Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021 Download Pdf File

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021 & Prelims Exam Final Answer-Key Download Pdf File: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने आधिकारिक अधिसूचना द्वारा 2020 में सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecuting Officer APO) के 553 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे थे जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 07 फरवरी 2021 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। उसका रिजल्ट BPSC Bihar द्वारा आधिकारिक वेबसाइट-bpsc.bih.nic.in. पर जारी कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था एवं परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को हमारी वेबसाइट में दी गयी लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

यह उन छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है जिन्होंने इस भर्ती की चयन प्रक्रिया का एक पड़ाव पार कर लिया है वो इस भर्ती की अगली प्रक्रिया अर्थात मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी करना प्रारम्भ कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट से सम्बंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं वो सभी अभ्यर्थी हमारे इस पेज पर बने रह सकते हैं।

जो अभ्यर्थी AAO भर्ती के प्रीलिम्स रिजल्ट से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे- Bihar BPSC APO Pre Result Full Notification, Important Links-Result Link, Answer Key Link, Cut-Off Marks, Exam Marks, How to Download Result, Mains Exam, Prelims Exam Answer-KeyLaw Pdf, Prelims Exam Answer-Key General Studies Pdf, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

BPSC: भारत के संविधान द्वारा निर्मित आयोग एक निकाय है जिसे बिहार लोक सेवा आयोग BPSC का नाम दिया गया है , जिसका उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त करना है बिहार लोक सेवा आयोग BPSC योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्यता दो प्रकार से संपन्न करता है- 1) DIRECT RECRUITMENT और, 2) PRAMOTION.

Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021: Full Notification

CONDUCTING AUTHORITYBihar Public Service Commission
NAME OF POSTAssistant Prosecuting Officer APO
NUMBER OF VACANCY553
OFFICIAL WEBSITEbpsc.bih.nic.in
PRELIMS EXAM DATE07 FEBRUARY 2021
PRELIMS RESULT RELEASE DATE27 April 2021
MAINS EXAM APPLICATION FORM BEGIN 12 May 2021
MAINS EXAM DATE To Be Notified

Bihar BPSC APO Prelims Exam 2021- Cut-Off Marks

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) AAO के कुल 553 पदों की भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इन पदों में भरी होने हेतु सभी वर्गों के उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनके लिए अलग अलग Cut-Off marks सुनिश्चित किये गए हैं अनारक्षित एवं आरक्षित वर्गों के अंतर्गत UR, UR Female, EWS, SC, SC-Female, ST, EBC,EBC Female, BC,BC Female, BCL, Grandchild of Ex-Freedom Fighter, Disabled (OH), Disabled (DD),Disabled (MD), Disabled (VI) वर्ग शामिल किये गए हैं हैं इन भिन्न-भिन्न वर्गों के लिए Cut-Off marks निम्न प्रकार से दिये गए हैं –

Serial No.Category Cut-Off Marks
1.UR 138.750
2.UR Female125
3.SC 78.750
4.SC Female/ EBC Female/ BC Female
5.ST 105.875
6.EWS 78.750
7.EBC 78.750
8.BC 78.875
9.BCL 88.125
10.Disabled (VI)79.125
11.Disabled (OH )92.125
12.Disabled (DD)82.875
13. Disabled (MD)94.125
14.Grandchild of Ex-Freedom Fighter79.375
Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021

Bihar BPSC APO Bharti 2021 Prelims Exam Marks

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC द्वारा जल्द ही APO भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों का अंकप्रमाण पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र पर दिए रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से अंकप्रमाण पत्र देख पाएंगे।

How To Download Bihar BPSC APO Prelims Exam Result 2021

जिन उम्मीदवारों ने बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) के पदों में भर्ती पाने हेतु प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके अपना रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से आसानी से देख सकते हैं-

  1. BIHAR, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ ;
  2. सूचना/advertisement सेक्शन में BPSC सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecuting Officer APO) Prelims Result Download लिंक पर क्लिक करें;
  3. Download लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड/ सेव भी कर सकते हैं;
  4. Download PDF में अपने प्रवेश पत्र में दिए गए ROLL NO. को खोजें;

Bihar BPSC APO Mains Exam 2021

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecuting Officer APO) के 553 पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसकी चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें केवल सफल हुए अभ्यर्थी ही चयन प्रक्रिया के अगले हरण अर्थात मुख्य परीक्षा देने के पात्र माने जाएँगे। इस भर्ती का अगला चरण मुख्य परीक्षा है जिसके आवेदन फार्म की तिथि घोषित कर दी गयी है।

Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021: Important Links

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) के 553 पदों की चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित की गयी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जो अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी जैसे Answer Key , रिजल्ट Download Link Cut-Off marks आदि की लिंक हमने यहाँ प्रोवाइड की है-

Serial No.EventsImportant Links
1.BPSC APO PRE EXAM RESULT Click here
2.BPSC APO PRE EXAM FINAL ANSWER-KEY-LAW Click here
3.BPSC APO PRE EXAM FINAL ANSWER-KEY-GENERAL STUDIESClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021

प्रश्न :  बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) के कुल 553 रिक्त पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न :  सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) की मुख्य परीक्षा के आवेदन फॉर्म कब तक आएंगे ?

उत्तर: सहायक अभियोजन अधिकारी(Assistant Prosecuting Officer APO) की मुख्य परीक्षा के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ हो चुके हैं।

प्रश्न :  बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर: BIHAR, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ; सूचना/advertisement सेक्शन में BPSC सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecuting Officer APO) Prelims Result Download लिंक पर क्लिक करें; Download लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड/ सेव भी कर सकते हैं.

प्रश्न : सहायक अभियोजन अधिकारी APO की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के लिए रोल नंबर कहाँ से मिलेगा ?

उत्तर: सहायक अभियोजन अधिकारी APO की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के लिए रोल नंबर आपकी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किये गए एडमिट कार्ड पर अंकित होगा।

साथियों इस लेख में हमने आपको Bihar BPSC APO Prelims Result Out 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।