IBPS Clerk Bharti 2021 New Notification (Out) Apply Online for 7855 Posts – ANY ROJGAR
IBPS Clerk Bharti 2021

IBPS Clerk Bharti 2021 New Notification (Out) Apply Online for 7855 Posts

IBPS Clerk Bharti 2021 New Notification (Out), आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं, जो अभ्यर्थी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही सुनेहरा मौका है। आईबीपीएस द्वारा कुल 7855 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। IBPS CRP Clerks-XI भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले वे सभी योग्य एवं इच्छुक जो भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म दिनाँक 07.10.2021 से 27.10.2021 तक भरकर जमा कर दें।

आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नही होगा। IBPS Clerk Bharti 2021 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे वेकन्सी डिटेल्स, सिलेक्शन प्रोसेस, शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन कैसे करें, सैलरी के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

IBPS Clerk Bharti 2021 Highlights

Origination NameInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Name Of PostClerk
Number Of Vacancy7855
CategoryBank Jobs
Official Websiteibps.in
Participating Banks11
LocationAcross India
Online Application Starting date07 October 2021
Online Application closing date27 October 2021
Application ModeOnline
Preliminary Exam DateDecember 2021
Mains Exam DateJanuary/February 2022
Result DateNotified Soon

IBPS Clerk Bharti 2021 State Wise Vacancy Details

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए कुल 7855 रिक्त पदों की घोषणा की गयी है। आईबीपीएस विभाग ने क्लर्क पदों की भर्ती के लिए स्टेट वाइज और केटेगरी वाइज अधिसूचना जारी की है। स्टेट वाइज और केटेगरी वाइज पदों की संख्याएँ क्रमशः इस प्रकार से है-

STATE NAMEGENSCSTOBCEWSTOTAL
Andaman & Nicobar040105
Andhra Pradesh 24720233562387
Arunachal Pradesh 07050113
Assam8417225117191
Bihar12948039228300
Chandigarh1803110133
Chhattisgarh6208290309111
Dadra & Nagar Haveli Daman & Diu0303
Delhi( NCR)14724288534318
Goa320117040559
Gujrat161236310444395
Haryana 89082016133
Himachal Pradesh4825062311113
Jammu & Kashmir150402040126
Jharkhand4521261009111
Karnataka22836389458454
Kerala11816014118194
Lakshadweep030205
Madhya Pradesh15263835734389
Maharashtra44180107152102882
Manipur03010206
Meghalaya0502010109
Mizoram030104
Nagaland04080113
Odisha13249493537302
Puducherry1704070230
Punjab1681088145402
Rajasthan 5129084014142
Sikkim120205070228
Tamil Nadu4281330818589843
Telengana20720163753333
Tripura0401020108
Uttar Pradesh431209132631231039
Uttrakhand330603110558
West Bengal1931322411453516
Total3724109159615698757855

IBPS Clerk Recruitment 2021: Selection Process

आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2021 कि कुल 7855 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Prelims Exam
  • Mains Exam

IBPS Clerk Bharti 2021 Educational Qualification

आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर कोर्स की सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना द्वारा देख सकते हैं।

Top 5 Latest Govt jobs

South Central Railway Bharti 2021 Apply OnlineClick Here
RRC Eastern Railway Bharti 2021 Apply OnlineClick Here
East Central Railway Apprentice Bharti 2021Click Here
FSSAI Recruitment 2021Click Here
SBI PO Recruitment 2021Click Here

IBPS Clerk Bharti 2021: Age Limit

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

  • अधिकतम आयु (01.07.2021 के आधार पर):- 28 वर्ष
  • न्यूनतम आयु (01.07.2021 के आधार पर):- 20 वर्ष

इन पदो पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। आयुसीमा के लिए आरक्षित वर्गों की जानकारी हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। जिसकी लिंक इस पेज के अंत में दी गई है।

IBPS Clerk Bharti 2021: How to Apply

आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती पाने हेतु वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमाअनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक द्वारा आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

IBPS Clerk Bharti 2021: Application Fee

आईबीपीएस क्लर्क के आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना पड़ेगा जो अलग-अलग वर्गों के लिए इस प्रकार से निर्धारित की गई है-

वर्गआवेदन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिएRs.175/-
जनरल और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिएRs.850/-

IBPS Clerk Bharti 2021: Important Links

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply OnlineRegistration | Login
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick Here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

IBPS Clerk Bharti 2021– FAQS

प्रश्न: आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है ?

उत्तर: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

प्रश्न: आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर: आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती हेतु आवेदन दिनाँक 07.10.2021 से 27.10.2021 तक स्वीकार किया जाएगा।

प्रश्न: किस राज्य में आईबीपीएस क्लर्क रिक्त पदों की संख्या अधिक है ?

उत्तर: आईबीपीएस क्लर्क रिक्त पदों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 1039 रिक्तियां जारी की गई हैं।

प्रश्न: आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी क्या है ?

उत्तर: आईबीपीएस क्लर्क सैलरी है:- Rs 19,900- Rs 47920/-(Per Month).

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।