128 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की गयी है। राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत आने वाले पदों में वनपाल और वन रक्षक के पद की रिक्त संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Serial No. Post Name Scheduled Area Non-Scheduled AreaTotal Number Of Post
1.Forester14 73 87
2.Forest Guard155 886 1041
राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Eligibility Criteria

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के तहत राजस्थान वन विभाग में वनपाल और वन रक्षक के कुल 1128 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि, जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Educational Qualification

राजस्थान वन विभाग में वनपाल एवं वनरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास पद से सम्बंधित विषय की योग्यता होने का प्रावधान रखा है। शैक्षिक योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं-

क्रमाँक पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
1.वनपाल के लिए -> राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर
सेकेंडरी (10+2 ) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण
2.वन रक्षक के लिए -> किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
-> देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान राज्य की संस्कृति का ज्ञान
राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 notification

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Age Limit

AGE LIMIT (as on 01.01.2022): राजस्थान वन विभाग में वनपाल और वन रक्षक के कुल 1128 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जिसकी अर्हता को सम्पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा। सन 2015-16 के बाद इन पदों पर भर्ती बहुत लम्बे समय बाद जारी कीहै इस लिए सभी आवेदकों को उनकी अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी वर्ग के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार है –

Serial No.Post Name Minimum Age LimitMaximum Age Limit
1.Forester18 year 40 year
2.Forest Guard18 year24 year

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 हेतु आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) द्वारा घोषित राजस्थान वन विभाग (Rajasthan Forest Department ) के अंतर्गत वनपाल के 87 रिक्त पद एवं वनरक्षक के 1047 रिक्त पदों में भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस भर्ती के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आवेदक को राज्य के ईमित्र कियोस्क जान सुविधा केंद्र के माध्यम से वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा एवं SSOID बनाना होगा
  2. अपनी सभी पर्सनल जानकारी आदि भरकर सबमिट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी वेरीफाई करें;
  3. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद SSOID और Password आवेदक के के मोबोले नंबर व ईमेल आई डी पर भेज दिया जाएगा
  4. अब आवेदक को Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर “CANDIDATE LOGIN’’ पर क्लिक करें;
  5. अपनी SSOID और Passwordके द्वारा “CANDIDATE LOGIN’’ पर क्लिक करके आवेदन के अगले चरणों को पूर्ण करें;
  6. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, “Click here to apply online for Rajasthan Forest Department, Forester and Forest Guard की आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  7. अगले चरण में शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर अपलोड आदि डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें ;
  8. अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करके तय फीस का भुगतान करें;
  9. उसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें;
  10. कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें।

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Application Fee

राजस्थान वन विभाग के तहत जारी किये गए वनपाल के 87 रिक्त पद एवं वनरक्षक के 1041 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के आखिरी चरण में आवेदन फीस का भुगतान करना होता है। सभी वर्गों से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

Serial No. Post Name Category Application Fee
1.Forester and Forest GuardGeneral//EWS/[OBC/BC (Creamy-layer)]
OBC/BC ( Non-Creamy Layer)
SC/ST
Physically Handicapped PH
Rs.450
Rs.350
Rs. 250
Nil

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2021 Important Dates

जो अभ्यर्थी भर्ती के तय किए गए मानदंडों को पूर्ण करने में सक्षम हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक है उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ज्ञान होना अति आवश्यक होगा,अन्यथा आवेदन फॉर्म अधूरा होने की संभावनाएं भी घटित हो सकती हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गयी गयी हैं-

आयोजन आयोजित तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 08 दिसंबर 2020
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि22 जनवरी 2021
ऑनलाइन पंजीकरण दोबारा शुरू होने की तिथिजून/जुलाई
परीक्षा तिथि जल्द सूचित किया जाएगा …..
परिणाम तिथि जल्द सूचित किया जाएगा …..

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Salary

राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी वनपाल और वन रक्षक (Forester and Forest Guard) के 1128 रिक्त पदों की भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रक्रिया में सफल पाए जाएँगे, उन सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा तय किया गया मासिक मानदेय देय होगा। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा। परिवीक्षा काल समाप्त होने के पश्चात वनपाल एवं वनरक्षक पद के स्थायीकरण होने के बाद व्यक्ति को क्रमशः निम्नानुसार मासिक वेतनमान देय होगा-

क्रमाँकपद का नाम मासिक वेतन ( 7वें वेतन आयोग के अनुसार)
1.वनपाल के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-8
2.वन रक्षक के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-4

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Important Links

राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत जारी किए गए वनपाल और वन रक्षक (Forester and Forest Guard) के 1128 रिक्त पदों की भर्ती से सम्बंधित कुछ आवश्यक लिंक जैसे -आधिकारिक वेबसाइट लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डायरेक्ट लिंक, आधिकारिक अधिसूचना आदि हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे प्रोवाइड किया है –

Important LinksAvailable Links
Official WebsiteClick here
Official NotificationClick here 1 / Click here 1
Apply OnlineClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Forest Guard Bharti 2021

प्रश्न : Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)] द्वारा राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत Forester and Forest Guard के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)] द्वारा राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत Forester and Forest Guard के कुल 1128 रिक्त पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत Forester and Forest Guard के 1128 पदों में से गैर अनुसुचित क्षेत्र के तहत कितने पद हैं ?

उत्तर: राजस्थान वन विभाग के अंतर्गत Forester and Forest Guard के 1128 पदों में से Forester के लिए 73 एवं वनरक्षक के लिए 886 गैर अनुसुचित क्षेत्र के तहत पद हैं।

प्रश्न : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान वन विभाग में Forester and Forest Guard पदों की सीधी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) के कौन-कौन से चरण हैं?

उत्तर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान वन विभाग में Forester and Forest Guard पदों की सीधी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) में Written Test, Physical Standard & Efficiency Test (PST & PET), Interview, Medical Examination, Document & Character Verification के चरण सम्मिलित हैं।

साथियों ANY ROJGAR के इस लेख में हमने आपको राजस्थान वन विभाग भर्ती 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।