DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 Notification for 2253 Posts

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 Notification for 2253 Posts: Department of Medical Health & Family Welfare, UP ने ANM और GNM पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं । जो अभ्यर्थी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ANM और GNM के कुल 2253 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन पत्र 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक भर सकते हैं। डीएमएचएफडब्ल्यू यूपी एएनएम जीएनएम भर्ती 2023 के लिए सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे Department of Medical Health & Family Welfare, UP के Official Website के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें।

जो अभ्यर्थी DMHFW UP ANM GNM Vacancy 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 Online Form

Conducting AuthorityDepartment of Medical Health & Family Welfare, UP
Name Of PostANM and GNM
Number Of Vacancies2253 Posts
Application ModeOnline
CategorySarkari Naukri
Official Websitedgmhup.gov.in
Post Update11 July 2023
Online Application Last Date31 July 2023

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Selection Process

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया के बारे अधिक जानकारी के लिए उमीदवार इस भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें , जिसका लिंक निचे दिया गया है।

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Vacancy Details

डीएमएचएफडब्ल्यू यूपी एएनएम जीएनएम भर्ती 2023 के लिए कुल 2253 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसमे से ANM के 1800 पद और GNM के 453 पद शामिल है।

  • ANM
  • GNM

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Educational Qualification

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश समकक्ष या समकख्य बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की Notification देख सकते हैं।

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Age Limits

DMHFW UP ANM GNM Bharti 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है। आयु गणना 22/12/2023 के आधार पर किया जायेगा।

Minimum AgeMaximum Age
17 Years35 Years

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Application Fees

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 के आवेदन भरने की पक्रिया में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क की भुकतान Internet Banking, Debit Card, Credit Card या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क इस प्रकार से हैं-

CategoryFees
General Category₹200/-
SC/ST/OBC₹100/-

How To Apply for DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निम्न बिंदुओं का अनुसरण करके आवेदन पत्र आसानी से भर सकते हैं-

  • सबसे पहले Department of Medical Health & Family Welfare, UP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, ऑफिसियल वेबसाइट डायरेक्ट लिंक का निचे दिया गया है
  • इसके बाद होम पेज पर ANM / GNM Training-2023 Admission Portal लिंक पर क्लिक करना है
  • अब जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आप शैक्षिक जानकारी, फोटो व सिग्नेचर आदि दिए गए फॉरमेट में अपलोड करें
  • अपनी जानकारियों को दोबारा वेरीफाई करने के पश्चात अपने वर्गानुसार तय फीस का भुगतान करें
  • कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए अपने पास सेव कर लें

DMHFW UP ANM GNM Recruitment 2023: Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Apply OnlineClick Here
NotificationLink 1 | Link 2
Official WebsiteClick here
Join TelegramClick Here

डीएमएचएफडब्ल्यू यूपी एएनएम जीएनएम भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: डीएमएचएफडब्ल्यू यूपी एएनएम जीएनएम भर्ती 2023 के लिए आवेदन दिनाँक 31.07.2023 तक स्वीकार किया जाएगा।

डीएमएचएफडब्ल्यू यूपी एएनएम जीएनएम भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Department of Medical Health & Family Welfare, UP के Official Website के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।