MIDC Recruitment 2023 Apply Online 802 Various Vacancies

MIDC Recruitment 2023 Apply Online 802 Various Vacancies: Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) ने Group A, B और C के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं, जिसमे Executive Engineer (Civil), Associate Creator, Stenographer, Fire Extinguisher, Pump Driver (Class-2) आदि पद शामिल है। जो अभ्यर्थी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा Group A, B और C के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन पत्र 02 सितम्बर 2023 से 25 सितम्बर 2023 तक भर सकते हैं। एमआईडीसी भर्ती 2023 के लिए सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे निचे दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें।

जो अभ्यर्थी MIDC Recruitment 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

MIDC Recruitment 2023 Overview

Conducting AuthorityMaharashtra Industrial Development Corporation (MIDC)
Name Of PostGroup A, B and C Posts
Number Of Vacancies802 Posts
Application ModeOnline
CategorySarkari Naukri
Official Websitewww.midcindia.org
Post Update19 August 2023
Online Application Last Date25 September 2023

MIDC Recruitment 2023: Selection Process

MIDC Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के चार चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online Exam
  • Certificate Verification
  • Medical Exam
  • Document Verification

MIDC Recruitment 2023: Vacancy Details

MIDC Recruitment 2023 के लिए कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। एमआईडीसी भर्ती 2023 के पदों का विवरण के लिए उम्मीदवार इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें जिसका लिंक निचे दिया गया है ।

Post NameVacancies
Deputy Engineer (Architecture)13
Executive Engineer (Civil)3
Deputy Engineer (Electrical / Mechanical)3
Deputy Chief Accounts Officer2
Associate Creator2
Deputy Composer2
Departmental Fire Officer1
Assistant Engineer (Electrical Mechanical)21
Assistant Engineer (Civil)107
Accounting Officer3
Assistant Creator7
Assistant Architect2
Stenographer (Higher Grade)14
Field Administrator8
Junior Engineer (Civil)17
Stenographer (Lower Grade)20
Junior Engineer (Electrical / Mechanical)2
Stenographer7
Assistant3
Clerk Typist66
Senior Accountant6
Pump Driver (Class-2)103
Technical Assistant (Grade-II)32
Electrician (Category-2)18
Jodari (Category-2)34
Assistant Draftsman9
Tracer49
Assistant Fire Officer8
Filtration Inspector2
Surveyor26
Junior Communication Officer2
Electrical Category 2 (Automobile)187
Chauffeur Driver1
Fire Extinguisher22
Total802

MIDC Recruitment 2023: Educational Qualification

MIDC Recruitment 2023 के लिए विभाग द्वारा अलग लग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं, आवेदन करने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से 10th Pass, Diploma, 12th Pass, B.E, B.Tech, MBA, B.Com, B. Arch की डिग्री होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक निचे दिया गया है।

MIDC Bharti 2023: Age Limits

MECL Bharti 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है।

Minimum Age18 Years
Maximum Age38 Years

MIDC Vacancy 2023: Application Fees

MECL Vacancy 2023 के लिए आवेदन भरने की पक्रिया में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क की भुकतान Internet Banking, Debit Card, Credit Card या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क इस प्रकार से हैं-

CategoryFees
General Category₹1000/-
Reserved Category₹900/-

How To Apply for MIDC Recruitment 2023

MIDC Recruitment 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

MIDC Recruitment 2023: Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Apply OnlineLink Active On 02/09/2023
NotificationClick Here
Official WebsiteClick here
Join TelegramClick Here

एमआईडीसी भर्ती 2023 का लास्ट डेट कब तक है ?

उत्तर: एमआईडीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन दिनाँक 25.09.2023 तक स्वीकार किया जाएगा।

एमआईडीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर: सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऊपर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।