Work From Home Jobs In Mumbai घर बैठे मुंबई में जॉब्स, ऐसे करें आवेदन

Work From Home Jobs In Mumbai घर बैठे मुंबई में जॉब्स, मुंबई में Teleperformance Company ने Global Research Specialist और Digital Relationship Executives के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं, जिसके लिए उमीदवार घर बैठे काम कर सकते हैं। 

Work from Home Jobs Mumbai के लिए उम्मीदवारों के पास अगर लैपटॉप/ डेस्कटॉप ना भी तो मोबाइल या टेबलेट से काम कर सकते हैं। टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी द्वारा मुंबई में इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

जो अभ्यर्थी मुंबई में घर बैठे नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे Teleperformance careers के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें।

जो अभ्यर्थी Work From Home Jobs In Mumbai से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Work From Home Jobs In Mumbai Overview

Conducting AuthorityTeleperformance Company
Name Of PostRelationship Executives
Number Of Vacancy
Application ModeOnline
Official Websitewww.teleperformance.com
Online Application Starting date19 April 2024
Online Application closing date30 June 2024
Private JobsClick Here

Work From Home Jobs In Mumbai: Selection Process

Work From Home Jobs In Mumbai के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Interview
  • Document verification

Work From Home Jobs In Mumbai: Educational Qualification

Work From Home Jobs In Mumbai के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से उपरोक्त पद से संबंधित Graduate की योग्यता होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की Job Description देख सकते हैं।

Work From Home Jobs In Mumbai: Age Limit

Work From Home Jobs In Mumbai के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

न्यूनतम आयुपोस्ट मानदंडों के अनुसार
अधिकतम आयुपोस्ट मानदंडों के अनुसार

Work From Home Jobs Mumbai without Investment

Work From Home Jobs In Mumbai के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क देना नहीं होगा, इस पद के उमीदवार बिलकुल फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

Latest Private Jobs Todays

Accenture Jobs in Mumbai
Oracle Recruitment 2024
Amdocs Jobs in Pune
Kotak Securities Job 2024
Tata Communications Jobs 2024
Accenture Jobs in Pune
Cognizant Jobs in Kolkata
HUL Jobs in Mumbai
Jindal Steel Recruitment 2024
Tata Capital Job Vacancy 2024

How To Apply for Work From Home Jobs In Mumbai

Work From Home Jobs In Mumbai के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  • सबसे पहले निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Teleperformance Company का Current openings पेज खुल कर आएगा;
  • अब Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी जानकारी भरें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

Work From Home Jobs In Mumbai: Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Work From Home Jobs In MumbaiApply Online
Teleperformance Career PortalClick Here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

मुंबई में टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी द्वारा जारी किये Work from home Jobs के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से उपरोक्त पद से संबंधित Graduate की योग्यता होनी चाहिए।

मुंबई में टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी द्वारा जारी किये Work from home Jobs की सैलरी क्या है ?

उत्तर: मुंबई में टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी द्वारा जारी किये Work from home Jobs की सैलरी Rs.15000-33000/-(प्रति महीने) है।

मुंबई में Work from home Jobs के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।