Csir Neeri Recruitment 2022 Apply Online Project Scientist and Project Associate Posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (2k Member) Join Now

Csir Neeri recruitment 2022 Apply Online:- Csir -National Environmental Engineering Research Institute( Neeri) ने Project Scientist, Project Associate और Project Assistant पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं। राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) द्वारा Project Scientist, Project Associate और Project Assistant के कुल 05 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे Csir Neeri के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

जो अभ्यर्थी Csir Neeri recruitment 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।

Csir Neeri recruitment 2022 Apply Online

Conducting AuthorityCsir-Neeri
Name Of PostProject Scientist, Project Associate और Project Assistant
Number Of Vacancies05 Vacancies
Location Nagpur, Maharashtra
Application ModeOnline
Official Websitewww.neeri.res.in
Post Date20 December 2021
Online Application closing date07 January 2022

Csir Neeri Recruitment 2022: Selection Process

Csir Neeri Recruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Online Interview
  • Document verification

Csir Neeri Recruitment 2022Vacancy Details

Csir Neeri द्वारा Project Scientist, Project Associate और Project Assistant पदों पर भर्ती के लिए कुल 05 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सीएसआईआर नीरी वेकन्सी के पदों का विवरण इस प्रकार से है-

  • Project Scientist-I
  • Project Associate-I
  • Senior Project Associate-I
  • Project Assistant

Csir Neeri Recruitment 2022: Educational Qualification

आपको बता देतें है की इन पदों पर भर्ती हेतु अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया गया है, इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से B.Sc, M.Sc ME/ M.Tech, Ph.D की डिग्री होना चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन द्वारा देख सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया गया है।

Csir Neeri Recruitment 2022: Age Limit

Csir Neeri Recruitment 2022 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है –

न्यूनतम आयु35 वर्ष
अधिकतम आयु50 वर्ष

Top 10 Latest Jobs Todays

Accenture Jobs in PuneClick Here
Vijay Sales Job Vacancy in Mumbai Click Here
Maha Metro Recruitment 2021Click Here
Agrostar Pune Job Vacancy 2022Click Here
Citibank Jobs in Mumbai Click Here
HUL Jobs in Mumbai Click Here
TCS Jobs in MumbaiClick Here
D Mart Job Vacancy in MumbaiClick Here
Swiggy Job in Mumbai Click Here
JioMart job Vacancy in Mumbai Click Here
Godrej Jobs in MumbaiClick Here

How to Apply for Csir Neeri Recruitment 2022

Csir Neeri Recruitment 2022 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है-

Important LinksAvailable here
Apply Online Click Here
NotificationClick here
Official WebsiteClick here
RSMSSB Gram Sevak Bharti 2021

राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?

उत्तर:- राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान रेजीडेंसी रोड, कोराडी कॉलोनी, नागपुर, महाराष्ट्र पर स्थित है।

नीरी की स्थापना कब हुई ?

उत्तर:- नीरी की स्थापना सन 1958 हुई थी।

नीरी का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर:- नीरी का फुल फॉर्म इन हिंदी:- राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान है.

नीरी द्वारा जारी किये गए इन पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर:- नीरी द्वारा जारी किया गए इन पदों के लिए आवेदन दिनाँक 07.01.2022 तक स्वीकार किया जाएगा।

नीरी द्वारा जारी किये गए इन विभिन्न पदों की सैलरी क्या है ?

उत्तर:- नीरी द्वारा जारी किये गए इन विभिन्न पदों की सैलरी Rs.20000-56000/-(प्रति महीने) है। 

आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसनऐड्मिट कार्डरिजल्टसीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत । 

आप लोग नियमित हमारे वेबसाईट पर विज़िट करते रहें और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे जरूरत मंद भाई-बंधु भी इसका भरपूर लाभ उठायें । सहयोग की भावना ही भाईचारा को बढ़ावा देती है और इसी से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है ।