Rajasthan REET Exam 2021 Exam Pattern for Paper I & Paper II

Rajasthan REET Exam 2021 Exam pattern: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा विभिन्न्न सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन कराया जाता है। सत्र 2021-22 के तहत कुल 30000+ शिक्षकों की भर्ती के लिए REET परीक्षा का आयोजन दिनाँक 26.09.2021को आयोजित कराना निश्चित हुआ है, जिसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जनवरी व फरवरी माह, 2021 में सम्पन्न कराई गई थी।

राजस्थान सरकार द्वारा इन भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को उनकी आयुसीमा एवं आवेदन फीस में छूट प्रदान कर उन्हें आवेदन का दूसरा मौका दिया जिसके लिए आवेदन फॉर्म 21 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 तक भरने का आदेश जारी किया। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों में भर्ती पाने हेतु आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट किया है एवं लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षा के प्रारूप की जानकारी लेना चाहते हैं, वो सभी अभ्यर्थी हमारे इस पेज से जुड़े रह सकते हैं।

CONDUCTING AUTHORITYBoard of Secondary Education, Rajasthan
EXAM NAMERajasthan Eligibility Examination for Teachers REET
NAME OF POSTGoverment Teacher
NUMBER OF VACANCY30000+
CATEGORY Exam Pattern
OFFICIAL WEBSITEhttps://education.rajasthan.gov.in/

Rajasthan REET Exam 2021 New Date Check

Rajasthan REET Exam Selection Process

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा द्वारा योग्य उम्मीदवारों को सरकारी स्कूलों में प्राइमरी व जूनियर स्तर पर घोषित शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्त करने हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। इस परीक्षा के निश्चित कटऑफ को क्लियर करने वाले अभ्यर्थी ही पदों पर नियुक्त होने के लिए पात्र होंगे। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के चरण नीचे दिए गए हैं-

  1. लिखित परीक्षा- I: यह परीक्षा प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) तक के सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाएगी।
  2. लिखित परिक्षा- II: यह परीक्षा जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8) तक के सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाएगी।

Rajasthan REET Exam 2021 Exam Pattern Paper- I

रीट प्राइमरी स्तर की लिखित परीक्षा को पाँच भागों में बांटा गया है जिसमें बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, भाषा-1 और भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन सम्मिलित हैं। इन प्रत्येक भाग से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-

लिखित परीक्षा विषयकुल प्रश्नकुल अंक
PAPER -I बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र3030
PAPER -IIभाषा (हिंदी, अंग्रेज़ी, सिंधी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती)3030
PAPER -IIIभाषा (हिंदी, अंग्रेज़ी, सिंधी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती)3030
PAPER -IVगणित3030
PAPER -Vपर्यावरण विज्ञान3030
कुल 150150
अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  • रीट प्राइमरी स्तर परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्राइमरी लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंको का होगा जो कुल 150 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रश्न के लिए ऋणात्मक अंकों का कोई प्रावधान नही है।

Rajasthan REET Exam 2021 Exam Pattern Paper- II

रीट जूनियर स्तर की लिखित परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है जिसमें बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, भाषा-1 और भाषा-2, गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक विज्ञान सम्मिलित हैं। जिसके पहले तीन भाग से 30-30 प्रश्न एवं चौथे भाग से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-

लिखित परीक्षा विषयकुल प्रश्नकुल अंक
PAPER -I बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र3030
PAPER -IIभाषा (हिंदी, अंग्रेज़ी, सिंधी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती)3030
PAPER -IIIभाषा (हिंदी, अंग्रेज़ी, सिंधी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती)3030
PAPER -IVगणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक विज्ञान6060
कुल 150150
अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  • रीट जूनियर स्तर परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जूनियर लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंको का होगा जो कुल 150 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रश्न के लिए ऋणात्मक अंकों का कोई प्रावधान नही है।

Rajasthan REET Exam 2021 important Links

राजस्थान राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्य करने के वे इच्छुक अभ्यर्थी जो आगामी रीट परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए रीट प्राइमरी व जूनियर स्तर , दोनों परीक्षाओं के प्रारूप का PDF, आधिकारिक वेबसाइट आदि, को हमने लिंक के माध्यम से यहाँ प्रोवाइड किया है इच्छुक अभ्यर्थी इसे डाउनलोड/सेव कर सकते हैं-

Serial No.EventsImportant Links
3.Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan REET Exam 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan REET Exam 2021 Exam Pattern

प्रश्न : REET की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: REET की फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher अर्थात शिक्षक पात्रता परीक्षा है।

प्रश्न : रीट परीक्षा द्वारा किन शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है ?

उत्तर: इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।

प्रश्न : REET कौन-कौन से स्तर की कक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करता है?

उत्तर: रीट परीक्षा द्वारा सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर (कक्षा1-5) तथा जूनियर स्तर (कक्षा 6-8) की कक्षाओं में रिक्त शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।

प्रश्न : REET 2021 की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: REET 2021 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को होना निश्चित किया गया है।