Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Application Form, Last Date, Eligibility

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Application Form, Last Date, Eligibility: Indian Air Force द्वारा स्पेशल भर्ती के तहत फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच में कुल 317 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सामान्य योग्यता एवं अर्हता को पूरा करते हैं व इन पदों के लिए स्वयं को सक्षम मानते हैं वे सभी उम्मीदवार AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनाँक 01.12.2021 से 30.12.2021 के मध्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।सभी इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

जो अभ्यर्थी Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Notification

Conducting AuthorityIndian Air Force 
Number Of Vacancy317
Application ModeOnline
Official Websitehttps://afcat.cdac.in
Application Form Start Date1 दिसंबर 2021
Application Form Last Date30 दिसंबर 2021
AFCAT Exam Date To Be Notified
AFCAT Exam Result To Be Notified

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Selection Process

इंडियन एयरफोर्स AFCAT भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को कई चरणों में विभाजित किया गया जिसके प्रत्येक चरण में सफल होने वाला अभ्यर्थी ही पदों पर भर्ती होने हेतु नियुक्त किया जायेगा। Indian Air Force में घोषित हुए रिक्त पदों में सभी पदों की भर्ती की चयन प्रक्रिया के कई चरण हैं जो निम्न प्रकार से उल्लेखित किये गए हैं-

  1. AFCAT written examination
  2. Officers Intelligence Rating Test & Picture Perception and Discussion test, Psychological test
  3. Group tests / Interview.

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Vacancy Details

EntryBranchPost Name
AFCATFlying-
Ground Duty (Technical)-
Ground Duty (Non-Technical)-
SSC – 77
AE(L) : PC – 19, SSC – 76, AE(M) : PC – 07, SSC – 27
Admin : PC -10, SSC – 41, Edn : PC – 04, SSC -17, Logistics:  PC – 08, SSC -31
NCC
Special
Entry
Flying10%
seats out of AFCAT
vacancies for SSC & 10% seats out of CDSE
vacancies for PC

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Eligibility Criteria

इंडियन एयरफोर्स AFCAT भर्ती 2022 के कुल 317 रिक्त पदों पर भर्ती पाने हेतु सभी उम्मीदवारों को इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा तय किये गए सभी मानदण्डों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा जिनमें शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, आदि, जिसमें अभ्यर्थी की पात्रता होना अति आवश्यक होगा जो निम्न प्रकार से उल्लेखित की गयी है –

AFCAT Bharti 2022 Educational Qualification

  • Flying Branch- उमीदवारों के पास 10+2 स्तर पर बी.ई/बी.टेक कोर्स में भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना चाहिए
  • Ground Duty (Technical):
    • Aeronautical Engineering Electronics: उमीदवारों के पास 10 + 2 इंटरमीडिएट न्यूनतम 60% अंक के साथ भौतिकी और गणित में और न्यूनतम 4 साल स्नातक / इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में एकीकृत पीजी डिग्री होना चाहिए।
    • Aeronautical Engineering Mechanical: उमीदवारों के पास 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में में न्यूनतम 50% अंक और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में न्यूनतम चार साल की ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए।
  • Ground Duty (Non-Technical):
    • Administration and Logistics: उमीदवारों के पास कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना चाहिए।
    • Accounts: उमीदवारों के पास कम से कम 60% अंकों के साथ कॉमर्स (बी.कॉम) में स्नातक डिग्रीहोना चाहिए।
  • NCC Special Entry: एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट और अन्य विवरण फ्लाइंग ब्रांच पात्रता के अनुसार।

विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन द्वारा देख सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया गया है।

AFCAT Bharti 2022 Age Limit (as on 01/01/2023)

Branch Name Minimum Maximum
Flying Entry 20 year 24 year
Ground Duty
(Technical and Non-Technical )
20 year26 year

How To Apply Indian Air Force AFCAT Bharti 2022

इंडियन एयरफोर्स AFCAT भर्ती 2022 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Application Fee

इंडियन एयर फ़ोर्स की ब्रांचों में प्रवेश हेतु कुल 317 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के आखिरी चरण में आवेदन फीस का भुगतान करना होता है। सभी वर्गों से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आवेदन फीस की जानकारी अभ्यर्थी नीचे दिए गए टेबल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं –

Post Name आवेदन फीस
Flying Branch Rs. 250/-
NCC Special Entry /Metrology EntryNot Applicable

Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable Links
Apply OnlineLink Active On 01/12/2021
NotificationClick here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

Frequently Asked Questions (FAQ) For Indian Air Force AFCAT Bharti 2022

प्रश्न : Indian Air Force द्वारा AFCAT, NCC Special Entry, Meterology Entry के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?

उत्तर: Indian Air Force द्वारा AFCAT, NCC Special Entry, Meterology Entry के कुल 317 पदों की घोषणा की हैं।

प्रश्न : AFCAT Entry द्वारा किन किन ब्रांचों में प्रवेश हेतु रिक्त पद घोषित किये गए हैं ?

उत्तर: AFCAT Entry द्वारा Flying Branch, Ground Duty (Technical and NonTechnical) ब्रांचों में पद घोषित किये गए हैं ।

प्रश्न : Indian Air Force में AFCAT, NCC Special Entry, Meterology Entry के द्वारा विभिन्न विभागों में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया के कौन कौन से चरण हैं ?

उत्तर: Indian Air Force में AFCAT, NCC Special Entry, Meteorology Entry के द्वारा विभिन्न विभागों में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया में AFCAT written examination, Officers Intelligence Rating Test & Picture Perception and Discussion test, Psychological test, Group tests / Interview चरण सम्मिलित हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।