IPPB Recruitment 2023 Apply Online 08 Manager Posts – ANY ROJGAR
IPPB Recruitment 2023

IPPB Recruitment 2023 Apply Online 08 Manager Posts

IPPB Recruitment 2023 Apply Online 08 Manager Posts: India Post Payments Bank (IPPB) ने Manager के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं। जो अभ्यर्थी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) द्वारा मैनेजर के कुल 08 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन 02 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक कर सकते हैं। आईपीपीबी भर्ती 2023 के लिए सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे India Post Payments Bank (IPPB) के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें।

जो अभ्यर्थी IPPB Recruitment 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

India Post Payments Bank Recruitment 2023 Overview

Conducting AuthorityIndia Post Payments Bank (IPPB)
Name Of PostManager
Number Of Vacancies08
Application ModeOnline
CategoryGovt Jobs
Official Websitewww.ippbonline.com
Post Date14 March 2023
Online Application Last Date22 March 2023
Govt JobsClick Here

IPPB Recruitment 2023: Selection Process

IPPB Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online Test
  • Group Discussion
  • Interview

IPPB Recruitment 2023Vacancy Details

IPPB Recruitment 2023 के लिए कुल 08 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आईपीपीबी जॉब वेकन्सी के पदों का विवरण इस प्रकार से है-

IPPB Recruitment
IPPB Recruitment 2023

IPPB Recruitment 2023: Educational Qualification

IPPB Recruitment 2023 के लिए India Post Payments Bank (IPPB) ने अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं आवेदन करने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से उपरोक्त पद से संबंधित Graduate, BSc, MSc, BE, B.Tech, ME, M.Tech, CA की योग्यता होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती Job Description देख सकते हैं।

IPPB Recruitment 2023: Age Limits

IPPB Recruitment 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है, जिसके लिए आयु की गणना 01 फरवरी 2023 के अनुसार की जाएगी।

Post NameAge
Manager23-35 Years
Senior Manager26-35 Years
Chief Manager29-45 Years
Assistant General Manager32-45 Years
Deputy General Manager35-55 Years

IPPB Recruitment 2023: Application Fees

IPPB Recruitment 2023 के आवेदन भरने की पक्रिया में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क की भुकतान Internet Banking, Debit Card, Credit Card या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क इस प्रकार से हैं-

CategoryFees
SC/ST/PWD₹150/-
Other Candidates₹750/-

Latest Jobs Todays

TAJ Hotel Jobs in MumbaiClick Here
TSSPDCL Recruitment 2023Click Here
Renault Nissan Jobs 2023Click Here
RBL Bank Job Vacancy 2023Click Here
AU Small Finance Bank Job Vacancy 2023Click Here
SIS Security Jobs in DelhiClick Here
Tata Steel Recruitment 2023Click Here
SBI Recruitment 2023Click Here
Uplers Jobs 2023Click Here
Lakme Academy Job Vacancy 2023Click Here

How To Apply for IPPB Recruitment 2023

IPPB Recruitment 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  • सबसे पहले India Post Payments Bank (IPPB) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, ऑफिसियल वेबसाइट डायरेक्ट लिंक का निचे दिया गया है
  • उसके बाद Careers पेज पर जा कर Recruitment of Vacancies (Including Backlog) in Scale II, III, IV, V & VI on Regular Basis  के तहत Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद यदि आप पहले से रजिस्ट्रेशन किये हैं तो Registration Number और Password भर के लॉगिन करें यदि नहीं किये है तो “New Registration” पर क्लिक करें     
  • अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें
  • अब आप शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर आदि दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें
  • कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें

IPPB Recruitment 2023: Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Online Apply Start Date02 March 2023
Online Apply Last Date22 March 2023
Apply OnlineClick Here
NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

आईपीपीबी भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: आईपीपीबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन दिनाँक 22.03.2023 तक स्वीकार किया जाएगा।

आईपीपीबी भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी India Post Payments Bank (IPPB) के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।