SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021 Notification Eligibility Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021 Notification, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा एसओ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। SBI SO Vacancy 2021 के कुल 606 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे SBI के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 18.10.2021 तक भरकर जमा कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021 Notification

Origination NameState Bank Of India
Name Of PostSpecialist Cadre Officer
Number Of Vacancy606
CategoryBank Jobs
Official Websitesbi.co.in
Online Application Starting date28 september 2021
Online Application closing date18 October 2021
Application ModeOnline
Admit Card Date03 November 2021
Exam Date15 November 2021

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021: Vacancy Details

एसबीआई एसओ भर्ती 2021 हेतु कुल 606 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पद निर्धारित किये गए हैं। आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

Post Name SCSTOBCGENEWSTOTAL
Manager (Marketing01038100112
Deputy Manager (Marketing)040106130226
Executive(Contractual 1 year)0101
Relationship Manager54337012631314
Relationship Manager (Team Lead)020206080220
Customer Relationship Executive3516578821217
Investment Officer010104050112
Central Research Team (Product Lead)010102
Central research Team (Support)010102
Total975314825058606

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021: Selection Process

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2021 कि कुल 606 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के तीन चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Shortlisting
  • Online Test 
  • Interview

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021 Educational Qualification

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/एमबीए/पीजीडीबीएम/एमए/एमएससी/पोस्ट ग्रेजुएशन/सीए/सीएफए की डिग्री होना आवश्यक है। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

Top 5 Latest Govt Jobs Today

IBPS Clerk Bharti 2021 New Notification (Out)Click Here
RRC Eastern Railway Bharti 2021 Apply OnlineClick Here
RRC Eastern Railway Bharti 2021 Apply OnlineClick Here
SBI PO Recruitment 2021 NotificationClick Here
FSSAI Recruitment 2021 For FreshersClick Here

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021: Age Limit

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2021 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

  • अधिकतम आयु:- 45 वर्ष
  • न्यूनतम आयु:- 23 वर्ष

आपको बता देते हैं की अलग अलग पदों पर अलग अलग आयुसीमा निर्धारण किया गया है। आयुसीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021: How to Apply

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021:Application Fee

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्गआवेदन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिएNil
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिएRs.750/-

SBI Specialist Cadre Officer Bharti 2021: Important Links

एसबीआई एसओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAdvt NoAvailable here
Apply Online15/ 2021–22Registration | Login
Apply Online 16/20201-22Registration | Login
Apply Online17/20201-22Registration | Login
Official Notification15/ 2021–22 |16/20201-22 |17/20201-22
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

प्रश्न: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/एमबीए/पीजीडीबीएम/एमए/एमएससी/पोस्ट ग्रेजुएशन/सीए/सीएफए की डिग्री होना आवश्यक है।

प्रश्न: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन दिनाँक 28.09.2021 से 18.10.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।

प्रश्न: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार एसएसबीआई करियर पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (या) एसबीआई एसओ अधिसूचना के माध्यम से अप्लाई ऑनलाइन का डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।