GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card 2021 Released: भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC द्वारा जारी की गयी Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I ) के 44 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गयी परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं, जिन इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे सभी अभ्यर्थी हमारी वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों की सहायता से अपना प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरते समय प्राप्त हुए Login Credentials की आवश्यकता होगी, जिसे अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय भरे गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से प्राप्त कर सकते हैं।
GIC Assistant Manager Scale-I पदों की भर्ती के लिए Online pre-recruitment training (SC/ST/OBC/PWD वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु ) 26 से 29 अप्रैल के मध्य होना तय किया गया था एवं ऑनलाइन लिखित परीक्षा 9 मई को होना निश्चित की गयी थी किन्तु देश में फैलती कोरोना महामारी के कारण किसी भी परीक्षा का आयोजन करना उचित नहीं होगा इसके संक्रमण को रोकने के लिए व अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह भर्ती परीक्षा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है अत: अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह परीक्षा की तयारी को जारी रखें कोरोना महामारी के नियंत्रण में आते ही परीक्षा का आयोजन पूण:किया जायेगा। को प्राप्त करने लिए हमारे इस पेज पर बने रह सकते हैं।
GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card Released 2021: Full Notification Detalis
वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय सामान्य बीमा निगम के प्रवेश पत्र से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे- Full Notification Details, How To Download Admit Card, Details Mentioned on Admit Card, Important Links- Exam Postponed Notice, Admit Card released Notice, Admit Card Download Link, Exam Pattern, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
CONDUCTING AUTHORITY | General Insurance Corporation of India (GIC) |
NAME OF POST | Officer Scale-I |
NUMBER OF VACANCY | 44 |
OFFICIAL WEBSITE | www.gicofindia.com |
ADMIT CARD RELEASING DATE | 16 April 2021 (Postponed) |
Exam Postponed Notice | 23 April 2021 |
ONLIN EXAM DATE | |
RESULT DECLARATION DATE | To Be Notified |
How to Download GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card 2021
भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC द्वारा Assistant Manager Scale-I के 44 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जिसमें भर्ती पाने हेतु सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-;
- भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC की आधिकारिक वेबसाइट gicofindia.com. पर जाएँ
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “career” सेक्शन पर क्लिक करें;
- “career” विकल्प पर क्लिक करते ही एक सूचना पेज दिखाई देगा ;
- जिसमें विकल्प “GIC Assistant Manager Officer Scale I Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें;
- यह आपको दूसरे पेज पर लेकर जायेगा जहाँ आपको अपना Registration/Roll Number, Date of Birth, और Captcha Code भरकर sumbit बटन पर क्लिक करना होगा ;
- Submit करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा;
- GIC Assistant Manager Officer Scale-I की परीक्षा में उपस्थिति हेतु अपना Admit Card डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका अतिरिक्त प्रिंटआउट भी अपने पास सुरक्षित रख लें।
Details Mentioned on GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card 2021
उपर्युक्त निर्देशों का अनुसरण करते हुए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें, उसके उपरान्त प्रवेश पत्र में दी गयी अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारियाँ जाँच लें यदि किसी जानकारी में कोई त्रुटि हो तो आधिकारिक वेबसाइट पर दिए ईमेल पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं प्रवेश पत्र पर अंकित सभी व्यक्तिगत जानकारियाँ नीचे दी हुई हैं जिनको वेरीफाई करना अति आवश्यक है –
- अभ्यर्थी का नाम (Candidate’s name)
- अभ्यर्थी का रोल नंबर (Roll number of the candidate)
- केन्द्र का नाम (Venue details)
- माता/ पिता का नाम (Parant’s name)
- रजिस्ट्रेशन आईडी (Registration ID)
- परीक्षा की तिथि (Exam Date)
- परीक्षा का समय (Exam timings)
- परक्षा सम्बन्धी निर्देश (Exam Related instructions)
GIC Assistant Manager Scale-I 2021: Exam Pattern
भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC द्वारा जारी की गयी Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I ) के 44 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आधिकारियों ने चयन प्रक्रिया के 3 चरण निर्धारित किए हैं जिसके अंतर्गत ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, और इंटरव्यू सम्मिलित है। चयन प्रक्रिया के तीनो चरण के कुल अंक 200 तय किए गए हैं। ऑनलाइन लिखित परीक्षा का प्रारूप हमने नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाया है-
परीक्षा | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
भाग (A) बहुविकल्पीय | हायर-ऑर्डर रीजनिंग एबिलिटी / क्रिटिकल थिंकिंग | 40 | 40 | 30 |
भाग (B) बहुविकल्पीय | रीज़निंग | 20 | 20 | 60 |
अंग्रेजी भाषा | 20 | 20 | ||
सामान्य जागरूकता | 20 | 20 | ||
संख्यात्मक क्षमता और कंप्यूटर साक्षरता | 20 | 20 | ||
भाग (C) वर्णात्मक | अंग्रेजी भाषा- निबंध, सटीक और समझ | 03 | 30 | 60 |
कुल | 123 प्रश्न | 150 अंक | 150 मिनट |
GIC Assistant Manager Scale-I Exam 2021: Minimum qualifying marks in the online test
GIC द्वारा आयोजित Assistant Manager (Scale I) की भर्ती की चयन प्रक्रिया के पहले चरण को पूर्ण करने के लिए अर्थात परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए एवं भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया के अगले चरण में पहुँचने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकारियों द्वारा सभी वर्गों के लिए निर्धारित किए गए कम से कम अंकों का लाना आवश्यक होगा,अन्यथा वो अभ्यर्थी अगले चरण में बैठने का पात्र नहीं माना जाएगा , ऑनलाइ लिखित परीक्षा के Minimum qualifying marks इस प्रकार हैं-
Serial No. | Category | Minimum qualifying marks |
1. | General and OBC | 60% |
2. | SC or ST | 50% |
GIC Assistant Manager Scale-I Exam 2021 Postponed
आधिकारिक नोटिस के अनुसार,”वर्तमान समय में कोरोना महामारी के के बढ़ते संक्रमण के कारण GIC द्वारा आयोजित Assistant Manager (Scale I) की भर्ती परीक्षा जो दिनाँक 09 मई 2021 को होना तय हुई थी परन्तु अब अगली नोटिस के जारी होने तक यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी है परीक्षा की अगली तिथि को जानने के लिए सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध हैं कि वे सभी लगातार GIC की आधिकारिक वेबसाइट www.gicofindia.in को चेक करते रहें।
GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card 2021 : Important Links
जो अभ्यर्थी भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC द्वारा Assistant Manager Scale-I के 44 रिक्त पदों की भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे परीक्षा स्थगित करने की नोटिस, एडमिट कार्ड जारी होने की नोटिस एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक आदि हमने नीचे प्रोवाइड की है-
Events | Available Link |
Admit Card -Notice | Click here |
Exam Postponed -Notice | Click here |
Admit Card Download Link | Click Here (Postponed) |
Frequently Asked Questions (FAQ) For GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card Released 2021
प्रश्न : भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC द्वारा जारी की गयी Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I) भर्ती की परीक्षा कब होगी?
प्रश्न : GIC द्वारा जारी की गयी Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I ) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र कब जारी होगा ?
प्रश्न : भारतीय सामान्य बीमा निगम GIC की Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I) परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
प्रश्न : GIC Assistant Manager (ऑफिसर स्केल-I) परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसकी आवश्यकता होगी?
साथियों इस लेख में हमने आपको GIC Assistant Manager Scale-I Admit Card Released 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।