Rajasthan Patwari Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download – ANY ROJGAR
Rajasthan Patwari Syllabus 2021

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान अजमेर के राजस्व मंडल में पटवारी के कुल 5378 रिक्त पद घोषित किए गए हैं।

इन रिक्त पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती एवं चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए सभी मानदंडों व अर्हताओं को पूर्ण करने में सफल हैं एवं भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है अर्थात जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों में भर्ती पाने हेतु आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट किया था एवं लिखित परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उससे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के प्रारूप एवं पाठयक्रम का ज्ञान होना आवश्यक है जिससे अभ्यर्थियों का कोई भी विषय या कोई भी टॉपिक की तैयारी छूट न जाए।

Rajasthan Patwari Admit Card 2021 Name Wise Download

जो अभ्यर्थी पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम व प्रारूप 2021 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे- Highlights, Rajasthan Patwari Exam Pattern 2021, Rajasthan Patwari Written Exam syllabus part 1 to 5, Important Link, FAQs के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं वो सभी अभ्यर्थी हमारे इस पेज पर बने रह सकते हैं।

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 in Hindi Pdf Download in Hindi- Highlights

CONDUCTING AUTHORITYRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
NAME OF EXAMPatwari
YEAR2021-22
CATEGORYExam Pattern and Syllabus
WRITTEN EXAM DATE23 and 24 October 2021
OFFICIAL WEBSITEwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Patwari Exam Pattern 2021

अजमेर, राजस्थान में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के अंतर्गत 1 पेपर होगा जो कुल 3 घंटों में सम्पन्न कराई जाएगी। इस लिखित परीक्षा को पाँच भागों में बांटा गया है जिसके प्रत्येक भाग में अलग-अलग विषयों से अलग अलग तय किये गए अंकों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। परीक्षा से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं-

  • पटवारी पद की लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा जो कुल 300 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में ऋणात्मक अंकों का प्रावधान रखा गया है अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उस प्रश्न के लिए तय किये गए अंक का प्रश्न 1/3 अंक काटने का प्रावधान रखा गया है।
  • परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाएगी।
  • इस परीक्षा का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
लिखित परीक्षाविषयकुल प्रश्नकुल अंक
PAPER -Iसामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति एवं भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स)3876
PAPER -IIराजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति व संस्कृति)3060
PAPER -IIIसामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी2244
PAPER -IVमानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता)4590
PAPER -Vबेसिक कंप्यूटर1530
कुल150300
अवधि: 03 घंटे

Patwari Written Exam Syllabus 2021

पटवारी (Patwari) पद की लिखित परीक्षा को कुल 5 भागों में विभाजित किया गया है जिनके प्रत्येक भाग में अलग-अलग विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाएगा। इन पाँच विषयों में क्रमशः सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति एवं भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति व संस्कृति सामान्य हिंदी व इंग्लिश, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति , मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता और संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर विषय सम्मिलित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के प्रत्येक भागों के अंतर्गत आने वाले विषयों द्वारा सभी टॉपिक्स हमने नीचे विस्तृत रूप से बतायें है-

Rajasthan Patwari Syllabus 2021: भाग-I (सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति एवं भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स)
  1. विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल।
  2. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  4. भारत की भौगोलिक विशेषताएं
  5. पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  6. समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें
Rajasthan Patwari Syllabus 2021: भाग-II (राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति व संस्कृति)
  1. राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ।
  2. राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल राज्य विधान सभा उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग राज्य निर्वाचन आयोग लोकायुक्त राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  3. सामाजिक सांस्कृतिक गुदद्दे।
  4. स्वतन्त्रता आन्दोलन जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  5. लोक कलाएँ, चित्रकलाऐं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  6. मेले, त्यौहार लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  7. राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  8. राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, सन्त एवं लोकदेवता।
  9. महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  10. राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।

Rajasthan Patwari Syllabus 2021: भाग-III (सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी)

सामान्य हिंदी:

  • शब्दों की संधि एवं संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय।
  • समास और समास विग्रह।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
  • शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली।
  • मुहावरे, लोकोक्तियां।

सामान्य इंग्लिश:

  1. General English
  2. Comprehension of unseen passage..
  3. Correction of common errors;
  4. correct usage.
  5. Synonym / antonym.
  6. Phrases and idioms.

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 भाग- IV (मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता)

  1. मेकिंग सीरीज, एनालोगी।
  2. फिगर मैट्रिक्स, क्लासिफिकेशन, मार्ग और निष्कर्ष।
  3. ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान परीक्षण, बैठने की व्यवस्था।
  4. इनपुट आउटपुट, नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।
  5. निर्णय लेना, शब्दों की तार्किक व्यवस्था।
  6. लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना..
  7. गणितीय संक्रियाएँ, औसत, क्षेत्रफल और आयतन,
  8. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
  9. एकात्मक विधि।
  10. प्रतिशत, अनुपात, लाभ हानि।

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 भाग-V (बेसिक कंप्यूटर)

  1. कंप्यूटर की विशेषताएं,
  2. कंप्यूटर संगठन सहित- रैम, रोम, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस,
  3. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सहित – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध,
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम,
  5.  एमएस-ऑफिस (वर्ड का एक्सपोजर, एक्सेल/स्प्रेडशीट, पावरपॉइंट)।

Rajasthan Patwari Syllabus 2021 Hindi Pdf Download Links

राजस्व मंडल, अजमेर राजस्थान के लिए पटवारी पदों की लिखित परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के पहले चरण अर्थात लिखित प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम को विस्तृत रूप से अवश्य जान लें जिसके प्रत्येक भाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों का पाठ्यक्रम हमने लिंक के माध्यम से यहाँ प्रोवाइड किया है इच्छुक अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम को डाउनलोड/सेव कर परीक्षा की तैयारी आसानी से प्रारम्भ कर सकते हैं-

Serial No.Important LinksAvailable Here
1.Patwari Syllabus 2021 Download Hindi PdfClick here
2.Rajasthan Patwari Bharti 2021 Apply OnlineClick Here
3.Official NotificationClick here
4.Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है 

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan Patwari Syllabus 2021

प्रश्न: RSMSSB की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: RSMSSB की फुल फॉर्म है- Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board ( राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड).

प्रश्न: पटवारी लिखित परीक्षा 2021 कुल कितने अंको की होगी?

उत्तर: पटवारी लिखित परीक्षा कुल 300 अंको की होगी।

प्रश्न: राजस्थान पटवारी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में कौन से विषय सम्मिलित हैं?

उत्तर: पटवारी की लिखित परीक्षा में कुल पाँच विषयों जिनमें क्रमशः सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति एवं भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति व संस्कृति सामान्य हिंदी व इंग्लिश, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति , मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता और संस्कृति, शस्य विज्ञान, उद्यानिकी और पशुपालन सम्मिलित हैं।

प्रश्न: पटवारी 2021 की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर: पटवारी 2021 की परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।